BOB ATM Card – एटीएम कार्ड के द्वारा मिलने वाली सुविधा और फायदे को देखते हुए आज के समय मे जिनका किसी भी बैंक मे अकाउंट है उनके पास एटीएम कार्ड देखने को मिल जाता है। एटीएम कार्ड के द्वारा एटीएम मशीन से पैसा निकलवाने व जमा करवाने व पैसा निकलवाने के ही साथ आप ATM Card की मदद से आप ऑनलाइन शॉपिंग और मोबाईल रिचार्ज, टिकट बुक आदि आसानी से कर सकते है। आज के इस लेख मे हम आपको बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाए के बारे मे जानकारी प्रदान करने वाले है। अगर आपका भी बैंक ऑफ बड़ौदा मे सेविंग या करंट अकाउंट है तो हम आपको Bank Of Baroda ATM Card Apply Online कैसे करे की जानकारी स्टेप by स्टेप बताने वाले है। अत: आप पूरी जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढे।

क्या है इस लेख मे :-
Bank Of Baroda New ATM Card Apply कैसे करते है ?
बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम / डेबिट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। अगर आप Online BOB ATM Card Apply करना चाहते है तो आप BOB World मोबाईल एप्लीकेशन के द्वारा अप्लाई कर सकते है। दूसरा तरीका है ऑफलाइन बैंक ब्रांच के द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना है। आगे हम आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों के बारे मे विस्तार से बता रहे है।
- ऑनलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड अप्लाई करना।
- ऑफलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच मे जाकर एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना।
How To Apply BOB ATM Card Online
ऑनलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन मे गूगल प्ले-स्टोर से bob World App को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर लेना है और इसके बाद आपको नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो करना है।
- आपको इस एप मे अपने 4 अंकों के Login Pin या Biometric के द्वारा लॉगिन कर लेना है।

- लॉगिन करने के बाद आपको नीचे Cards का ऑप्शन दिखाई देगा। ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको इस पर क्लिक करना है।

- आपके सामने Debit Card Services से Related ऑप्शन आ जाएगा। आपको अब Debit Card Request के ऊपर क्लिक करना है।

- आपको सबसे ऊपर आपके बैंक अकाउंट नंबर देखने को मिल जाएगा। इसके बाद आपको Card Type पर क्लिक करने के बाद आप जिस टाइप के एटीएम कार्ड को अप्लाइ करना चाहते है उसे सिलेक्ट करे। आप जिस एड्रैस पर एटीएम कार्ड प्राप्त करना चाहते है Card Delivery Address के ऑप्शन मे भरे। Customer Name On Card मे आपको एटीएम कार्ड पर जो नाम लिखवाना चाहते है उसे भरे और PROCEED पर क्लिक करे।

- अब आपको सभी भरी गई जानकारी को एक बार वापिस अच्छी तरह से चेक कर लेना है और Confirm के बटन पर क्लिक करना है।

- अब आपको Enter Transaction PIN के नीचे अपने Transaction PIN को भरने के बाद OKAY पर क्लिक करके एटीएम कार्ड अप्लाई कर देना है।

इस तरह से आप bob World मोबाईल एप के द्वारा ऑनलाइन घर बैठे ही मात्र कुछ ही मिनटों मे बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।
Bank Of Baroda ATM/Debit Card Apply By Bank Branch
अगर आप ऑनलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम/डेबिट कार्ड के लिए आवेदन नहीं करना चाहते है तो आप ऑफलाइन माध्यम यानि बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच मे जाकर ATM Card Apply कर सकते है। बैंक ब्रांच के द्वारा एटीएम कार्ड के लिए कैसे आवेदन किया जाता है की पूरी जानकारी आप नीचे पढ़ सकते है।
- आपको सबसे पहले अपनी बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच मे जाना है जहां पर आपका बैंक अकाउंट है। इसके बाद आपको बैंक कर्मचारी से Bank Of Baroda ATM Card Form प्राप्त कर लेना है।

- एटीएम फॉर्म मे आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे Account Number और Bank Branch Name व Name Of Applicant, Date Of Birth के बाद City, State और Pin Code, Mobile Number व Applicant’s Signature करने के बाद आपको इस तैयार फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज की फोटो-कॉपी लगाने के बाद अपनी बैंक ब्रांच मे जमा करवा देना है। इसके बाद कुछ ही दिनों के बाद आपके एड्रैस पर आपका एटीएम सेंड कर दिया जाएगा।
Bank Of Baroda ATM Card Tracking Status Online Check
बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड स्टेटस चेक आप इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाईट indiapost.gov.in को ओपन करने के बाद आपको मोबाईल नंबर पर प्राप्त Speed Post नंबर प्राप्त होगा। आप नीचे स्क्रीनशॉट नंबर देख सकते है।

आपको Consignment Number के ऑप्शन मे स्पीड पोस्ट नंबर को भरने के बाद पास ही दिख रहे Image Captcha Code को भरने के बाद Search के बटन पर क्लिक करे।

जैसे ही आप स्पीड पोस्ट नंबर को भरने के बाद Track Now के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एटीएम कार्ड स्टेटस आ जाएगा।
Bank Of Baroda ATM Card Apply Online से सम्बन्धित पूछे गए सवाल (FAQ)
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर केयर नंबर के द्वारा एटीएम कार्ड से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप Bank Of Baroda Customer Care Number 1800 102 44 55 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।
बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड फॉर्म आप बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर या आप यहाँ पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड अप्लाई करने के 7 से 10 दिन मे बनकर आपके एड्रैस पर आ जाता है।
अगर आपके Bank Of Baroda ATM Card Apply Online से सम्बन्धित अभी भी कोई भी सवाल है तो आप हमारे को नीचे कमेन्ट करके पुछ सकते है। आप हमारी इस जानकारी को को अपने मित्रों के साथ सोशल-मीडिया के द्वारा शेयर करके इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करने मे मदद कर सकते है।
Mai customer care pe baat karke aply kya tha 2 months ho gaya abhi tak aya nahi bole the ki acount se 235 rupya katega. Lekin abhi aya nahi
एक बार आप अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर बैंक कर्मी से संपर्क करे।
Hum Bob world se apply kiye pr nhi hua