प्लॉट खरीदने के लिए लोन कैसे ले | Plot Loan In Hindi

Plot Loan – आज के समय मे हर व्यक्ति का सपना होता है की उसका खुद का एक मकान हो। क्योंकि आप सभी को मालूम है किराये के मकान मे रहने के लिए आपको हर महीने किराया देना होता है। मकान किराया पर लेने के लिए रेंट एग्रीमेंट करवाना इसके साथ ही आप कुछ साल बाद ही मकान खाली करना जैसी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन आज के इस महंगाई के जमाने मे एक प्लॉट लेकर खुद का घर बनाना इतना आसान काम नहीं है। ऐसे मे हमारे मन मे यह सवाल जरूर आता है क्यों न हम लोन लेकर अपना घर बना ले। और हर महीने लोन का किस्तों मे भुगतान कर दे। अगर आप भी प्लाट खरीदने के लिए लोन लेने की सोच रहे है तो आज के इस लेख मे हम आपको Plot Kharidne Ke Liye Loan Kaise Le के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है।

Plot Kharidne Ke Liye Loan Kaise Le

क्या है इस लेख मे :-

मकान बनाने के लिए प्लॉट खरीदने के लोन 2024

अपने खुद के घर के सपने को साकार करने के लिए सबसे पहले आपको एक प्लॉट की आवश्यकता होती है जिसमे आप अपने घर का निर्माण कर सके। आज के समय मे बैंक के साथ ही बहुत सारी बैंकिंग वित्तीय कंपनियाँ मार्केट मे मौजूद है जिनसे संपर्क करके आप आसानी से प्लॉट खरीदने के लिए प्लॉट लोन लेकर अपना घर बना सकते है। आगे हम प्लॉट पर लोन लेने के बारे मे जानकारी जैसे प्लॉट लोन लेने के लिए पात्रता, दस्तावेज आदि के बारे मे बात करेंगे।

स्टेट बैंक प्लाट लोन – SBI Realty Home Laon कैसे ले ?

सभी बैंक की लोन देने की पात्रता व शर्ते अलग -अलग होती है। अगर आप एसबीआई बैंक से प्लॉट लेने के लिए लोन लेना चाहते है तो SBI Realty Home Laon ले सकते है। स्टेट बैंक से लोन लेने के बाद आप आवासीय प्लॉट खरीद सकते है। लोन स्वीकृत होने के 5 वर्ष के अंदर आपको प्लॉट मे मकान का निर्माण करना पड़ता है। इस स्किन के तहत आप अधिकतम 15 करोड़ रुपये की राशि का लोन ले सकते है। और मिलने वाली ऋण की राशि का आप 10 वर्ष मे आसानी से भुगतान कर सकते है।

SBI Realty Home Laon लेने के लिए पात्रता

  • एसबीआई रियल्टी होम लोन लेने के लिए आवेदक का भारतीय होना जरूरी है।
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष
  • ऋण अवधि 10 वर्ष तक

SBI Realty Home Laon Interest Rate And Documents

स्टेट बैंक से रियल्टी होम लोन Interest Rate और Fess और Required Documents की जानकारी जैसे एसबीआई रियल्टी होम लोन लेने के लिए आपको कौन – कौनसे डॉक्युमेंट्स की जरूरत होने वाली है। आप यहाँ homeloans.sbi पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

आईसीआईसीआई बैंक से प्लॉट खरीदने के लिए लोन कैसे ले

अपना खुद का घर बनाने के लिए आप स्टेट बैंक की तरह ही ICICI Bank से भी प्लाट खरीदने के लिए ICICI Land Laon ले सकते है। अगर आपकी आयु 25 वर्ष से 65 वर्ष के बीच है और आप Salaried & Self Employed है तो आप आईसीआईसीआई बैंक से Land Loan 8 लाख रुपये से 3 करोड़ रुपये तक ले सकते है। और 20 वर्ष मे लोन की राशि का भुगतान कर सकते है। ICICI Land Laon की अधिक जानकारी के लिए यहाँ icicibank.com पर क्लिक करे।

HDFC Plot Loan प्लॉट खरीदने के लिए कैसे ले ?

अगर आप एक भारतीय है और आप वेतनभोगी / स्व-व्यवसायी है। आपकी आयु 21 से 65 वर्ष है तो आप आसानी से एचडीएफसी बैंक से HDFC Plot Laon ले सकते है। एचडीएफसी बैंक से प्लॉट लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज और HDFC Plot Laon interest Rate की पूरी जानकारी आप यहाँ पर क्लिक hindi.hdfc.com करके भी प्राप्त कर सकते है।

बैंक के नाम जिनसे आप प्लॉट खरीदने के लिए लोन ले सकते है ?

हम आपको कुछ बैंक और बैंकिंग वित्तीय कंपनियो के नाम बता रहे है। नीचे बताए गए बैंक और वित्तीय कंपनियो के अलावा मार्केट मे प्लॉट खरीदने के लिए लोन देने वाले बैंक और वित्तीय कंपनियो से संपर्क आकर उनकी शर्ते और ब्याजदर का पता करके प्लॉट लेने के लिए लोन ले सकते है।

  • Axis Bank Loan
  • HDFC Loan
  • Kotak Loan
  • Central Bank Loan
  • IDBI Bank Loan
  • UCO Bank Loan
  • Bank Of India Loan
  • ICICI Bank Loan
  • Bank Of Baroda Loan
  • Bajaj Finserv Loan
  • Union Bank Loan
  • Federal Bank Loan
  • Dena Bank Loan

प्लाट खरीदने के लिए लोन लेते समय ध्यान देने योग्य मुख्य बाते

जब भी आप किसी बैंक या बैंकिंग वित्तीय कंपनियो से प्लॉट लोन ले रहे है। उस समय आपको कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए।

  • Plot Kharidne Ke Liye Loan लेने से पहले आपको सभी बैंक या लोन देने वाली कंपनीयो की ब्याजदर का जरूर पता करना चाहिए। जिस भी बैंक या बैंकिंग वित्तीय कंपनी की ब्याजदर कम हो उससे प्लॉट लोन ले।
  • अगर मार्केट मे प्लॉट लोन पर कोई ऑफर या सब्सिडी मिल रही है तो इसके बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त करे।
  • कभी भी लोन लेते समय जल्दबाजी नहीं करे। लोन की सभी शर्ते व लोन प्रोसेसिंग फीस व अन्य शुल्क जरूर पता करे।
  • कभी भी लोन लेते समय प्रॉपर्टी के ऑरिजिनल दस्तावेज बैंक या गैर बैंकिंग संस्था को न दे।

Plot Loan लेने के लिए Required Documents

किसी भी बैंक या गैर बैंकिंग संस्था से प्लॉट खरीदने के लिए लोन के लिए आपके पास कुछ दस्तावेज का होना जरूरी है जो इस प्रकार है।

  • पहचान व निवास प्रमाण ( KYC ) डॉक्युमेंट्स पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  • आय प्रमाण प्रूफ – पिछले 6 महीने के सैलेरी स्लिप, पिछले 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, आयकर रिटर्न।
  • आयु प्रमाण के लिए बर्थ सर्टिफिकेट या10वी की मार्कशीट आदि।
  • प्रॉपर्टी से सम्बन्धित दस्तावेज आदि की प्लॉट पर लोन लेने के लिए आवश्यकता पड़ती है।

प्लाट खरीदने के लिए लिया गया लोन वापिस कैसे चुकाए ?

हम जब भी प्लॉट या मकान खरीदने के लिए लोन लेते है तो हमारे दिमाग मे यह सवाल जरूर आता है आखिर प्लॉट खरीदने के लिए लिया गया लोन वापिस कैसे चुकाना होगा। जब भी हम किसी भी तरह का लोन लेते है तो हमारे को वापिस किस्तों के द्वारा भुगतान करना होता है। लोन की किस्त की आपकी आय और लोन की ली गई राशि पर निर्भर करती है। आप जब भी किसी बैंक या गैर बैंकिंग कंपनी से लोन लेते है तो बैंक कर्मी के द्वारा आपको पूरी जानकारी प्रदान कर दी जाती है। जैसे लोन की मिलने वाली राशि। ब्याजदर और कितने समय मे आपको लोन की राशि को वापिस करना होगा।

Plot Kharidne Ke Liye Loan Online Kaise Apply Kare

प्लॉट खरीदने के लिए लोन आप घर बैठे ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। आप जिस भी बैंक या बैंकिंग वित्तीय कंपनी से प्लॉट खरीदने के लिए लोन लेना चाहते है। उसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर आपसे पूछी गई सभी जानकारी को भरने के बाद Loan के लिए Online Apply कर सकते है। इसके बाद आपको बैंककर्मी या बैंकिंग वित्तीय कंपनी आपके सभी दस्तावेज का सत्यापन करने के बाद आपको लोन जारी कर दिया जाएगा।

प्लॉट खरीदने के लिए Plot Loan Offline Apply कैसे करे

अगर आप ऑनलाइन प्लॉट खरीदने के लिए लोन अप्लाई नहीं करना चाहते है तो आप जिस भी बैंक / बैंकिंग वित्तीय कंपनी से लोन लेना चाह रहे है। उसकी ब्रांच या ऑफिस मे जाकर कर्मचारी से लोन लेने के बारे मे बातचीत करनी है। प्लॉट लोन के बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद आप लोन आवेदन फोरम भरकर लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

Plot Kharidne Ke Liye Loan Kaise Le से सम्बन्धित पूछे गए सवाल (FAQ)

प्लॉट खरीदने के लिए प्लॉट पर लोन कैसे लेते है ?

नया मकान / घर बनाने के लिए प्लॉट लोन आप बैंक या बैंकिंग वित्तीय कंपनी से आसानी से ले सकते है। आप जिस भी बैंक से प्लॉट लोन ले रहे है उनकी शर्ते व ब्याजदर का पता करने के बाद प्लॉट लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है।

प्लॉट लोन लेने के बाद कितने साल के बाद प्लॉट पर मकान का निर्माण करना आवश्यक है ?

प्लॉट पर लोन लेने के बाद 2 से 5 साल के अंदर खाली प्लॉट मे आपको मकान का निर्माण करना आवश्यक है।

प्लाट लोन पर ब्याजदर कितनी लगती है ?

प्लाट लोन पर लगने वाली ब्याज की दर बैंक व गैर बैंकिंग कंपनी के अनुसार अलग-अलग होती है। आप प्लाट पर लोन लेते समय ताजा ब्याजदर पता कर सकते है।

प्लाट खरीदने के लिए लोन कितने साल का मिलता है ?

प्लाट खरीदने के लिए लोन 10 साल या इससे अधिक समय का मिल जाता है। आप अपने बैंक से लोन अवधि के बारे मे पता कर सकते है।

अगर दोस्तों आपको हमारी Plot Kharidne Ke Liye Loan Kaise Le की जानकारी पसंद आई हो तो आप इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया की मदद से जरूर शेयर करे। प्लॉट लोन लेने को लेकर आपके किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट करके पुछ सकते है।

Share Now

Leave a Comment