पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई करने के बाद एटीएम कार्ड स्टेटस आप ऑनलाइन पता कर सकते हैं। अगर आपको भी पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करने के 7 से 15 दिन हो गए है और आपको एटीएम कार्ड अभी तक नहीं मिला है तो आप कंसाइनमेंट नंबर के द्वारा PNB ATM Card Tracking कर सकते है। अभी आपका एटीएम कार्ड कहाँ पर चल रहा है और एटीएम कार्ड आपको कब तक प्राप्त हो जाएगा।
क्या है इस लेख मे :-
How to Know PNB ATM Card Tracking Status Online
पीएनबी एटीएम कार्ड ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन बैंक ब्रांच मे जाकर अप्लाई करने के बाद जैसे ही आपका एटीएम कार्ड बनकर रवाना (Dispatched) कर दिया जाता है तो आपके पीएनबी बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक एसएमएस सेंड कर दिया जाता हैं। इस एसएमएस मे आपको एटीएम कार्ड dispatched होने की Date और एक Speed Post Tracking नंबर देखने को मिल जाएगा। आप नीचे बताए तरीके के अनुसार स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग नंबर से अपने पीएनबी एटीएम कार्ड को ट्रैकिंग कर सकते हैं।
PNB Debit Card Tracking Speed Post 2024
जब आप नया PNB ATM Card Apply करते है तो आपका एटीएम कार्ड बनकर Dispatched यानि रवाना कर दिया जाता है तो आपके पंजाब नेशनल बैंक के खाता मे रजिस्टर फोन नंबर पर इस तरह का Greetings from PNB!! Your Debit Card has been dispatched by speed Post No एक मैसेज सेंड किया जाता है।
इस मैसेज (SMS) मे आपको एक स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग आईडी देखने को मिल जाती हैं। आप नीचे बताए अनुसार इंडिया पोस्ट की ऑफिसियल साइट पर जाने के बाद अपने एटीएम कार्ड को ट्रैकिंग कर सकते हैं।
Speed Post Consignment Number से PNB Debit Card Status Check कैसे करें ?
- पीएनबी डेबिट कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इंडिया पोस्ट की ऑफिसियल साइट www.indiapost.gov.in को ओपन कर लेना हैं।
- इसके बाद आपको Track Consignment मे Consignment व Ref No मे आपको Consignment को सलेक्ट करना है।
- अब आपको Enter Consignment Number मे एसएमएस मे प्राप्त speed Post Number को टाइप करना है।
- नीचे दिख रहे Captcha Code को टाइप करे और Search के बटन पर क्लिक कर दें।
- जैसे ही आप सभी डिटेल्स को भरने के बाद Search के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने पीएनबी डेबिट / एटीएम कार्ड का स्टेटस आ जाएगा।
- आपका एटीएम कार्ड किस दिनाँक को Dispatched किया गया था। कब तक आपको एटीएम कार्ड Delivered यानि प्राप्त हो जाएगा।
आपका सामने आपके एटीएम कार्ड का पूरा स्टेटस इस तरह से आ जाएगा। यह एक आसान और ऑनलाइन तरीका है जिसके द्वारा हम अपने डेबिट कार्ड को ट्रैकिंग कर सकते हैं।
PNB ATM Card Tracking करने को लेकर पूछे गए सवाल (FAQ)
PNB Debit Card Tracking By Account Number ?
पीएनबी डेबिट कार्ड अप्लाई करने के बाद अपने एटीएम कार्ड को आप अकाउंट नंबर से भी ट्रैक नहीं कर सकते हैं। आप स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग नंबर से इंडिया पोस्ट की आधिकारिक साइट पर जानए के बाद अपने एटीएम कार्ड को ट्रैकिंग कर पाएंगे।
PNB ATM Card Consignment Number कैसे प्राप्त करें ?
पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड Consignment Number या स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग नंबर एटीएम कार्ड अप्लाई करने के बाद जैसे ही एटीएम कार्ड Dispatched हो जाता है। आपके बैंक खाता मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर स्पीड पोस्ट नंबर भेज दिया जाता हैं।
आपके दोस्तों अभी तक भी PNB ATM Card Tracking कैसे करते है को लेकर कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते हैं। मोबाईल से एटीएम कैसे चेक करे को लेकर पूछे गए सवाल का हम जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेंगे।