पीपीओ नंबर कैसे पता करें | PPO Number Kaise Nikale

आप भी अपना PPO Number मालूम करना चाहते है तो आप ऑनलाइन घर बैठे ही फोन से EPFO के पोर्टल के द्वारा 2 तरीकों से आसानी से अपना पीपीओ नंबर कैसे पता कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको PPO Number Kaise Nikale के बारे मे बताने वाले हैं।

PPO Number Kaise Nikale

What is PPO Number – पीपीओ नंबर क्या होता हैं ?

PPO की फूल फॉर्म Pension Payment Order नंबर होती हैं। यह एक 12 डिजिट का नंबर होता हैं। जो आपकी पेंशन प्राप्त करने मे मदद करता है जब आप रिटायरमेंट हो जाते हैं। पेंशन के लिए आवेदन करते समय और अपना वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करने के समय पीपीओ नंबर की जरूरत पड़ती हैं।

PPO Number Kaise Pata Kare Online 2024

अपने पीपीओ नंबर ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको अपने फोन मे सबसे पहले ईपीएफओ पोर्टल की ऑफिसियल साइट www.epfindia.gov.in को ओपन कर लेना हैं।

  • इसके बाद आपको Online Services के सेक्शन मे Pensioners Portal के ऊपर क्लिक करना है।
PPO NUMBER KAISE PATA KARE
  • अब आपको अपने पीपीओ नंबर मालूम करने के लिए Knows your PPO No. के ऊपर क्लिक करना होगा।
how to check ppo number online
  • आपके सामने अब पीपीओ नंबर पता करने के 2 ऑप्शन आ जाएंगे। पहला Bank Acc. No. Search और दूसरा Mem. ID Search से।
  • आप दोनों मे से किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं। में यहाँ पर एक नंबर वाला ऑप्शन बैंक अकाउंट नंबर से पीपीओ नंबर सर्च करने का सिलेक्ट करता हूँ।
ppo number kaise dekhe
  • आप बैंक अकाउंट नंबर को टाइप करने के बाद जैसे ही Submit के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • आपके सामने PPO Number और Member ID के साथ ही Pensioner’s Name व Pension का Type आ जाएगी।
bank account number se ppo number kaise pata kare

इस तरह से आप ऑनलाइन खुद से अपना पीपीओ नंबर भूल जाने पर आसानी से PPO No. को पता कर पाएंगे।

PPO Number Kaise Nikale से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

नाम से पीपीओ नंबर कैसे पता करें ?

आप अपने पीपीओ नंबर भूल जाने पर EPFO के पोर्टल पर जाने के बाद अपने बैंक अकाउंट नंबर और मेम्बर आईडी की मदद से जान सकते हैं।

PPO Number कितने अंक का होता हैं ?

पीपीओ नंबर (पेंशन पेमेंट ऑर्डर) नंबर 12 अंक का यूनिक नंबर होता हैं।

पीपीओ नंबर भूल जाने पर कैसे पता करें ?

पीपीओ नंबर भूल जाने पर आप www.epfindia.gov.in ऑफिसियल साइट पर जाने के बाद Pensioners Portal पर जाने के बाद Knows your PPO No. पर क्लिक करने के बाद Bank Account Number और Member ID से मालूम कर सकते हैं।

आपके दोस्तों अभी तक PPO Number Kaise Nikale को लेकर कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट मे कमेन्ट करके पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों का जल्द ही वापिस जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Share Now

Leave a Comment