Renew Driving License Online – अगर आपका भी ड्राइविंग लाइसेंस एक्स्पायर हो गया है और आप बिना आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगाए बिना ही ऑनलाइन अपने ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू कराना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Driving Licence Renewal Online के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है। ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू के लिए कौन-कौनसे डॉक्युमेंट्स लगेंगे, ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने का कितना पैसा लगता है की पूरी जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढे।

Driving Licence Renewal In Hindi
आपके पास ही टू व्हीलर या फॉर व्हीलर वाहन है तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस जरूर होगा। ड्राइविंग लाइसेंस की वैलिडीटी ड्राइविंग लाइसेंस के टाइप के अनुसार अलग-अलग होती है लेकिन अगर आप नॉन ट्रांसपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लेते है तो इसकी वैधता 20 साल तक होती है। ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की तिथि और वैधता आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस पर भी चेक कर सकते है। ड्राइविंग लाइसेंस के एक्सपायर होने के बाद आपको इसे वापिस रिन्यू कराना होता है। आगे हम आपको DL Renewal Online की प्रोसेस स्टेप by स्टेप बता रहे है।
Driving Licence Renewal Documents – ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए दस्तावेज
ड्राइविंग लाइसेंस के एक्सपायर होने के बाद वापिस रिन्यू कराने के लिए निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होती है –
- आवेदन के लिए Form No – 9
- 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
- Original एक्सपायर्ड ड्राइविंग लाइसेंस
- आयु और निवास प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित फोटो-कॉपी
- Form No-1 ( जिसमे शारीरिक फिटनेस की स्व-घोषणा पत्र होगी )
- Form No-1A चिकित्सा प्रमाण-पत्र ( 40 वर्ष से अधिक आयु के आवेदकों के लिए अनिवार्य )
How To Renew Driving License Online
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन रिन्यू करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ मे परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाईट parivahan.gov.in को ओपन करना होगा।
इसके बाद आपको Online Services के Section मे आपको Driving License Related Services के ऊपर क्लिक करे।

अब आपको Select State Name के ऊपर क्लिक करने के बाद State Name List मे से अपने State को सिलेक्ट कर लेना है।

अपने राज्य को सिलेक्ट करने के बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल करने के लिए Apply For DL Renewal के ऊपर क्लिक करे।

अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। इसमे आपको डॉक्युमेंट्स जमा करने से सम्बन्धित जानकारी दी जाएगी। आपको सभी जानकारी को पढ़ने के बाद Continue के बटन पर क्लिक के बटन करे।
अपने Driving License Number और Date Of Birth को भरने के बाद Get DL Details के ऊपर क्लिक करना है।

आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और डेट ऑफ बर्थ को भरने के बाद Get DL Details के ऊपर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके ड्राइविंग लाइसेंस की डिटेल्स जैसे Name, Father’s Name, Present Address, RTO Office आदि की जानकारी आ जाएगी। आपको अपने RTO को सिलेक्ट करने के बाद Proceed के ऊपर क्लिक करना है।

इसके बाद Mobile Number Updation के सेक्शन मे अपने मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी, एड्रैस आदि को भरने के बाद Confirm करे।
Select The Required DL Services मे आपको RENEWAL OF DL को सिलेक्ट करने के बाद Proceed पर क्लिक करना है।

अगले पेज पर आपके सामने ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी और Services मे Renewal Of DL लिखा हुआ आ जाएगा। आपको Declaration को भरने के बाद पास ही दिख रहे Captcha Code को भरना है और Submit पर क्लिक करना है।
आपके सामने अब Application Reference Slip आ जाएगी। आपको Print Acknowledgement पर क्लिक करने के बाद इसे प्रिन्ट कर लेना है और Next के बटन पर क्लिक करना होगा।
यहाँ पर आपको ध्यान रखना है अगर आपकी आयु 40 साल से अधिक है तो आपको Form1-A (Medical Form) भरना पड़ेगा। अगर आपकी आयु 40 साल से कम है तो आपको मेडिकल फॉर्म नहीं भरना है।
Documents Upload करने के लिए आपको Upload Documents को सिलेक्ट करने के बाद Proceed करने के बाद Submit और OK पर क्लिक करना है।
आपको Documents पर क्लिक करने के बाद Address Proof, Medical Certificate-Form1A, Driving License आदि को एक-एक करके सभी डॉक्युमेंट्स को अपलोड करने के बाद Next करे।

डॉक्युमेंट्स को अपलोड करने के बाद Upload Photo पर क्लिक करने के बाद अपनी फोटो को अपलोड करे। इसके बाद Upload Signature पर क्लिक करने के बाद अपने Signature को अपलोड करे, और Save Photo & Signature Image Files पर क्लिक करे।
अब डॉक्युमेंट्स और Photo & Signature को प्रोसेस Completed हो गई है। आपको Proceed के बटन पर क्लिक करने के बाद 400 रुपये का ऑनलाइन Payment कर देना है।
पेमेंट करने के बाद Receipt का प्रिन्ट निकालने के लिए केप्चा कोड को भरने के बाद Print Receipt पर क्लिक करने के बाद Payment Receipt का प्रिन्ट निकाल लेना है। अब आपको हम आपको DL Renewal Appointment Book कैसे करे की जानकारी आगे बता रहे है।
Driving Licence Appointment/Slot Booking Kaise Kare
ड्राइविंग लाइसेंस अपॉइन्ट्मेंट/स्लॉट बुकिंग करने के लिए आपको सबसे पहले Appointment के ऊपर क्लिक करने के बाद Slot Booking DL Services के ऊपर क्लिक करना है।

आपको sarathiservice को सिलेक्ट करने के बाद Application Number और Applicant Date Of Birth पास ही दिख रहे Verification Code को भरने के बाद Submit पर क्लिक करे।
अब आपके सामने Calendar आ जाएगा। आपकी जिस दिनाँक का Appointment बुक करना है उस दिनाँक को सिलेक्ट करने के बाद BOOKSLOT पर क्लिक करे। आपके सामने अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा। आपके मोबाईल नंबर पर एक Security Code आएगा। आपको कोड को भरने के बाद CONFIRM TO SLOTBOOK पर क्लिक करना है। आपके सामने अब Appointment Receipt आ जाएगी आप इसे Save To PDF पर क्लिक करके Save कर सकते है या Print के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद प्रिन्ट निकाल सकते है।
स्लॉट बुक करने के बाद आपको कौन-कौनसे डॉक्युमेंट्स को RTO Office मे लेकर जाना है। उन सभी डॉक्युमेंट्स के की जानकारी इस प्रकार है –
- Acknowledgement Receipt
- Pre-Filled Application Form
- All Uploaded Documents
- Fee Payment Receipt
- Appointment Receipt
इन सभी डॉक्युमेंट्स की फोटो कॉपी और ऑरिजिनल डॉक्युमेंट्स को आपको अपॉइन्ट्मेंट डेट को आरटीओ ऑफिस मे साथ लेकर जाना है।
इस तरह से आप ऊपर बताए सभी स्टेप को फॉलो करते हुए ऑनलाइन अपॉइन्ट्मेंट बुक करवाने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू करवा सकते है।
Driving Licence Renewal Online से सम्बन्धित पूछे जाने-वाले सवाल ( FAQ )
जी हाँ ड्राइविंग लाइसेंस को हम ऑनलाइन रिन्यू करवा सकते है। ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन रिन्यू कैसे करे की जानकारी आपको इस आर्टिकल मे स्टेप by स्टेप बताई गई है।
ड्राइविंग लाइसेंस की वैलिडीटी खत्म होने की तारीख के 30 दिनों के भीतर ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू करवा लेना चाहिए।
ड्राइविंग लाइसेस के एक्सपायर होने के बाद वापिस रिन्यूअल कराने का लगभग 400 रुपये की फीस लगती है।
अगर आपको हमारी Driving Licence Renewal Online की जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को आप सोशल मीडिया की मदद से अपने मित्रों को शेयर करने मे हमारी मदद जरूर करे। आपके अभी भी ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल कैसे करे को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी।