बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड पिन कैसे बनाएं | Bank Of Baroda ATM Pin Generate

ATM PIN Generation BOB – बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड ऑनलाइन या फिर बैंक ब्रांच के द्वारा अप्लाई करने के बाद आपको एटीएम कार्ड प्राप्त हो गया है। आप इस प्राप्त बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड को एटीएम से पैसा निकलवाने या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए काम मे लेना चाहते है तो सबसे पहले आपको BOB ATM PIN बनाना होगा। इसके बाद आप एटीएम कार्ड के द्वारा होने वाले सभी काम कर सकते है। अगर आपको भी बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड चालू करना नहीं आता है तो आज हम आपको Bank Of Baroda ATM Pin Generate करना सिखाने वाले हैं।

Bank Of Baroda ATM Pin Generate

आप अपने न्यू एटीएम कार्ड के पिन ऑनलाइन घर बैठे ही ऑनलाइन और बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम मशीन के द्वारा एटीएम पिन बना सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कैसे चालू करें ?

बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड चालू करने का सबसे आसान तरीका है। एटीएम मशीन के द्वारा एटीएम पिन बनाकर एटीएम कार्ड को चालू करना। आगे हम आपको bob ATM Card Pin Generation करने के 3 तरीके बताने जा रहे है।

  • ATM Machine से एटीएम पिन बनाना
  • Net Banking के द्वारा ATM PIN बनाए
  • Mobile Banking के द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड के पिन बनाएं।

आप ऊपर बताए 3 तरीकों मे से किसी भी एक तरीके से नए बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड के पिन बना सकते हैं।

Bank Of Baroda ATM Card PIN Kaise Banaye

अगर आप एटीएम मशीन के द्वारा अपने नए एटीएम कार्ड के पिन बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम मशीन पर जाना होगा। इसके बाद आपको नीचे बताए स्टेप को फॉलो करना है –

  • एटीएम मशीन पर जाने के बाद आपको सबसे पहले अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन मे लगा देना है।
  • जैसे ही आप एटीएम मशीन मे एटीएम कार्ड लगा देंगे। आपके सामने एटीएम स्क्रीन पर गुजराती, हिन्दी, English तीन भाषा (Language) आ जाएगी।
  • आपको यहाँ पर भाषा को सिलेक्ट करने के लिए भाषा के सामने वाले बटन पर क्लिक करना हैं।
Bank Of Baroda ATM Card PIN Kaise Banaye
  • भाषा को जैसे ही आप सिलेक्ट करेंगे। आपके सामने PLEASE SELECT YOUR OPTION के नीचे ही Manage Debit Card, Enter ATM PIN, Set/generate ATM PIN का ऑप्शन आ जाएगा।
  • आपको अपने एटीएम कार्ड के पिन बनाने के लिए Set/generate ATM PIN के सामने वाले बटन वाले बटन पर क्लिक करना हैं।
ATM PIN Generation BOB
  • अब आपके सामने ENTER YOUR 14 DIGIT ACCOUNT NUMBER आ जाएगा। आपको अब यहाँ पर अपने 14 अंकों के बैंक अकाउंट नंबर को टाइप करने के बाद CORRCET के बटन पर क्लिक करें।
bob debit card pin
  • अपने अकाउंट नंबर टाइप करने के बाद आप जैसे ही CORRECT के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • आपके सामने एटीएम स्क्रीन पर RE-ENTER YOUR 14 DIGIT ACCOUNT NUMBER लिखा हुआ आ जाएगा। आपको बैंक अकाउंट नंबर को एक बार फिर से टाइप करना है और CORRECT के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Please Wait Your transaction is being processed लिखा हुआ आ जाएगा। आपको कुछ सेकेण्ड इंतजार करना हैं।
  • इसके बाद आपके सामने अब एटीएम स्क्रीन पर Please Enter Registered Mobile Number लिखा हुआ आ जाएगा।
  • आपको अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड 10 अंकों के मोबाईल नंबर को टाइप करना है और Press if Correct के सामने वाले बटन को दबाएं।
bob ATM Card Pin Generation
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ONE TIME PASSWORD (OTP) आएगा। आपको प्राप्त ओटीपी को टाइप करने के बाद Press if Correct के बटन पर क्लिक करना होगा।
bank of baroda debit card pin generate online
  • ओटीपी टाइप करने के बाद Please Wait Your transaction is being processed आ जाएगा। अब आपको 1 से 2 सेकेण्ड इंतजार करना है।
  • अब आपके सामने अब Please enter your new PIN लिखा हुआ आ जाएगा। आपको अब अपनी मर्जी से 4 अंकों के कोई पिन टाइप करना हैं।
bank of baroda ke new atm pin kaise banaye
  • जैसे ही आप 4 डिजिट एटीएम पिन को टाइप करेंगे। आपके सामने Please re-enter your new PIN लिखा हुआ आएगा। आपको एक बार उसी 4 अंकों के पिन को टाइप करना हैं।
bob debit card pin generation
  • अब आपको कुछ सेकेण्ड का इंतजार करना हैं। और इसके बाद आपके सामने एटीएम की स्क्रीन पर PIN changed successfully लिखा हुआ आ जाएगा। और आपके एटीएम कार्ड के पिन बन जाएंगे।

Internet Banking की मदद से BOB ATM PIN Generation कैसे करें ?

आप एटीएम मशीन के द्वारा एटीएम पिन नहीं बनाना चाहते है तो आप नेट बैंकिंग के द्वारा नए एटीएम कार्ड के पिन बना सकते हैं। Internet Banking से बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन बनाने के लिए नीचे बताए प्रोसेस को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिसियल साइट www.bankofbaroda.in को ओपन कर लेना हैं।
  • इसके बाद आपको Internet Banking के ऊपर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने Retails User Login और Corporate User Login दो ऑप्शन आ जाएगा। आपको रीटेल यूजर लॉगिन के ऊपर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने अब आपकी User ID टाइप करने का ऑप्शन आ जाएगा। आपकी अपनी यूजर आईडी टाइप करने के बाद Language को सिलेक्ट करना है और LOGIN पर क्लिक करना हैं।
  • लॉगिन करने के बाद एटीएम पिन बनाने के लिए आपको Services के ऊपर क्लिक करने के बाद Set/Reset Debit Card PIN पर क्लिक करना हैं।
BOB ATM PIN Generation By Netbanking
  • अब अगले पेज पर आपके सामने आपकी Customer ID आ जाएगी। आप अपनी कस्टमर आईडी को सिलेक्ट करने के बाद Continue पर क्लिक करें।
  • अपने Debit Card Number को सिलेक्ट करने के बाद अपनी Date Of Birth और ATM Card की Expiry Date को टाइप करना है और Continue पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने एटीएम कार्ड के PIN बनाने का ऑप्शन आ जाएगा। आप अपने एटीएम कार्ड के जो 4 अंकों के पिन बनाना चाहते है उसे टाइप करे और Retype PIN मे उसी 4 अंकों के पिन को टाइप करे और Submit के बटन पर क्लिक करे।
  • जैसे ही आप पिन टाइप करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने PIN Number for the debit card has been changed successfully मैसेज आ जाएगा। और आपके एटीएम कार्ड के पिन बन जाएगा।
online bank of baroda debit card pin kaise banaye

आप इस तरह से इंटरनेट बैंकिंग से बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम नए एटीएम कार्ड के पिन बना सकते हैं।

घर बैठे मोबाईल से बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन कैसे बनाएं ?

घर बैठे मोबाईल से बॉब एटीएम पिन बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने एंड्रॉइड मोबाईल मे गूगल प्ले-स्टोर से BOB World मोबाईल बैंकिंग ऐप्प को डाउनलोड करने के बाद Install कर लेना है। इसके बाद नीचे बताए प्रोसेस को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको bob World App मे रजिस्ट्रेशन कर लेना है। इसके बाद आपको Login PIN को टाइप करके बॉब वर्ल्ड ऐप्प मे लॉगिन कर लेना है।
  • आपको लॉगिन करने के बाद Cards का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको कार्ड्स के ऊपर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Set Debit Card PIN के ऊपर क्लिक करना हैं।
bank  of baroda debit card pin
  • आपको एटीएम कार्ड नंबर के आगे SET PIN पर क्लिक करना हैं।
  • एटीएम पिन बनाने के लिए आपको Enter card PIN मे और Confirm Card PIN मे 4 Digit के ATM PIN टाइप करना है। जो आप अपने एटीएम कार्ड के पिन बनाना चाहते है।
  • अब आपके सामने Request for Set Debit Card PIN is Successfully लिखा हुआ आ जाएगा। और आपके एटीएम कार्ड के पिन जनरेट हो जाएंगे।

इस तरह से दोस्तों आप आसानी से बैंक ऑफ बड़ौदा के न्यू एटीएम कार्ड के पिन घर बैठे ऑनलाइन और ऑफलाइन एटीएम मशीन पर जाकर बना सकते हैं।

Bank Of Baroda ATM Pin Generate करने को लेकर सवाल जवाब (FAQ)

एटीएम का पिन कितने नंबर का होता है ?

किसी भी एटीएम का पिन 4 अंकों (4 Digit) का होता हैं।

ऑनलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन कैसे बनाएं ?

ऑनलाइन घर बैठे बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन इंटरनेट बैंकिंग और मोबाईल बैंकिंग की मदद से बनाया जा सकता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कस्टमर केयर नंबर क्या हैं ?

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda ATM Customer Care Number) एटीएम कस्टमर केयर नंबर 1800 5700 है।

अगर आपके दोस्तों अभी भी बैंक ऑफ बड़ौदा न्यू एटीएम कार्ड पिन कैसे बनाए को लेकर कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट करके पुछ सकते हैं। हम आपके Bank Of Baroda ATM Pin Generate करने को लेकर पुछ गए सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Share Now

Leave a Comment