BOB Account Open Online – बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा भी अन्य बैंक की तरह ही घर बैठे अपने फोन के द्वारा ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने की सुविधा दे रखी है। आप जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खुद से ही ऑनलाइन ओपन करा सकते है। इसके लिए आपको बैंक ब्रांच मे भी जाने की जरूरत नहीं है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Bank Of Baroda Zero Balance Saving Account Open Online कैसे करे के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है।
क्या है इस लेख मे :-
Bank Of Baroda Zero Balance Account कैसे खोले ?
आज के समय मे बैंक ऑफ बड़ौदा मे ऑनलाइन जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन कराने के दो माध्यम है। पहला बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिसियल वेबसाईट www.bankofbaroda.in पर जाकर और दूसरा माध्यम bob World App के द्वारा अकाउंट ओपन करना। आगे हम आपको bob World ऐप्प के द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले की जानकारी स्टेप by स्टेप प्रदान करेंगे। आप भी अपना ऑनलाइन BOB Account Open करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढे।
bob World App से ऑनलाइन खाता कैसे खोले ?
सबसे पहले आपको अपने फोन मे गूगल-प्ले स्टोर से bob World App को डाउनलोड करने के बाद Install कर लेना है। ऐप्प को इंस्टॉल करने के बाद ओपन कर लेना है, इसके बाद आपको नीचे बताई गई प्रोसेस को फॉलो करना होगा –
- ऐप को ओपन करने मे बाद सबसे पहले Language को सिलेक्ट करने के बाद Proceed पर क्लिक करना है।
- bob World App को ओपन करने के बाद आपको Open a digital savings account के ऊपर आपको क्लिक करना है।
- यहाँ पर आपको 3 प्रकार के Accounts देखने को मिलेंगे। पहला B3 PLUS Account दूसरा B3 EDGE Account तीसरा B3 ULTRA Account देखने को मिलेगा। किसी भी अकाउंट के के Benefits को चेक करने के लिए Explore benefits पर क्लिक करेंगे आपको अकाउंट की सभी जानकारी देखने को मिल जाएगी।
- सेविंग अकाउंट ऑनलाइन ओपन करने के लिए B3 PLUS Account के नीचे ही Explore benefit पर क्लिक करने के बाद General Information और Basic Offering आ जाएंगे।
- सभी जानकारी को पढ़ने के बाद आपको Apply के बटन पर क्लिक करना है।
- अब सबसे पहले आपको Basic Details मे अपनी Email ID और आधार कार्ड के साथ लिंक Mobile Number को भरने के बाद Declaration को भरने के बाद NEXT पर क्लिक करे।
- अब आपकी Email id पर एक लिंक सेंड किया जाएगा। जिससे आपको अपनी Email id को Verify करनी होती है। ईमेल आईडी पर प्राप्त लिंक पर क्लिक करके ईमेल आईडी को वेरीफ़ाई करे।
- ईमेल वेरीफ़ाई होने के बाद FATCA Declaration पर क्लिक को Read करने के बाद Accept पर क्लिक करे।
- इसके बाद General Terms And Conditions पर क्लिक करके Read करे और Accept करे। अब CKYC Terms पर क्लिक करने के बाद इसे Read करे और Accept करने के बाद Next पर क्लिक करे।
- जैसे ही आप Next के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने PAN & Aadhaar डिटेल्स भरने का ऑप्शन आ जाएगा। आपको सबसे पहले अपने PAN Card के नंबर को भरने के बाद AADHAAR/VID नंबर को भरने के बाद Consent देने के बाद आपके आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा आपको ओटीपी को भरने के बाद NEXT करना है।
- Address & Branch Selection मे आपके आधार कार्ड मे जो Photo और Address है ऑटोमेटिक आ जाएगा। आपको Select Branch के ऊपर क्लिक करके अपने पास की बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच को सिलेक्ट कर लेना है।
- इसके बाद आपके सामने Branch Address और आपने जिस Account Type को सिलेक्ट किया है आ जाएगा। आपको नीचे Proceed के बटन पर क्लिक करना है।
- अब Personal Details, Nomination & Additional Services मे आपको अपनी Personal Details जैसे Father First Name, Father Middle Name और Father Last Name को भरने के बाद Mother First Name तथा Middle और Last Name को भरना है।
- इसके बाद Religion, No. Of Dependents, Disability, Place Of Birth और Education, Employment Status आदि की जानकारी को भरने के बाद Annual Gross Income, Category के बाद Occupation व Marital Status की जानकारी को भरे।
- Nominee Details मे yes को सिलेक्ट करे और Relationship मे नॉमिनी के साथ आपका क्या Relation है उसे सिलेक्ट करे और Nominee का Name और Date Of Birth व Address को भरने के बाद Proceed करे।
- Additional Services मे आपको कौन-कौनसी सर्विसेज़ चाहिए। जैसे Internet Banking, Mobile Banking, UPI, Virtual Debit Card आपको जो सर्विसेज़ चाहिए उन्हे सिलेक्ट करने के बाद NEXT करे।
- आपके सामने अब Preview आ जाएगा। यहाँ पर आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी को आप चेक करने के बाद आपको Submit Application पर क्लिक करे।
जैसे ही आप एप्लीकेशन को सबमिट करेंगे। आपके सामने Congratulations का मैसेज आ जाएगा और एक URN नंबर मिल जाएगा। इसके बाद आपको Video KYC करवाना है। विडिओ केवाईसी कैसे करे की पूरी प्रोसेस आगे बताई गई है।
Bank Of Baroda Zero Balance Saving Account Opening Video KYC Full Process
आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर Video KYC के लिए एक लिंक बैंक के द्वारा सेंड किया जाएगा। आपको लिंक पर क्लिक करके Video KYC के लिए Slots बुक कर लेना है।
- इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा आपके मोबाईल नंबर पर एक लिंक भेज जाएगा। आपको लिंक पर क्लिक करना है।
- आपके सामने अब आपका Reference Number आ जाएगा। आपको Get OTP पर क्लिक करना है, और प्राप्त ओटीपी को भरे और Submit OTP पर क्लिक करे।
- Required Permission मे मांगी गई परमिशन मे आपको Allow के बटन पर क्लिक करके परमिशन दे देना है।
- Start के बटन पर क्लिक करके Video KYC की प्रोसेस को स्टार्ट कर देना है।
- इस प्रोसेस मे कुछ सेकंड का समय भी लग सकता है। आपके सामने Waiting For Agent लिखा हुआ आ जाएगा। Video KYC की प्रोसेस शुरू होने के बाद सबसे पहले आपकी एक Selfie ली जाएगी।
- सेल्फ़ी लेने के बाद आपको मोबाईल की स्क्रीन पर 1st Questions के नीचे 4 अंकों का रेंडम नंबर दिखाई देगा। आपको इन नंबर को Please enter your answer के बॉक्स मे टाइप करना है।
- इसके बाद आपको अगले 2nd Questions मे What is your full Name मे आपको अपना Full Name भर देना है।
- 3rd Questions मे What is the name of your Father मे अपने पिता का पूरा नाम भरे। और आपके आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को भरे। इसके बाद आपसे आपको Date Of Birth पूछी जाएगी।
- अब आपके PAN Card Front खिचा जाएगा। आपको अपने फोन के केमरे से पैन कार्ड को दिखाना है।
- पैन कार्ड की फोटो खिचने के बाद Aadhaar Card की Front और Back साइड की फोटो खिची जाएगी। आपको अपने आधार कार्ड को फोन के Back Camera को ऑन करके दिखाना है।
- आपको अपने Aadhaar Number /VID नंबर को भरने के बाद Submit करना है। आपके मोबाईल नंबर पर लाइव ही एक OTP प्राप्त होगा। ओटीपी को भरने के बाद Submit OTP पर क्लिक करे।
- अब आपको एक खाली White Paper पर अपने Signature ( हस्ताक्षर ) करने के बाद कैमरा मे दिखाना है। इसके बाद आपको Video KYC की प्रोसेस समाप्त हो जाती है।
- विडिओ केवाईसी के कम्प्लीट होने के 24 घंटे के बाद आपकी ईमेल आईडी पर मेल प्राप्त भेजा जाएगा। जिसमे आपको एक पीडीएफ़ फाइल मिलेगा।
- पीडीएफ़ फाइल मे आपको पासवर्ड लगाना पड़ेगा। पासवर्ड मे आपको अपने पैन कार्ड के नंबर को भरना है।
- जैसे ही पीडीएफ़ फाइल ओपन होगी आपको अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट की सभी जानकारी जैसे – Account Number, Customer ID और IFSC Code, Branch Number देखने को मिल जाएगा।
इस तरह से आप घर बैठे ही बिना बैंक ब्रांच मे गए बगैर ही अपने फोन से बैंक ऑफ बड़ौदा मे जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन फॉर्म सबमिट करने के बाद विडिओ केवाईसी के द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा मे अपना बचत खाता ओपन करवा सकते है।
Bank Of Baroda Zero Balance Saving Account Open Online से सम्बन्धित पूछे गए सवाल ( FAQ )
बैंक ऑफ बड़ौदा मे ऑनलाइन खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए ?
बैंक ऑफ बड़ौदा मे ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।
बैंक ऑफ बड़ौदा मे ऑनलाइन खाता कैसे खोले ?
बैंक ऑफ बड़ौदा मे bob World App की मदद से ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने की शुरू से Video KYC करने तक की प्रोसेस इस आर्टिकल मे बताई गई है। आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा मे ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करवा सकते है।
bob World App me Registration कैसे करे ?
bob World मे रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको भाषा को सिलेक्ट करना है। इसके बाद Get Started पर क्लिक करे और दूसरे ऑप्शन Log In To Bob World पर क्लिक करे। अपने मोबाईल नंबर के नीचे Confirm करे और प्राप्त OTP को भरे।
अब Terms & Conditions को Accept करने के बाद Proceed करे। अब आपको अपने Account Number और ATM Card के लास्ट के 6 अंक डालने के बाद ATM Card की वैलिडीटी को भरने के बाद Submit पर क्लिक करे।
आपके बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक 4 अंकों का Activation Key भेज जाएगा। आपको इसे भरने के बाद Proceed पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको 4 अंकों का Transaction PIN बना लेना है और Next पर क्लिक करे। अब अपना लॉगिन पिन बनाने के बाद Submit पर क्लिक करे। इस तरह से आप bob World App मे रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
अगर दोस्तों आपके अभी भी Bank Of Baroda Zero Balance Saving Account Open Online को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी। आपको हमारी बैंक ऑफ बड़ौदा मे अकाउंट कैसे खोले की जानकारी पसंद आई है तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल-मीडिया ग्रुप व्हाट्सप्प और फ़ेसबुक पर जरूर शेयर करे।