LIC Policy Pan Card Link Online – अगर आपने भी भारतीय जीवन बीमा निगम ( एलआईसी ) से अपनी पॉलिसी करा रखी है। और अभी तक आपने अपनी एलआईसी पॉलिसी के साथ पैन कार्ड लिंक नहीं कराया है तो जल्द ही आपको अपनी एलआईसी पॉलिसी के साथ पैन कार्ड ऑनलाइन लिंक करा लेना चाहिए। आज के इस लेख मे हम आपको How To Link Pan Card With LIC Policy कैसे करे के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है। पूरी जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढे।

क्या है इस लेख मे :-
Pan Card Link With LIC Policy Online
हाल की दिनों मे एलआईसी की तरफ से सभी एलआईसी पॉलिसी धारकों को अपनी एलआईसी पॉलिसी मे पैन कार्ड लिंक करने को लेकर नोटिफिकेशन भेजा गया है। अगर आपने भी एलआईसी पॉलिसी करवा रखी है तो आपके भी मोबाईल नंबर पर LIC Policy मे Pan Card ऑनलाइन लिंक कराने का एक नोटिफिकेशन आया होगा। नीचे आप स्क्रीनशॉट मे देख सकते है।

LIC Policy Me Pan Card Link Kaise Kare [ Online Process ]
- licindia.in की आधिकारिक वेबसाईट को ओपन करे
- इसके बाद Online Pan Registration पर Click करे
- रजिस्टर मोबाईल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करे
- अब एलआईसी पॉलिसी मे पैन कार्ड लिंक प्रक्रिया पूरी करे।
एलआईसी पॉलिसी मे पैन कार्ड लिंक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया
अपने पैन कार्ड को एलआईसी पॉलिसी के साथ लिंक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हम आपको आगे स्टेप by स्टेप बता रहे है। आप घर बैठे LIC Policy Pan Card Link करने के लिए सभी स्टेप को फॉलो जरूर करे।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाईल फोन या कंप्युटर मे भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC ) की आधिकारिक वेबसाईट licindia.in को ओपन कर लेना है। एलआईसी की आधिकारिक वेबसाईट ओपन होने के बाद आपको Online Pan Registration लिखा हुआ दिखाई देगा। आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।

- अब आपको अपनी पॉलिसी मे पैन कार्ड लिंक करने के लिए आपको PROCEED के ऊपर क्लिक करना है।

- सबसे पहले आपको अपनी जन्म दिनांक ( Date Of Birth ) को भरना है। अपना Gender सिलेक्ट करे। ईमेल आईडी और पैन कार्ड नंबर और आपके पैन कार्ड का Full Name ( पूरा नाम लिखे ) मोबाईल नंबर और Policy Number के बाद केप्चा कोड भरने के बाद Get OTP पर क्लिक करे।

- अब आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी को भर देना है।

- अब आपकी एलआईसी पॉलिसी के साथ पैन कार्ड लिंक करने की प्रोसेस पूरी हो जाएगी। और आपका आवेदन एलआईसी को मिल जाएगा। और आपकी एलआईसी पॉलिसी के साथ पैन कार्ड लिंक हो जाएगा।
LIC Policy Pan Card Link Status Online Check
एलआईसी पॉलिसी मे पैन कार्ड ऑनलाइन लिंक स्टेटस ऑनलाइन चेक करना बहुत ही आसान है। आप एलआईसी की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर एलआईसी पॉलिसी पैन कार्ड लिंक स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है।
- एलआईसी पॉलिसी पैन कार्ड लिंक स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको Online Checking Policy PAN Status के ऊपर क्लिक करे।

- आपको अपनी पॉलिसी के नंबर, जन्म दिनांक, पैन कार्ड नंबर और केप्चा कोड को भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करना है।

- अब आपके सामने एलआईसी पैन कार्ड लिंक स्टेटस आ जाएगा। यहाँ पर आप देख सकते है आपकी पॉलिसी के साथ आपण पैन कार्ड नंबर लिंक हुआ है या नहीं।

इस तरह से आप आसानी से ऑनलाइन अपनी एलआईसी पॉलिसी के साथ अपने पैन कार्ड नंबर को लिंक और स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है।
अगर आपको हमारी How To Link Pan Card With LIC Policy की जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक सोशल मीडिया पर अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करे। एलआईसी पॉलिसी के साथ पैन कार्ड नंबर लिंक करने को लेकर आपके किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे को नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवाल का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेंगे।