Canara Bank me Mobile Number Register Kaise Kare – अगर आपका भी बैंक अकाउंट केनरा बैंक मे है। और आप आपने केनरा बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्ट्रेशन करना चाहते है। तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही फायदेमंद रहने वाला है। जैसे की आप सभी को मालूम है किसी भी बैंक अकाउंट का बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट ऑनलाइन चेक करने के लिए आपके बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर का रजिस्टर होना जरूरी है।
आगे हम आपको How To Register Mobile Number In Canara Bank की पूरी जानकारी आपको विस्तार से बताने वाले है। केनरा बैंक मे मोबाईल नंबर रजिस्ट्रेशन करने की पूरी जानकारी के लिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढे।
क्या है इस लेख मे :-
How To Register Mobile Number In Canara Bank
अगर आप भी अपने केनरा बैंक के अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करना चाहते है। आपको बता दे की वर्तमान समय मे केनरा बैंक के अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर आप 2 तरीके है। जिनके द्वारा आप आसनी से अपने Bank Account Mobile Number Register कर सकते है।
- ATM Card के द्वारा Canara Bank Account मे Mobile Number Register करें।
- अपनी Canara Bank Branch मे जाकर Phone Number Register करना।
ATM मशीन के द्वारा केनरा बैंक मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कैसे करे ?
अपने Canara Bank Account मे Mobile Number Register करने के लिए आपको नीचे बताए गए। सभी स्टेप को फॉलो जरूर करना है। ताकि आप अपने केनरा बैंक एटीएम कार्ड के द्वारा अपने बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर लिंक कर सके।
स्टेप-1. सबसे पहले अपने केनरा बैंक के नजदीकी एटीएम पर जाए
आपको अपने केनरा बैंक के एटीएम कार्ड को लेकर नजदीकी एटीएम पर जाना है। और एटीएम मशीन मे अपना एटीएम कार्ड लगा देना है।
स्टेप-2. REGISTRATION के ऑप्शन को सिलेक्ट करे
एटीएम कार्ड को लगाने के बाद आपको अपने एटीएम स्क्रीन पर REGISTRATION लिखा हुआ दिखाई देगा। आपको रजिस्ट्रेशन के सामने वाले बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप-3. अपने एटीएम के पिन दर्ज करे
अब आपको Please Enter Your Pin लिखा हुआ दिखाई देगा। आपको अपने एटीएम के 4 अंकों के पिन को डालने के बाद CONFIRM के बटन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप-4. NEW REGISTRATION को सिलेक्ट करे
अब आपको New Registration या Change No. लिखा हुआ दिखाई देगा। आपको New Registration के सामने वाले बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप-5. अपने 10 अंकों के मोबाईल नंबर दर्ज करे
इसके बाद आपको एटीएम स्क्रीन पर Please Enter Your 10 Digits Mobile Number लिखा हुआ दिखाई देगा। आप जिस मोबाईल नंबर को अपने केनरा बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर करना चाहते है। उस मोबाईल नंबर को टाइप करने के बाद YES पर क्लिक करना है।
स्टेप-6. अपने मोबाईल नंबर वापिस दर्ज करे
एक बार फिर से उसी मोबाईल नंबर को आपको टाइप करना है। और YES के आगे के बटन पर क्लिक करना है। इस पूरी प्रोसेस के बाद आपके बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर हो जाएगा।
यह भी जरूर पढे :-
- केनरा बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करे ?
- आधार कार्ड से किसी भी बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे ?
- बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर चेंज कैसे करे ?
Canara Bank ब्रांच मे जाकर फॉर्म के द्वारा बैंक अकाउंट मे Mobile Number Register कैसे करे ?
- केनरा बैंक की ब्रांच मे जाकर ऑफलाइन तरीके के द्वारा मोबाईल नंबर रजिस्टर करवाने के लिए सबसे पहले आपको केनरा बैंक मे जाकर Canara Bank Mobile Number Register / Change Application Form प्राप्त करना है।
- इस फॉर्म मे सबसे पहले आपको अपनी केनरा बैंक की ब्रांच का नाम भरना है।
- इसके बाद आप जिस तारीख को इस फॉर्म को भर रहे है। उस दिन की दिनांक भरे।
- अपना अकाउंट नंबर भरे। जिसमे आप मोबाईल नंबर रजिस्टर करवाना चाहते है।
- आपको 6 नंबर ऑप्शन पर टिक करना है। और अपने मोबाईल नंबर को भर देना है।
- सबसे लास्ट मे आपको अपना पूरा नाम और अपने हस्ताक्षर करने के बाद आपको इस फॉर्म को अपनी बैंक ब्रांच मे जमा करवा देंना है। 1 से 2 दिन के बाद आपके बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कर दिया जाएगा।
Canara Bank Mobile Register Process 2024
केनरा बैंक अकाउंट मे हमने आपको मोबाईल नंबर रजिस्टर करने के दो तरीके ऊपर बता दिए है। आप किसी भी एक तरीके के द्वारा आसानी से अपने बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कर सकते है।
इस तरह से दोस्तों आपके केनरा बैंक मे मोबाईल नंबर रजिस्टर/लिंक नहीं होने पर आसानी से बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर लिंक करवा सकते हैं।
How To Register Mobile Number In Canara Bank से सम्बन्धित प्रश्न-उत्तर (FAQ)
केनरा बैंक कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर क्या है ?
केनरा बैंक के टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर 1800 425 0018 और 1800 103 0018 है। इस टोल फ्री नंबर पर आप कॉल करके आप केनरा बैंक से संबंधित अपनी किसी भी समस्या का समाधान पा सकते है।
केनरा बैंक अकाउंट का बैलेंस मिस कॉल से कैसे चेक करे ?
Canara Bank Balance Enquiry Miss Call Number से करने के लिए सबसे पहले आपको अपने केनरा बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर से 09015483483 इस नंबर पर एक कॉल करना है। जैसे ही आप कॉल करेंगे कुछ सेकंड के बाद कॉल ऑटोमेटिक कट हो जाएगी। और आपके मोबाईल नंबर पर एक मैसेज प्राप्त हो जाएगा। इसमे आप अपने केनरा बैंक के अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है।
केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक करने का नंबर क्या है ?
Canara Bank Mini Statement Check करने के नंबर 90157 34734 है। इस नंबर के द्वारा आप अपने केनरा बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है।
अगर दोस्तों आपको हमारी How To Register Mobile Number In Canara Bank की जानकारी अच्छी लगी है। तो इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया जैसे फ़ेसबुक, व्हाट्सप्प ग्रुप आदि पर शेयर जरूर करे। केनरा बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर या चेंज करने को लेकर आपके किसी भी तरह के कोई सवाल है। तो आप हमारे को नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आपके सवाल का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेंगे।