आधार कार्ड में मोबाईल नंबर कैसे जोड़े | Aadhar Card Me Mobile Number Link Kaise Kare

अगर आपके भी आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर लिंक नहीं है और आप अपने आधार कार्ड मे अपने मोबाईल नंबर को लिंक / जुड़वाना चाहते है तो आज के समय मे आधार कार्ड मे फोन नंबर लिंक करवाना बहुत ही आसान है। आप ऑनलाइन आधार कार्ड मे अपने मोबाईल नंबर को जुड़वा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Aadhar Card Me Mobile Number Link Kaise Kare की जानकारी विस्तार से देने वाले है। आप भी अपने आधार कार्ड क साथ फोन नंबर लिंक करने के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

Aadhar Card Me Mobile Number Link Kaise Kare

How To Link Mobile Number In Aadhar Card Online

आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर लिंक आप ऑनलाइन खुद से घर बैठे ही अपॉइन्ट्मेंट बुक करके या आप अपने नजदीकी आधार सेवा सेंटर पर जाकर आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर जुड़ा सकते हैं। आगे हम आपको ऑनलाइन आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर Appointment Book करके आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर लिंक करने की पूरी प्रोसेस बताने वाले हैं।

Aadhar Card Me Phone Number Kaise Jode 2024

सबसे पहले आपको आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर लिंक करने के लिए आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाईट www.uidai.gov.in को ओपन कर लेना हैं। इसके आपको नीचे बताई प्रोसेस को फॉलो करें –

  • आधार कार्ड की साइट ओपन करने के बाद आपको Update Aadhaar के नीचे ही Get Aadhaar के ऑप्शन मे Book an Appointment को सिलेक्ट करना हैं।
Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Jode
  • अब आपके सामने आधार सर्विसेज़ की लिस्ट आ जाएगी जैसे –
  1. Fresh Aadhaar enrolment
  2. Name Update
  3. Address Update
  4. Mobile No. Update
  5. Email ID Update
  6. Date Of Birth Update
  7. Gender Update
  8. Biometric (Photo + Fingerprints + Iris) Update
  • अब आपको Book an Appointment at Register run Aadhaar Seva Kendra के नीचे ही सिटी या लोकेशन को सिलेक्ट करने का ऑप्शन आ जाएगा।
  • आप जिस आधार सेवा केंद्र पर जाना चाहते है उसकी Select City/Location को सिलेक्ट करने के बाद Proceed to Book Appointment पर क्लिक करना हैं।
How To Link Mobile Number In Aadhar Card Online
  • आपके सामने Aadhaar Update, New Aadhaar, Manage Appointment का ऑप्शन आ जाएगा।
  • आपको Aadhaar Update को सिलेक्ट करने के बाद Mobile No. को टाइप करे। और नीचे दिख रहे Captcha Code को टाइप करने के बाद Generate OTP के बटन पर क्लिक करें।
aadhar card me phone number link kaise kare
  • अब आपको प्राप्त OTP को टाइप करने के बाद Verify OTP के बटन पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आपके सामने Appointment Details टाइप करने का ऑप्शन आ जाएगा।
  • आपको Resident Type मे Resident व Non-Resident of India (NRI) मे आपको Resident को सिलेक्ट करना है।
  • Appointment Type मे UPDATE को सिलेक्ट करे और Aadhaar Number को टाइप करे और Name On Aadhaar मे आपके आधार कार्ड मे जो नाम है उसे टाइप करे।
  • Application Verification Type मे Document को सिलेक्ट करें।
  • State मे अपने State (राज्य) को सिलेक्ट करे, अपनी City और Aadhaar Seva Kendra को सिलेक्ट करने के बाद Next के बटन पर क्लिक करें।
aadhar card me ghr baithe phone number kaise jode
  • Personal Details मे आपके सामने आप अपने आधार कार्ड मे कौनसी डिटेल्स को अपडेट करवाना चाहते है जैसे – Name, Gender, New Mobile Number, Email ID, Address, Date Of Birth, Biometric (Photo/Iris/Fingerprint) मे से कौनसी जानकारी अपडेट कराना चाहते है उस पर Tick करें और Next पर क्लिक करें।
aadhar card me nya mobile number kaise jode
  • अब आप जो मोबाईल नंबर अपने आधार कार्ड मे जुड़वाना चाहते है उसे टाइप करे और Captcha Code को टाइप करने के बाद Send OTP के बटन पर क्लिक करे।
  • आपके मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को टाइप करे और Verify OTP के बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने Appointment Date & Time सिलेक्ट करने का ऑप्शन आ जाएगा।
  • आप जिस दिन आधार सेंटर पर मोबाईल नंबर लिंक कराने के लिए जाना चाहते है उस Date और Time को सिलेक्ट करे और Next पर क्लिक करे।
link mobile number in aadhar card online
  • जैसे ही आप Next के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने Appointment Details आ जाएगी। आपको अपॉइन्ट्मेंट डिटेल्स को एक बार सही से पढ लेना है Submit पर क्लिक करना है।
ghar baithe phone se online aadhaar card me mobile number kaise jode
  • अब आपके सामने 50 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करने का ऑप्शन आ जाएगा। पेमेंट आपको पहले ही कर देना है आपको आधार सेवा केंद्र पर जाने के बाद पेमेंट नहीं करना होगा।
  • आपको Select Payment Mode मे Online को सिलेक्ट करना है और Select Payment Gateway मे PayU को सिलेक्ट करने के बाद Credit Card, Debit Card, Net banking, UPI मे से किसी एक को सिलेक्ट करे और Make Payment पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप 50 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करेंगे। आपके सामने Payment Status मे Success लिखा हुआ आ जाएग।
  • अब आपको Application Form के बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है।
aadhaar card mobile number update online
  • आप Print Application Form पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिन्ट भी निकाल सकते हैं।
  • अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को लेकर Appointment Book करते समय जिस आधार सेवा केंद्र व Date और Time सिलेक्ट किया उस दिन आपको आधार सेवा केंद्र पर जाना हैं।
  • आपके आधार सेवा केंद्र पर जाने के बाद आपके आधार कार्ड मे आसानी से मोबाईल नंबर लिंक कर दिया जाएगा।

इस तरह से दोस्तों आप घर से ही ऑनलाइन आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर लिंक करवाने के लिए Appointment Book करने के बाद अपने आधार कार्ड मे फोन नंबर जुड़वा सकते हैं।

Aadhar Card Me Mobile Number Link Kaise Kare से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

आधार से लिंक मोबाईल नंबर कैसे पता करे ?

अगर आपको भी अपने आधार कार्ड मे लिंक मोबाईल नंबर का मालूम नहीं है और आपने आधार कार्ड मे लिंक मोबाईल नंबर पता करना चाहते है तो आपको आधार कार्ड को ऑफिसियल साइट पर जाने के बाद आपको Verify Email/Mobile Number का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना है इसके बाद आप दूसरे पएज पर आ जाएंगे। आपको Verify Mobile Number पर क्लिक करना है और अपने 12 डिजिट के आधार नंबर को टाइप करना है और केप्चा दर्ज करना है। अगर आपका नंबर दर्ज होगा तो आपके सामने आ जाएगा।

आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर जोड़ने के लिए क्या डॉक्युमेंट चाहिए ?

आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर जोड़ने या लिंक करने के लिए आपके पास आधार कार्ड की फोटो कॉपी की आवश्यकता होती हैं।

घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर कैसे जोड़े ?

आप ऑनलाइन घर बैठे अपने फोन से आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर लिंक नहीं कर सकते है। आपको अपने आधार कार्ड मे मोबाईल नंबर लिंक करवाने के लिए नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना पड़ेगा।

दोस्तों अगर आपके अभी भी Aadhar Card Me Mobile Number Link Kaise Kare को लेकर कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट करके पुछ सकते है। हम आपके सभी सवाल का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेंगे। आपको हमारी आधार कार्ड मोबाईल मोबाईल नंबर कैसे जोड़े की जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Share Now

Leave a Comment