घर बैठें ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं | Ayushman Card Kaise Banaye

Ayushman Card – केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली आयुष्मान भारत योजना जिसका हाल मे नाम बदलकर ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ कर दिया गया है। इस योजना के द्वारा सरकार मुफ़्त मे स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाती है। आयुष्मान योजना के द्वारा लाभार्थी किसी भी सरकारी या सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पताल मे प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये का ईलाज करवा सकता है। अगर आपने भी अभी तक अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Ayushman Card Kaise Banaye आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता, आवश्यक डॉक्युमेंट्स और ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस बताने जा रहे हैं।

Ayushman Card Kaise Banaye

आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं ?

ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले आपको पात्रता की जांच कर लेना चाहिए। ताकि आप पता कर सके की आप आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र है या नहीं। आगे हम आपको ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड पात्रता की जांच करना बताने वाले है। आप भी आयुष्मान कार्ड अप्लाई करने से पहले पात्रता की जांच जरूर कर ले।

ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता की जांच कैसे करें ?

  • आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) मे पात्रता की जांच करने के लिए आपको सबसे पहले आयुष्मान भारत योजना की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद Am I Eligible के ऊपर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने Mobile Number और Captcha Code भरने का ऑप्शन आएगा। आपको अपने मोबाईल नंबर और केप्चा कोड को टाइप करने के बाद Generate OTP पर क्लिक करना हैं।
  • आपके मोबाईल नंबर पर एक One Time Password (OTP) आएगा। आपको ओटीपी को भरने के बाद Submit करना हैं।
  • अब Select State पर क्लिक करके अपने State को सलेक्ट करे।
  • Select Category मे Search By Number को सिलेक्ट करें।
  • आप अब अपना Name, Father’s Name, Mother’s Name, Age, District, Village, Pin Code आदि को भरने के बाद Family Details पर क्लिक करके आयुष्मान भारत योजना मे पात्रता की जांच कर सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स

ऑनलाइन Ayushman Card बनाने के लिए आपको निम्न दस्तावेज की जरूरत पड़ती है –

  1. पारिवारिक समग्र आईडी
  2. एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि)

डॉक्युमेंट्स की हमारे को आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए जरूरत पड़ती है।

How To Apply Ayushman Card Online 2024

खुद से ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपको अपने फोन मे गूगल ब्राउजर को ओपन करने के बाद https://beneficiary.nha.gov.in साइट को ओपन कर लेना है। इसके बाद नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो करे –

  • साइट ओपन होने के बाद आपको Login as मे Beneficiary को सिलेक्ट करना हैं।
  • इसके बाद अपने Mobile Number को टाइप करने के बाद VERIFY के बटन पर क्लिक करना हैं।
  • Auth Mode मे Mobile OTP को सिलेक्ट करना है। और प्राप्त OTP को टाइप करने के बाद केप्चा कोड को भरना हैं और LOGIN के बटन पर क्लिक करना है।
How To Apply Ayushman Card Online
  • आपके सामने अब अपना State, Scheme, District, Search By का ऑप्शन आ जाएगा।
  • आपको यहाँ पर सबसे पहले अपना स्टेट सिलेक्ट करना है इसके बाद स्कीम और अपना जिला व Search By के ऑप्शन मे Family id, Aadhaar Number, Name, Location Rural, Location Urban मे से किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना हैं।
  • हम यहाँ पर Search By के ऑप्शन मे Name को सिलेक्ट कर लेते है। अपना नाम टाइप करने के बाद Gender को सिलेक्ट करने के बाद Search के आइकन पर क्लिक करते है।
Ayushman Card Online Kaise Banaye
  • अब आपके सामने परिवार के सभी सदस्यों का Name, Father/Spouse Name, Relation, Mobile No. और eKYC Status, Card Status आदि की जानकारी आ जाएगी।
  • आपके परिवार के जिन सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बना हुआ है। उनके नाम के आगे Card Status मे Approved लिखा हुआ आ जाएगा। जिनका कार्ड नहीं बना हुआ है उनके Not-Generated लिखा आ जाएगा।
Ayushman Card
  • नया आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आप जिस परिवार के सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनाना चाहते है।
  • उस सदस्य के नाम के आगे आपको Action के ऑप्शन मे एक eKYC का आइकन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना हैं।
  • आपके सामने अब e-KYC करने के तीन ऑप्शन आ जाएंगे। Aadhaar OTP, Finger Print और IRIS Scan आपको किसी भी एक को सिलेक्ट कर लेना है।
  • हम यहाँ पर Aadhaar OTP के ऑप्शन को सिलेक्ट कर रहे है। अब आपके आधार कार्ड के लास्ट के 4 डिजिट आ जाएंगे।
  • आपको Verify के बटन पर क्लिक करना हैं। Consent देना है और Allow के बटन पर क्लिक करना है।
ayushman card download online process
  • e-KYC के लिए आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको ओटीपी को टाइप करने के बाद सबमिट करना है।
phone se ayushman card kaise banaye
  • जैसे ही आप ओटीपी को दर्ज करेंगे। आपके आधार कार्ड मे दर्ज जानकारी आ जाएगी। जैसे आपका नाम, e-KYC डिटेल्स, फोटोग्राफ आदि।
  • आपको Capture Photo पर क्लिक करने के बाद अपनी फोटो ले लेनी हैं।
mobile se online ayushman card kaise banaye
  • अपनी नई फोटो लेने के बाद जैसे ही आप PROCEED के बटन पर क्लिक करेंगे। E-Kyc Photo के पास ही Capture Photo मे आपकी नई फोटो आ जाएगी।
  • Do you have mobile number मे अगर आप अपना नया मोबाईल नंबर खुद से अपडेट करना चाहते है तो Yes को सिलेक्ट करे।
  • अगर आधार से लिंक Mobile Number को रखना चाहते है No को सिलेक्ट करे।
  • इसके बाद आपको Year of birth, Relation, Pincode, State, District, Rural or Birth, Sub – District, Village को भरे और Submit पर क्लिक करे।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने Redo e-KYC is completed का मैसेज आ जाएगा।
ayushman card ekyc kaise kare

ई-केवाईसी प्रोसेस कम्प्लीट होने के बाद लगभग 24 घंटे या 3 से 4 कार्यदिवस मे आपका आयुष्मान कार्ड Approve हो जाता है। इसके बाद आप इसी पोर्टल पर आने के बाद Beneficiary के ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद Mobile Number भरने के बाद Mobile OTP को सलेक्ट करे और प्राप्त OTP और Captcha Code को भरने के बाद Login करने के बाद अपना Ayushman Card Download कर सकते है।

Ayushman Card Kaise Banaye से सम्बन्धित पूछे गए सवाल (FAQ)

राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं ?

राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपको अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाना होगा। इसके बाद आपको राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कहना है। इसके बाद राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड बना दिया जाएगा।

मैं आयुष्मान कार्ड कैसे अप्लाई कर सकता हूँ ?

आप आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अपने मोबाईल फोन से ऑनलाइन या अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए क्या-क्या कागजात चाहिए ?

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पारिवारिक समग्र आईडी और एक पहचान पत्र जैसे – आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि की जरूरत पड़ती है।

अगर आपके दोस्तों अभी तक भी Ayushman Card Kaise Banaye को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते है। हमारी टीम आपके आयुष्मान कार्ड कैसे बनाते है को लेकर पूछे गए सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी।

Share Now

Leave a Comment