bhulekh bihar – अगर आप भी बिहार राज्य के निवासी है तो आपको यह जानकर खुशी होगी की राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा बिहार अपना खाता पोर्टल की शुरूआत की गई है। जिसके द्वारा बिहार राज्य के नागरिक Bhulekh Bihar Online Check जैसे भूलेख जमाबंदी खतीयान नकल आदि की जानकारी ऑनलाइन चेक कर सके। इससे पहले हमारे को अपनी जमीन की जानकारी रजिस्टर 2 व जमीन का खतियान और जमाबंदी की नकल आदि को प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों मे चक्कर काटना पड़ता था, जिससे लोगों के समय और पैसा दोनों की बर्बादी होती थी।
ऑनलाइन आप भी अपने फोन से भूलेख खतियान नकल निकालना चाहते है तो आपको जरा भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Bihar Bhulekh चेक कैसे करे की जानकारी स्टेप by स्टेप प्रदान करने वाले है। पूरी जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढे।
क्या है इस लेख मे :-
बिहार भूलेख जमाबंदी खतियान ऑनलाइन कैसे देखे ?
बिहार भूलेख जमाबंदी ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन या कंप्युटर मे गूगल ब्राउजर ओपन करने के बाद खतियान रजिस्टर 2 देखने की वेबसाईट biharbhumi.bihar.gov.in को ओपन कर लेना है। इसके बाद बिहार भूलेख जमाबंदी खतियान देखने के लिए नीचे बताई गई प्रोसेस को फॉलो करे।
अपना खाता देखे के ऊपर क्लिक करे
बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट के ओपन होने के बाद आपको अपना खाता देखे के ऊपर क्लिक करके सिलेक्ट कर लेना है।
अपने जिला (District) को सिलेक्ट करे
जैसे ही अपना खाता देखे के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपके सामने बिहार स्टेट का नक्शा आ जाएगा। आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक करके अपने जिले को सिलेक्ट कर लेना है। जैसे मेरा डिस्ट्रिक्ट पटना है तो मैं पटना के ऊपर क्लिक करके पटना को सिलेक्ट कर लेता हूँ।
अपने अंचल (ब्लॉक) को सिलेक्ट करे
अब आपके सामने अंचल का मैप आ जाएगा। आपको अपने अंचल के नाम के ऊपर क्लिक करके अंचल को सिलेक्ट कर लेना है। जैसे मेरा अंचल पटना सदर है तो मे पटना सदर पर क्लिक करके सिलेक्ट कर लेता हूँ।
अपने मौजा को सिलेक्ट करे
मैप मे से अंचल को सिलेक्ट करने के बाद मौजा को सिलेक्ट को सिलेक्ट करना है। मौजा के ऊपर क्लिक करके सिलेक्ट करे और खाता खोजे पर क्लिक करे।
अपने नाम के आगे देखे पर क्लिक करे
जैसे ही आप मौजा को सिलेक्ट कर लेंगे आपके सामने लिस्ट आ जाएगी। इस लिस्ट मे से आपको अपने नाम को ढूंढ लेना है और नाम के आगे देखे पर क्लिक करे।
अपनी जमीन की जमाबंदी चेक करे
आप जैसे ही अपने नाम के आगे देखे के ऊपर क्लिक करेंगे। आपके सामने जमीन की जमाबंदी आ जाएगी। आप इस जमाबंदी के द्वारा अपनी जमीन से सम्बन्धित सभी जानकारी चेक कर सकते है।
आप भी इस तरह से ऑनलाइन घर बैठे ही अपने मोबाईल फोन से बिहार भूलेख जमाबंदी खतियान ऑनलाइन चेक करने के साथ ही प्रिन्ट प्राप्त कर सकते है।
Bhulekh Bihar Online Check से सम्बन्धित पूछे गए सवाल (FAQ)
बिहार जमीन का पुराना रिकार्ड ऑनलाइन कैसे देखे ?
बिहार जमीन का रिकार्ड आप ऑनलाइन बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट biharbhumi.bihar.gov.in पर जाने के बाद देख सकते है।
जमीन किसके नाम पर है कैसे पता करे ?
अगर आप भी ऑनलाइन मालूम करना चाहते है की यह जमीन किसके नाम पर है तो आप राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद व्यक्ति का नाम और खसरा नंबर आदि की जानकारी को भरने के बाद जमीन मालिक का पता लगा सकते है।
जमीन का खतियान जमाबंदी ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करते है ?
खतियान व जमाबंदी ऑनलाइन निकालने के लिए आपको lrc.bih.nic.in वेबसाईट को ओपन करने के बाद अपने जिला, तहसील और मौजा को सिलेक्ट करे। इसके बाद अपने खसरा नंबर को सिलेक्ट करे और अपनी जमाबंदी डाउनलोड करे।
अगर आपके Bhulekh Bihar Online Check से सम्बन्धित अभी भी कोई सवाल है तो आप हमारे को नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे। आप हमारी इस जानकारी सोशल-मीडिया के द्वारा शेयर करके इस जानकारी कको अधिक लोगों तक शेयर करने मे हमारी मदद कर सकते है।