गाड़ी की किस्त चेक कैसे करे | Bike EMI Kaise Check Kare

अगर आपने भी गाड़ी या बाइक EMI पर खरीदी है और आप अपनी बाइक या फिर गाड़ी की ईएमआई (किस्त) स्टेटस चेक करना चाहते है। यानि आपकी बाइक की ईएमआई कितने रुपए की है और आपकी कितनी ईएमआई जमा हो गई है और कितनी अभी बाकी है। आज के इस आर्टिकल मे आपको Bike EMI Kaise Check Kare की जानकारी देने वाले है। ताकि आप भी अपनी गाड़ी की किस्त चेक कर सके।

bike emi kaise check kare

बहुत सारे लोग डाउन पेमेंट पर मोटरसाइकिल या कार खरीदना पसंद करते है। इसमे आपको गाड़ी या बाइक की कुल कीमत के कुछ रुपये डाउन पेमेंट के रूप मे जमा करवाना होता है। बाकी रुपयों का किसी फाइनेंस कंपनी से लोन करवाना पड़ता है। आप इस लोन की राशि को EMI (किस्तों) मे जमा करवा सकते है।

आगे हम आपको व्हीकल फाइनेंस स्टेटस चेक करने के साथ ही गाड़ी का कितना EMI बचा हुआ कैसे पता करें। यानि गाड़ी की ईएमआई की कितने रुपए की किस्त आती है। अभी आपकी बाइक / गाड़ी की कितनी ईएमआई (किस्त) बाकी है।

मोटरसाइकिल की किस्त कैसे चेक करें ?

देखिए मोटरसाइकिल या गाड़ी की ईएमआई किस्त चेक करने के 2 से 3 तरीके है आप किसी एक तरीके से आसानी से EMI Status Check कर सकते है।

नीचे आपको बाइक, कार आदि का ईएमआई स्टेटस चेक करने के कुछ तरीके बता रहे है। आप भी किसी भी एक तरीके से बाइक या कार लोन किस्त (EMI) की जानकारी जैसे अभी आपकी कितने रुपए की हर महीने किस्त आ रही है। अभी आपका कितना लोन बाकी है यानि आपको कितने महीने और किस्त (emi) भरनी पड़ेगी।

  • गाड़ी की किस्त (emi status) चेक करने का आसान तरीका है। आपने जिस भी फाइनेंस कंपनी से अपनी गाड़ी या कार का फाइनेंस करवाया है। आपको उस फाइनेंस कंपनी के ऑफिस मे जाना है और आपको उनको कुछ जानकारी जैसे गाड़ी के नंबर, लोन अकाउंट नंबर आदि की जानकारी प्रदान करनी है। इसके बाद आपको गाड़ी की लोन ईएमआई की सभी जानकारी दे दी जाएगी।
  • आप अपनी गाड़ी का फाइनेंस करने वाली कंपनी के कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी अपनी गाड़ी की किस्त की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • इसके साथ ही जब आप किसी फाइनेंस कंपनी से गाड़ी का फाइनेंस करवाते है तो फाइनेंस कंपनी के द्वारा जो पेपर तैयार किए जाते है। उसमे आपको आपकी गाड़ी फाइनेंस की सभी जानकारी जैसे कितने रुपए का फाइनेंस किया जा रहा है। कितनी Interest Rate (ब्याज दर) लगेगी। आपको हर महीने कितने रुपए की किस्त जमा करवानी है। कुल जमा होने वाली राशि आदि की जानकारी दी हुई होती है।

इस तरह से दोस्तों आप मोटरसाइकिल, कार आदि की किस्त स्टेटस चेक कर सकते है और मालूम कर सकते आपकी अभी कितनी किस्त बकाया है और कब तक आपको किस्त (emi) जमा करवानी है।

Bike EMI Kaise Check Kare से सम्बन्धित (FAQ)

ट्रैक्टर का लोन कैसे चेक करे ?

ट्रैक्टर का लोन आप ट्रैक्टर लोन करने वाली फाइनेंस कंपनी के ऑफिस जाकर या सम्बन्धित फाइनेंस कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके लोन का स्टेटस मालूम कर सकते है।

हीरो बाइक की किस्त कैसे चेक करे ?

अगर आपने हीरो बाइक किस्त पर ली है तो आप हीरोफिनकॉर्प की ऑफिसियल साइट से हीरो बाइक लोन स्टेटस चेक कर सकते है।

आपके दोस्तों मोटरसाइकिल की किस्त कैसे चेक करे को लेकर कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट करके पुछ सकते है। हम आपके Bike EMI Kaise Check Kare को लेकर पूछे जाने वाले सवालों का जल्द ही वापिस जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Share Now

Leave a Comment