Bihar Bijli Bill Check 2023 – बिजली विभाग मे बिजली बिल चेक करने व बिजली बिल को जमा करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। अगर आप भी बिहार राज्य के निवासी है, तो आपके लिए यह लेख बहुत फायदेमंद रहने वाला है। इस लेख मे हम आपको नॉर्थ एवं साउथ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन चेक करना बताने वाले है। पूरा विस्तार से आपको बताने वाले है की किस तरह से आप घर बैठे ही ऑनलाइन Bihar Bijli Bill Check कर सकते है। पूरी जानकारी के लिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढे।

क्या है इस लेख मे :-
बिहार बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे ?
bijli bill check bihar ऑनलाइन 2 तरीकों के द्वारा चेक किया जा सकता है। हम आपको आगे बिहार बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के दोनों तरीकों और बिजली बिल चेक करने की ऑफिसियल वेबसाईट के बारे विस्तार से बता रहे है।
- NBPDCL / SBPDCL की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर बिजली बिल चेक करना।
- Bihar Bijli Bill Pay App के द्वारा बिजली बिल चेक करना।
North Bihar Bijli Bill Check – नॉर्थ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे ?
बिहार के नॉर्थ ज़ोन मे उपभोक्ता को बिजली सप्लाई करने का कार्य नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा किया जाता है। इस बिजली कंपनी के द्वारा North Bihar के लोगों को बिजली के बिल को ऑनलाइन चेक करने व ऑनलाइन घर बैठे ही बिजली बिल जमा करने की सुविधा प्रदान कर रखी है। ताकि लोगों को बिजली बिल जमा करवाने के लिए बिजली विभाग कार्यालय के चक्कर न लगाना पड़े।
- नॉर्थ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको NBPDCL की ऑफिसियल वेबसाईट www.nbpdcl.co.in को ओपन कर लेना है।

- आधिकारिक वेबसाईट पर आने के बाद आपको कृपया उपभोक्ता संख्या डाले मे आपको अपने उपभोक्ता नंबर बिजली बिल मे से देखकर भर देना है। और Submit के बटन पर क्लिक करना है।

- अब आपके सामने CA No. के साथ ही उपभोक्ता का नाम, बिल महिना, कितनी राशि का बिल आया है। बिजली बिल जमा करवाने की अंतिम तिथि आदि देखने को मिल जाएगी।
South Bihar Bijli Bill Check – साउथ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन चेक कैसे करे ?
ऑनलाइन आप नॉर्थ बिहार बिजली बिल के तरह ही आप साउथ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट www.sbpdcl.co.in पर जाकर चेक कर सकते है।
- सबसे पहले आपको साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन की ऑफिसियल वेबसाईट को अपने फोन या कंप्युटर लैपटॉप मे ओपन कर लेना है।

- इसके बाद अब आपको उपभोक्ता खाता संख्या डाल देना है। इसके बाद Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।

- जैसे ही आप अपनी उपभोक्ता खाता संख्या डालकर सबमिट करेंगे। आपके सामने आपके बिजली बिल की सभी जानकारी जैसे आपका नाम, बिजली बिल का महिना, बिल की राशि व बिजली बिल जमा करवाने के अंतिम तिथि के साथ ही बिजली बिल जमा करवाने का ऑप्शन भी आ जाएगा।
यह भी जरूर पढे :-
Bihar Bijli Bill Pay App के द्वारा Bijli Bill Bihar Check कैसे करे
बिहार बिजली बिल पे एप्प के द्वारा बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Bihar Bijli Bill Pay App डाउनलोड करके अपने मोबाईल फोन मे Install कर लेनी है।
- Step – 1 एप्प को अपने मोबाईल फोन मे इंस्टॉल करने के बाद Open कर लेना है।

- एप्प को ओपन करने के बाद आपको instant Bill Payment पर क्लिक कर देना है।

- अब आपको अपनी Consumer Id / CA Number डाल देने के बाद PAY DETAILS पर क्लिक कर देना है।

- आपको आपका नाम, कन्सूमर आईडी, बिल महीना, आपके बिल की राशि देखने को मिल जाएगी। आप Pay Bill पर क्लिक करके अपना बिल ऑनलाइन जमा भी कर सकते है।
PhonePe App Se Bihar Bijli Bill Check Kaise Kare
अगर दोस्तों आप अपने मोबाईल मे फोनपे एप्प का यूज करते है तो आप फोनपे एप्प के द्वारा भी आसानी से बिहार बिजली बिल चेक कर सकते है। PhonePe App से बिहार बिजली बिल देखने के लिए नीचे बताए स्टेप को फॉलो करे।
- नॉर्थ / साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाईल फोन मे PhonePe App को Install कर लेना है।

Step – 1 एप्प की इंस्टॉल करने के बाद आपको Recharge & pay Bills के नीचे ही आपको Electricity देखने को मिल जाएगा। आपको इस पर क्लिक कर देना है।
Step – 2 अब आपको बिजली कॉम्पनियों की लिस्ट मे Bihar लिखकर सर्च करना है। जैसे ही आप Bihar लिखकर Search करेंगे। आपके सामने North Bihar Power Distribution Company और South Bihar Power Distribution Company देखने को मिल जाएगा। आपका बिजली कनेक्शन नॉर्थ या साउथ जोन जिसका भी है। आपको उस पर क्लिक कर देना है।

Step – 3 बिजली कंपनी को सिलेक्ट करने के बाद आपको अपने CA Number डालने के बाद COMFIRM पर क्लिक करना है।
Step – 4 अब आपके सामने आपकी बिल की सभी डिटेल्स जैसे कस्टमर का नाम, बिल नंबर के साथ बिल की राशि देखने को मिल जाएगी। आपको सबसे नीचे PAY BILL पर क्लिक करके आप फोनपे एप्प के द्वारा बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकते है।
Google Pay App से Bihar Electricity Bill कैसे जमा करे ?
- गूगल पे एप्प के द्वारा बिहार बिजली बिल चेक व बिजली बिल जमा करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाईल मे गूगल प्ले स्टोर से Google Pay एप्प को Install कर लेना है

- अपने फोन मे एप्प को इंस्टाल करने के बाद आपको Electricity पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपनी बिजली कंपनी को सिलेक्ट कर लेना है। NBPDCL / SBPDCL दोनों मे से।
- अब आपको Link Account के नीचे CA Number डालने के बाद Account Name डालना है। और Link Account पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको बिजली बिल की डिटेल्स और बिजली बिल की राशि देखने को मिल जाएगी। आप बिजली बिल की राशि देखने के बाद Pay Bill पर क्लिक करके गूगल पे के द्वारा ऑनलाइन बिहार बिजली बिल का भुगतान कर सकते है।
Bihar Bijli Bill Check को लेकर पूछ गए सवाल ( FAQ )
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर 1912 है।
नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1912 है। आप इस टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके किसी भी तरह की समस्या का समाधान प सकते है।
पेटम एप्प से बिहार बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले आपको Paytm App को install करना है। इसके बाद एप्प को ओपन कर लेना है। Electricity Bill Payment पर क्लिक करना है। अपनी बिजली कंपनी को सिलेक्ट करने के बाद आपको CA Number डाल सेना है। और Proceed पर क्लिक करने के बाद आपको बिजली बिल की सभी जानकारी देखने को मिल जाएगी।
बिहार राज्य का बिजली बिल ऑनलाइन जमा करने का एप्प Bihar Bijli Bill Pay App है। इस एप्प के द्वारा आप बिहार राज्य के बिजली बिल को ऑनलाइन घर बैठे जमा करवा सकते है।
अगर दोस्तों आपको Bihar Bijli Bill Check की जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमारे इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सोशल मीडिया के द्वारा शेयर करके पहुँचाने मे मदद करे। ताकि बिहार बिजली बिल ऑनलाइन घर बैठे कैसे चेक करे। की जानकारी सभी तक पहुँच सके। अगर दोस्तों आपके किसी तरह के सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम जल्द ही आपके सवाल का जवाब देंगे।
i think this is an informative post and it is very useful knowledgeable. therefore, i would like to thank you for the efforts you have made in writing this great article.
your post is very useful and informative. thanks.