Fino Payment Bank ATM PIN Generation – आपने भी अपना बैंक खाता फिनो पेमेंट बैंक मे ओपन करवा रखा है। फिनो पेमेंट बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करने के बाद एटीएम कार्ड आपको मिल गया है। अब आप भी अपने फिनो पेमेंट बैंक के एटीएम कार्ड के पिन बनाना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Fino Bank ATM PIN Kaise Banaye की जानकारी देने वाले है। आप भी अपने फिनो बैंक एटीएम कार्ड के पिन बनाने के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

फिनो पेमेंट बैंक का एटीएम कार्ड मिलने के बाद आप Fino Pay एप्लीकेशन या निकटतम फिनो बैंक शाखा व फिनो मर्चन्ट पॉइंट पर जाकर एटीएम कार्ड पिन बना सकते हैं।
Fino Bank ATM PIN Kaise Banaye Mobile Se
अपने मोबाईल से फिनो बैंक के नए एटीएम कार्ड के पिन बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे गूगल प्ले-स्टोर से Fino Pay ऐप को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल करने के बाद Fino Pay App मे Registration कर लेना हैं। इसके बाद आपको नीचे बताए प्रोसेस को फॉलो करना हैं –
- आपको फिनो पे ऐप्प मे सबसे पहले Biometric या 4 Digit के Login MPIN को टाइप करने के बाद लॉगिन कर लेना है।
- लॉगिन करने के बाद आपको My Account के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- जैसे ही आप My Account पर क्लिक करेंगे। आपके सामने सबसे लास्ट मे Your Card का ऑप्शन आ जाएगा।
- आपने अपने फिनो एटीएम कार्ड के पिन जनरेट करने के लिए Your Card के ऊपर क्लिक करना होगा।

- अब आपके सामने आपके फिनो डेबिट कार्ड की डिटेल्स जैसे आपके डेबिट कार्ड के नंबर, आपका नाम और Block Card, Pin Generation, Domestic Usage तीन ऑप्शन आ जाएंगे।
- आपको यहाँ पर एटीएम पिन जनरेशन के लिए PIN Generation पर क्लिक करना हैं।

- इसके बाद आपको Select Card पर क्लिक करके अपने एटीएम कार्ड को सिलेक्ट करना है।
- एटीएम कार्ड की Expiry Date आदि की जानकारी को भरे और CONFIRM के बटन पर क्लिक करे।

- अब आपके सामने 4 Digit एटीएम पिन सेट करने का ऑप्शन आ जाएगा। आपको Enter 4 Digit Card PIN मे जो आप अपने कार्ड के पिन बनाना चाहते है उसे टाइप करें।
- और Re-Enter Card PIN मे उसी 4 डिजिट के पिन को एक बार फिर से टाइप करना हैं और Continue पर क्लिक करे।

- अब आप जैसे ही Continue पर क्लिक करेंगे। आपके सामने कुछ Questions आएंगे। जब आपने फिनो पे एप्लीकेशन मे रजिस्ट्रेशन किया उस समय आपने Questions का Answer दिया है। वही उत्तर आपको देना है और NEXT पर क्लिक करना होगा।
- दोस्तों अब आपके सामने Congratulations के नीचे ही Debit Card PIN generated successfully का मैसेज आ जाएगा। और आपके फिनो बैंक एटीएम कार्ड के पिन बन जाएंगे।

इसके अलावा आप अपने नजदीकी फिनो रिटेलर स्टोर पर भी जाकर अपने न्यू एटीएम कार्ड के पिन बनवा सकते है।
- आपको अपने नए फिनो बैंक के एटीएम कार्ड को लेकर फिनो रिटेलर के पास जाना है। और आपको एटीएम पिन बनाने के लिए बोलना है।
- फिनो रिटेलर अपने माइक्रो एटीएम, Biometric Device, फिंगरप्रिन्ट मशीन के द्वारा एटीएम पिन बनाने की प्रोसेस को स्टार्ट करेगा।
- आपसे सबसे पहले आपसे बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर या अकाउंट नंबर पूछा जाएगा। आपके मोबाईल नंबर या अकाउंट नंबर से अकाउंट को सर्च किया जाएगा।
- अकाउंट मिलने के बाद Quick Links को सिलेक्ट करने के बाद Service Request पर क्लिक करना है।
- अब DEBIT CARD PIN GENERATION के ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद रिटेलर के द्वारा आपके फिनो एटीएम कार्ड के पिन बना दिया जाएगा।
इस तरह से आप खुद से ऑनलाइन या रिटेलर के पास जाकर फिनो एटीएम कार्ड के पिन आसानी से बनवा सकते हैं।
Fino Bank ATM PIN Kaise Banaye से सम्बन्धित सवाल (FAQ)
फिनो बैंक के नए एटीएम कार्ड के पिन आप ऑनलाइन Fino Pay एप्लीकेशन से और अपने नजदीकी फिनो रिटेलर के पास जाकर एटीएम पिन बनवा सकते है।
अगर आप मोबाईल से ऑनलाइन फिनो पेमेंट बैंक के एटीएम कार्ड के पिन बनाना चाहते है तो आप गूगल प्ले स्टोर से FINO PAY App को डाउनलोड करने के बाद एप्लीकेशन मे रजिस्ट्रेशन करने के बाद My Account के ऑप्शन पर क्लिक करके Your Card को सिलेक्ट करे और PIN Generation को सिलेक्ट करने के बाद फिनो एटीएम के पिन बना पाएंगे।
एटीएम कार्ड प्राप्त होने के बाद सबसे पहले एटीएम कार्ड के PIN Generate करें। एटीएम कार्ड पिन बनाने के बाद आप एटीएम कार्ड के द्वारा एटीएम मशीन से आसानी से पैसा निकाल सकते है और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन आदि कर सकते हैं। एटीएम कार्ड का अगर आप पहली बार इस्तेमाल कर रहे है तो आपको एटीएम कार्ड की जानकारी जैसे एटीएम कार्ड नंबर आदि की जानकारी कभी भी किसी के साथ शेयर नहीं करे।
अगर दोस्तों आपके अभी भी Fino Bank ATM PIN Kaise Banaye को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे।