ABC ID क्या है – एबीसी आईडी कार्ड कैसे बनाएं ?

अगर आप भी एक स्टूडेंट है और अपना एबीसी आईडी कार्ड बनाना चाहते है तो आप ऑनलाइन खुद से मात्र 5 मिनट मे घर बैठे अपना ABC ID कार्ड बना सकते है। एबीसी कार्ड क्या है और एबीसी आईडी कार्ड के क्या फायदे और लाभ है पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को आप पूरा जरूर पढ़ें।

abc id card kaise banaye

एबीसी आईडी कार्ड किसे कहते हैं ?

ABC id Card की फूल फॉर्म Academic Banks of Credits Identity होती है। एबीसी आईडी मे 12 अंकों की एक विशिष्ट पहचान संख्या होती है। जो एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट यानि ABC पोर्टल पर लॉगिन करने वाले प्रत्येक स्टूडेंट को प्रदान की जाती है। एबीसी आईडी कार्ड स्टूडेंट को अपनी शैक्षणिक प्रगति का Record रखने के साथ ही विभिन्न शिक्षण संस्थानों मे अपने क्रेडिट पॉइंट को स्थानांतरित करने मे मदद करता हैं।

ABC ID Card Kaise Banaye Online 2024

ऑनलाइन मोबाईल से ABC Card Online Apply करने की प्रोसेस आपको स्टेप बाय स्टेप बता रहे है। आप भी अपना एबीसी आईडी कार्ड बनाने के लिए नीचे बताएं सभी स्टेप को follow करें –

  • आपको अपने मोबाईल मे एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट की आधिकारिक साइट www.abc.gov.in को ओपन कर लेना है।
  • अब My Account के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Student / University को सिलेक्ट करे।
how to create abc id card
  • आपको यहाँ पर अपना अकाउंट बनाना है। Account Create करने के लिए आपको Sign UP के बटन पर क्लिक करना होगा।
abc card
  • अपने Mobile Number को टाइप करे और Generate OTP पर क्लिक करे और प्राप्त ओटीपी को टाइप करने के बाद Verify OTP पर क्लिक कर दे।
abc ic card kaise banaye
  • अपना Full Name, Date of Birth और Gender, Username और PIN टाइप करने के बाद Consent दे और Verify पर क्लिक करे।
  • अब आपको अपने Aadhaar Number टाइप करने के बाद Verify पर क्लिक करना है। आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को टाइप करे और Submit करे।
abc id card mobile se kaise banaye
  • इसके बाद आपको Purpose मे Educational सिलेक्ट करे और Allow के बटन पर क्लिक करना है।
abc card online digilocker se kaise banaye
  • I am a student at मे Select University/College/Board/Skill Institution मे अपनी कॉलेज/ यूनिवर्सिटी/बोर्ड आदि को सिलेक्ट करे।
  • अपना Admission Year को सिलेक्ट करना है।
  • Identity Type मे Roll Number, Registration Number, Enrolment Number व New Admission, None मे से अपने अनुसार सिलेक्ट करे और Submit पर क्लिक करना है।
digilocker se abc card banaye
  • अब आपका ABC Student Account Created हो जाएगा। और आपको ABC ID आपके सामने आ जाएगी।
abc id card online

अब आपको अपना एबीसी आईडी कार्ड डाउनलोड करना है। नीचे आपको अब हम डिजिलॉकर ऐप से एबीसी कार्ड डाउनलोड करने की प्रोसेस बता रहे है।

इसे भी पढिएँ :- स्कूल, कॉलेज से मार्कशीट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिखना सीखें ?

ABC ID Card Download Kaise Kare

एबीसी आईडी कार्ड पीडीएफ़ फाइल मे डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले Digilocker ऐप्प मे Sign In कर लेना है।

जैसे ही आप डीजीलॉकर मे लॉगिन कर लेंगे। आपके सामने My Issued Documents मे आपको ABC ID Card देखने को मिल जाएगा। आपको इस एबीसी आईडी कार्ड के ऊपर क्लिक करना है।

abc id create

अब आपके सामने आपका एबीसी आईडी कार्ड ओपन हो जाएगा। आपको ऊपर एक डाउनलोड का Icon दिखाई देगा। अपना ABC ID कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको इस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके फोन मे पीडीएफ़ फाइल मे आपका एबीसी कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

abc id card download kaise kare

आप इस तरह से ऑनलाइन अपना एबीसी आईडी कार्ड बनाने के बाद खुद से आसानी से डाउनलोड और प्रिन्ट कर सकते है।

एबीसी आईडी कार्ड कैसे बनाएं से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

कॉलेज स्टूडेंट अपना एबीसी आईडी कार्ड कैसे बनाएं ?

कॉलेज स्टूडेंट अपना एबीसी कार्ड ABC पोर्टल पर जाने के बाद My Account पर क्लिक करके Student पर क्लिक करे और Sign In करने के बाद Admission Year, Identity Type आदि को सिलेक्ट करने के बाद अपना एबीसी कार्ड बना सकते हैं।

डीजीलॉकर से एबीसी कार्ड कैसे बनायें ?

सबसे पहले डीजीलॉकर ऐप मे साइन इन करे इसके बाद Search Documents मे Central Government के सेक्शन मे Academic Bank of Credits पर क्लिक करे इसके बाद APPAR/ABC ID Card पर क्लिक करने के बाद Name, Date Of Birth, Gender, Identity Type, Identity Value आदि को टाइप करे इसके बाद आपका डीजीलॉकर ऐप से एबीसी आईडी कार्ड बन जाएगा।

निष्कर्ष – दोस्तों उम्मीद है की इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपके ABC ID Card Kaise Banaye से सम्बन्धित कोई सवाल नहीं रहेगा। अगर फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते है।

Share Now

Leave a Comment