बैंक अकाउंट मे एसएमएस अलर्ट एक्टिवेट कैसे करें | Bank SMS Alert Application In Hindi

SMS Alert – कई बार जब हम अपने बैंक अकाउंट मे ट्रांजैक्शन करते है तो इसका मैसेज (एसएमएस) हमारे को नहीं मिल पाता है। इस कारण हम परेशान हो जाते है की हमने जो ट्रांजैक्शन किया है वो हुआ है या फिर नहीं। अगर आप भी अपने बैंक अकाउंट मे होने वाले सभी लेनदेन (Transaction) की जानकारी अपने फोन नंबर पर एसएमएस के द्वारा प्राप्त करना चाहते है तो आपको अपने बैंक अकाउंट मे SMS Alert सर्विस को Activate करवाना होगा। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बैंक खाता मे एसएमएस सर्विस को चालू कराने के लिए Bank SMS Alert Application In Hindi मे कैसे लिखे की जानकारी प्रदान करने वाले है।

Bank SMS Alert Application In Hindi

एसएमएस अलर्ट क्या है – What Is SMS Alert

बैंक खाते मे एसएमएस अलर्ट चालू के चालू होने से जब भी हम अपने बैंक अकाउंट मे पैसे जमा या निकलवाते है तो तुरंत लेनदेन का मैसेज हमारे को प्राप्त हो जाता है। इसके साथ ही आपने अपने बैंक अकाउंट मे उपलब्ध राशि की जानकारी भी आसानी से चेक कर सकते है।

SMS Alert Registration आप Online या Offline अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर भी एक्टिव करवा सकते है। अगर आप ऑफलाइन बैंक ब्रांच मे जाकर एसएमएस अलर्ट सर्विस को चालू करवाना चाहते है तो आपको अपनी बैंक ब्रांच मे इसका एक फॉर्म मिल जाएगा। जिसको भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज को फॉर्म के साथ संलग्न करने के बाद बैंक ब्रांच मे जमा करवा दे। इसके बाद बैंक कर्मी के द्वारा आपके बैंक खाते मे एसएमएस अलर्ट सर्विस को एक्टिव कर दिया जाएगा।

कही बार बैंक ब्रांच मे SMS Alert Activation का फॉर्म उपलब्ध नहीं होने पर हमारे को एक एप्लिकेशन लिखकर देना पड़ता है। अगर आपको बैंक अकाउंट मे एसएमएस अलर्ट चालू कराने एप्लीकेशन लिखना नहीं आता है तो आप नीचे बताए फॉर्मेट को देखकर आसानी से एप्लीकेशन लिख सकते है।

Request Letter To Bank For Activate SMS Alert Service

सेवा में,

शाखा प्रबंधक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

जयपुर (राजस्थान )

विषय – बैंक खाता मे SMS Alert की सुविधा चालू कराने के लिए आवेदन-पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम अशोक कुमार है और मैं आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। मेरा खाता संख्या XXXXXX है। मैं अपने बैंक खाते मे एसएमएस अलर्ट की सुविधा चालू करवाना चाहता हूँ। ताकि मुझे मेरे बैंक खाते मे होने वाली सभी लेनदेन की जानकारी एसएमएस के द्वारा मिल सके। मेरा मोबाईल नंबर 978550**** है।

अत: आपसे निवेदन है की मेरे बैंक खाता मे एसएमएस अलर्ट की सुविधा चालू करने की कृपा करें।

सधन्यवाद !

दिनाँक –

खाताधारक का नाम –

खाता संख्या –

मोबाईल नंबर –

हस्ताक्षर –

Request Letter To Bank For Activate SMS Alert Service

इस तरह से आप ऊपर बताए फॉर्मेट के अनुसार एक एप्लीकेशन लिखकर अपनी बैंक ब्रांच मे देने के बाद अपने बैंक अकाउंट मे एसएमएस अलर्ट सर्विस को एक्टिवेट करा सकते है।

Bank SMS Alert Application In Hindi से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

SBI SMS Alert सर्विस को घर बैठें कैसे शुरू करें ?

एसबीआई एसएमएस अलर्ट सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए आपको मैसेज बॉक्स मे बड़े अक्षर (Capital Word) मे टाइप करना है REG Account Number (आपको केपिटल मे REG टाइप करने के बाद एक Space देना है और अपना अकाउंट नंबर) को टाइप करने के बाद इस टाइप एसएमएस को 7208933148 नंबर पर Send कर देना है। आपको कुछ सेकंड के बाद वापिस एक एसएमएस प्राप्त होगा आपको SBI SMS Alert Successfully Registered जानकारी मिल जाएगी।

YONO SBI App से SMS Alert Activation कैसे करें ?

आपको योनो एसबीआई ऐप मे लॉगिन करने के बाद आपको Service Request के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद SMS Alert Activation के ऊपर क्लिक करना है। Select Account मे बैंक अकाउंट को सिलेक्ट करें और All SMS Alerts मे Activate को सिलेक्ट करने के बाद नीचे Cheque, Credit/Debit Account आदि को सिलेक्ट करें और Submit पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एसएमएस अलर्ट एक्टिवेट होने का मैसेज आ जाएगा।

अगर आपके अभी भी एसएमएस अलर्ट एक्टिवेशन कैसे करें या Bank SMS Alert Application In Hindi को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते है। हमारी टीम आपको सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी। आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को आप अपने मित्रों के साथ सोशल-मीडिया ग्रुप मे जरूर शेयर करें।

Share Now

Leave a Comment