बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे | Bank Statement Application In Hindi

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे हिन्दी ब्लॉग किसान जानकारी पर आज के इस लेख मे हम बात करेंगे की बैंक खाते का स्टेटमेंट निकलवाने के लिए बैंक को एप्लीकेशन कैसे लिखे। जैसा की आप सभी को मालूम होगा की हमारे को अपने बैंक खाते के स्टेटमेंट की आवश्यकता क्यों पड़ती है। और हम कितने तरीकों से अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकलवा सकते है। Bank Statement Application In Hindi किस तरह से बैंक को लिखे। ताकि आपको जल्द ही आपके बैंक खाते की सभी स्टेटमेंट की जानकारी समय पर मिल जाये।

Bank Statement क्या है ?

Bank Account Statement हमारे बैंक खाते में हमारे द्वारा किए गए लेनदेन का ब्यौरा होता है। आम भाषा मे कहे तो बैंक स्टेटमेंट हमारे खाते मे नकद जमा, निकासी, चेक या फिर ऑनलाइन लेनदेन, एटीएम ट्रांजेक्शन, ब्याज आदि का एक लेखा-जोखा होता है।

Bank Account Statement Application

सबसे पहले हम बचत खाते का बैंक स्टेटमेंट  ( Saving Account Bank Statement ) प्राप्त करने के लिए बैंक को एक एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है। और इसके बाद करंट अकाउंट ( Current Account Bank Statement ) यानि चालू खाते का बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए बैंक को आवेदन-पत्र कैसे लिखा जाता है।

Bank Statement Application In Hindi

Application For Bank Statement – बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन

सेवा मे,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

बैंक ऑफ इंडिया ( अगर आपकी बैंक अलग है तो बैंक का नाम लिखे )

जयपुर, राजस्थान ( अपने शहर का नाम, जिला व राज्य का नाम लिखे )

विषय – बचत खाते का विवरण प्राप्त करने हेतु ।

महोदयजी,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम राधेश्याम है ( राधेश्याम की जगह अपना नाम लिखे ) और मैं आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मेरा बचत खाता संख्या 123456789 है ( अपनी खाता संख्या लिखे ) मुझे अपने इनकम टैक्स का भुगतान करना है। इस कारण मुझे अपने बैंक खाते के स्टेटमेंट की जरूरत है।

अत: आपसे निवेदन है की आप 01 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2023 तक मेरे बचत खाते के विवरण का प्रिन्ट निकालकर मुझे प्रदान करने की कृपा करे, जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

सधन्यवाद !

आपका विश्वासी

नाम – राधेश्याम

खाता संख्या – 123456789

दिनांक –

हस्ताक्षर –

मोबाईल नंबर –

बंद बैंक खाता को चालू करवाने के लिए आवेदन पत्र 

बैंक खाता होल्ड होने पर आवेदन पत्र 

भारतीय स्टेट बैंक का बंद खाता चालू कैसे कराये

Application For Bank Statement In Hindi

अगर आपका किसी भी बैंक मे करंट अकाउंट (Current Account) है और आप अपने करंट अकाउंट का स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते है तो नीचे बताए एप्लीकेशन फॉर्मेट के अनुसार आप एक एप्लीकेशन लिखकर अपने बैंक से अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है।

सेवा मे,

         श्रीमान शाखा प्रबंधक

        स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

        अजमेर ( राजस्थान )

विषय – चालू खाता का बैंक विवरण प्राप्त करने हेतु । 

महोदयजी,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम ____ ( अपना नाम लिखे ) और मैं आपका बैंक का पिछले 5 साल से खाताधारी हूँ, मेरा आपके बैंक मे चालू खाता है। मुझे लोन लेने के लिए पिछले 6 महीनों के बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता है।

अत: श्रीमान से निवेदन है की मुझे मेरे खाते के पिछले 6 महीनों के लेनदेन का विवरण प्रदान करने की कृपा करे, जिसके लिए मे सदैव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद !

आपका विश्वासी

नाम – अपना नाम लिखे 

अकाउंट नंबर – खाता संख्या लिखे 

दिनांक – आवेदन पत्र लिखने के दिन की दिनांक लिखे 

मोबाईल नंबर – खाते मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर लिखे 

बैंक स्टेटमेंट कितने तरीकों से प्राप्त किया जा सकता है

किसी भी प्रकार के खाते का बैंक स्टेटमेंट हम दो तरीकों से प्राप्त कर सकते है। पहला तरीका है नेट बैंकिंग से, अगर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना जानते है तो आप आसानी से कुछ ही समय मे ऑनलाइन घर पर ही अपबे बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल सकते है।

दूसरा तरीका है ऑफलाइन तरीके से बैंक खाते का स्टेटमेंट या अकाउंट का विवरण प्राप्त करने का आपको अपनी बैंक ब्रांच मे जाना होगा और एक बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन लिखकर बैंक मेनेजर या बैंक कर्मचारी को देनी है। इसके बाद आप आसानी से बैंक से बैंक स्टेटमेंट का प्रिन्ट प्राप्त कर सकते है।

Bank Statement Application In Hindi से सम्बन्धित सवाल-जवाब ( FAQ )

क्या बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन निकाला जा सकता है ?

हाँ किसी भी बैंक का स्टेटमेंट आप नेट बैंकिंग से आसानी से निकाल सकते है।

बैंक स्टेटमेंट ( विवरण ) कितने दिनों के बाद मिलता है ?

कुछ बैंक आपको कुछ समय बाद स्टेटमेंट प्रदान कर देते है, व कुछ बैंक दो से तीन का समय ले सकते है।

बैंक विवरण देने  का कितना रुपया लेता है बैंक ?

बहुत से बैंक अपने ग्राहक से बैंक विवरण प्रदान करने का कुछ भी पैसा नहीं लेता है। कुछ बैंक आपसे सर्विस चार्ज के रूप मे कुछ पैसा ले सकते है।

बैंक विवरण की जरूरत क्यों पड़ती है ?

बैंक स्टेटमेंट की जरूरत आम तौर पर टैक्स का भुगतान करने व लोन आदि लेने के लिए पड़ती है।

एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे चेक करे ?

एसबीआई बैंक का मिनी स्टेटमेंट चैक करने के लिए अपने बैंक खाते मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से 09223866666 पर आपको एक कॉल करना होगा। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर मिनी स्टेटमेंट का मैसेज आ जाएगा। इस मैसेज मे आप अपने बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट देख सकते है।

SBI Bank Statement Application कैसे लिखे ?

अगर आपका बैंक अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक मे है तो आप ऊपर Bank Statement Application Format को देखकर आसानी से एसबीआई बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिख सकते है।

अगर आपको Bank Statement Application In Hindi की जानकारी अच्छी लगी है। तो इस जानकारी को आप अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करे। ताकि जब भी किसी को बैंक स्टेटमेंट निकलवाने की जरूरत पड़े। तो आसानी से अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट बैंक से प्राप्त कर सके। आपके किसी भी तरह के कोई सवाल है, तो आप हमारे को कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवाल का जल्द ही जवाब देंगे।

Share Now

6 thoughts on “बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे | Bank Statement Application In Hindi”

    • नितिन जी आप BOB World App के द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट का स्टेटमेंट ऑनलाइन निकाल सकते है।

      Reply

Leave a Comment