यूनियन बैंक अकाउंट स्टेटमेंट ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे | Union Bank Statement Download Online

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को घर बैठे मोबाईल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करता है। यूनियन बैंक की इन ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस मे ऐसी ही एक सर्विस है ऑनलाइन अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करना। इस सर्विस के द्वारा यूनियन बैंक के कस्टमर घर बैठे ही फोन से Union Bank Statement Download Online कर सकते है। इस आर्टिकल मे हम यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने के तरीके जानेंगे।

Union Bank Statement Download Online

यूनियन बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले ?

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का अकाउंट स्टेटमेंट आप मोबाईल बैंकिंग और नेट-बैंकिंग के द्वारा कर सकते है। आगे हम आपको Vyom मोबाईल बैंकिंग ऐप्प और नेट बैंकिंग की मदद से यूनियन बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करने की प्रोसेस बता रहे है।

Vyom ऐप से Union Bank Account Statement Download कैसे करें ?

व्योम (Vyom) ऐप से यूनियन बैंक अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले-स्टोर से Vyom – Union Bank Of India ऐप्प को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर लेना है। इसके बाद आपको बताए सभी स्टेप को फॉलो करना है –

  • आपको व्योम ऐप को ओपन करने के बाद के बाद Log In के बटन पर क्लिक करना है।
Vyom app se union bank account statement download kaise kare
  • इसके बाद आपको आपने व्योम ऐप पर रजिस्ट्रेशन करते समय 4 डिजिट का जो Login PIN बनाया है उसे टाइप करे और लॉगिन कर ले।
union bank statement
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने आपके Savings Accounts के लास्ट के 4 डिजिट आ जाएंगे। आपको अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के लिए अकाउंट नंबर पर क्लिक करना है।
Vyom app se account statement download
  • अब आपके सामने आपके अकाउंट नंबर, बैंक बैलेंस और कुछ ऑप्शन जैसे Details, Mini Statement, Statement और Transfer आ जाएंगे। 
  • आपको अपना अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के लिए Statement को सिलेक्ट करना है।
union bank ka statement kaise nikale
  • जैसे ही आप Statement पर क्लिक करेंगे। आपके सामने अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने का ऑप्शन जैसे Last Month, Last 2 Month, Last 6 Month आदि आ जाएगा
  • अगर आप किसी Date का स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते है तो आपको Custom Date को सिलेक्ट करना है और Start Date और End Date मे डेट को सिलेक्ट करना है और Go के बटन पर क्लिक करना है।
union bank of india statement online download
  • आपके सामने अब Share, E-mail और PDF का ऑप्शन आ जाएगा। आप अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ़ फाइल मे डाउनलोड करना चाहते है तो PDF पर क्लिक करे।
  • अब आपका यूनियन बैंक अकाउंट स्टेटमेंट आपके फोन मे पीडीएफ़ फाइल मे डाउनलोड हो जाएगा। अकाउंट स्टेटमेंट के पासवर्ड आपको किस तरह से लगाना है। इसकी जानकारी आपको देखने को मिल जाएगी। आपको Confirm पर क्लिक करना है।
union bank statement download kaise kare
  • अब आपको आपको फोन के फाइल मैनेजर मे जाने के बाद अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ़ फाइल को पासवर्ड डालने के बाद ओपन करना है। आपके सामने यूनियन बैंक अकाउंट स्टेटमेंट आ जाएगा।
account statement download

इस तरह से आप Vyom App से यूनियन बैंक का अकाउंट स्टेटमेंट आसानी से पीडीएफ़ फाइल मे डाउनलोड कर पाएंगे।

नेट बैंकिंग से यूनियन बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कैसे करे ?

Net Banking की मदद से Union Bank Of India Account Statement निकालने के लिए आपको नीचे बताई प्रोसेस को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिसियल साइट www.unionbankofindia.co.in को ओपन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको Online Banking के ऊपर क्लिक करने के बाद Union Bank Net Banking के ऊपर क्लिक करना है।
net banking se union bank account statement kaise nikale
  • अब आपको अपनी User id और केप्चा कोड को टाइप करने के बाद LOGIN के बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद अपने Password को टाइप करे और लॉगिन करे।
  • नेट बैंकिंग मे लॉगिन करने के बाद आपके सामने आपका Account Number, Account Type और Balance की जानकारी आ जाएगी।
  • आपको अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए अपने Account Number पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने आपके अकाउंट की General Details आ जाएगी। नीचे आपको View Statement का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक कर देना है।
  • आपको यहाँ पर Date को सिलेक्ट करना है। किस Date से लेकर किस Date तक का आप अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते है।
  • अकाउंट टाइप मे All को सिलेक्ट करे और Search के बटन पर क्लिक कर दे। Download As मे PDF को सिलेक्ट करने के बाद आप Arrow के आइकन पर क्लिक करेंगे।
  • आपको मोबाईल मे यूनियन आपके बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट का अकाउंट स्टेटमेंट पीडीएफ़ फाइल मे डाउनलोड हो जाएगा।

आप इस तरह से ऊपर बताए दोनों तरीकों मे से किसी भी एक तरीके से घर बैठे ऑनलाइन यूनियन बैंक का अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है।

Union Bank Statement Download Online करने को लेकर पुछे गए सवाल (FAQ)

यूनियन बैंक 6 महीने का स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करे ?

यूनियन बैंक 6 महीने का अकाउंट स्टेटमेंट आप मोबाईल बैंकिंग Vyom App के द्वारा या नेट बैंकिंग की मदद से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

यूनियन बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करे ?

यूनियन बैंक का मिनी स्टेटमेंट चेक या डाउनलोड आप Vyom ऐप मे लॉगिन करे। अपने अकाउंट नंबर पर क्लिक करे और MINI Statement को सलेक्ट करे। आपके सामने यूनियन बैंक मिनी स्टेटमेंट आ जाएगा।

यूनियन बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ़ पासवर्ड क्या है ?

आप भी अपने यूनियन बैंक स्टेटमेंट का पीडीएफ़ पासवर्ड पता करना चाहते है तो आपको बता दे की आपको यूनियन बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ़ पासवर्ड मे आपके नाम के पहले 4 अक्षर (बड़े अक्षरों) मे लिखना है। इसके बाद आपकी जन्म दिनाँक का दिन और महिना लिखना है। यही यूनियन बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ़ फाइल के पासवर्ड होते है।

हमने आपको इस लेख मे यूनियन बैंक स्टेटमेंट निकालने की प्रोसेस आपको विस्तार से बताया है। अगर फिर भी आपके Union Bank Statement Download Online करने को लेकर कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते है।

Share Now

Leave a Comment