आप भी अपने गाँव के मुखिया यानि सरपंच को मोहल्ले मे साफ-सफाई या नाली, सड़क निर्माण, बिजली, पानी की व्यवस्था करवाने के लिए या अन्य कामों को करवाने के लिए एक एप्लीकेशन लिखना चाहते है। और आपको आवेदन-पत्र लिखना नहीं आता है तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको अपने गाँव के Sarpanch Ko Application Kaise Likhe के बारे मे विस्तार से बताने वाले है।
हर गाँव के निवासी सड़क, पानी, बिजली आदि की समस्या से होने वाली परेशानी का सामना जरूर करते है। अगर आपके भी मोहल्ले, कॉलोनी मे गंदे पानी के निकास के लिए नाली नहीं है, सड़क गली मे रोड लाइट की व्यवस्था, पीने का पानी की व्यवस्था नहीं है तो आप अपने गाँव के सरपंच को एक आवेदन-पत्र लिखकर आसानी से इन कामों को करवा सकते है।
आगे हम आपको सरपंच / ग्राम प्रधान को आवेदन-पत्र लिखने का फॉर्मेट बता रहे है। आपकी जो भी समस्या है उसका पूरा वर्णन आपको एप्लीकेशन मे जरूर करना है। ताकि आपकी समस्या का समाधान सरपंच कम समय मे कर सके।
नीचे हम नाली निर्माण के लिए सरपंच को एप्लीकेशन कैसे लिखें का फॉर्मेट बता रहे है। अगर आप भी अपने मोहल्ले मे नाली निर्माण के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो इस तरह से लिख सकते है।
क्या है इस लेख मे :-
सरपंच को एप्लीकेशन कैसे लिखें हिन्दी में
सेवा में,
श्रीमान सरपंच महोदय,
(अपनी ग्राम पंचायत का नाम लिखे)
(गाँव, तहसील, जिला का नाम लिखे)
विषय – मोहल्ले नाली निर्माण के लिए आवेदन-पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है की हमारे मोहल्ले वार्ड नंबर 19 मे घरेलू गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से घरों का गंदा पानी बहकर सड़क पर आ जाता है। जिससे लोगों को सड़क पर पैदल और वाहन से चलने मे परेशानी का सामना करना पड़ता है। हमारे मोहल्ले मे 500 मीटर नाली निर्माण की आवश्यकता है जिससे घरों का गंदा पानी नाले मे जा सके।
अत: महोदय से निवेदन है की हमारी इस समस्या को देखते हुए आप वार्ड नंबर 19 मे गंदे पानी की निकासी हेतु नाली निर्माण के लिए उचित कार्यवाही करें।
सधन्यवाद !
आवेदन समस्त वार्ड वासी वार्ड क्रमांक – 19
हस्ताक्षर – समस्त वार्ड वासी
दिनाँक –
सरपंच या ग्राम प्रधान को सड़क बनवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
अगर आपके मोहल्ले, गाँव, कॉलोनी मे पक्की सड़क नहीं बनी हुई है तो नीचे एप्लिकेशन फॉर्मेट के अनुसार आप भी अपने गाँव के सरपंच / ग्राम प्रधान को सड़क बनवाने के लिए एक आवेदन-पत्र लिख सकते है –
सेवा में,
सरपंच महोदय
(अपनी ग्राम पंचायत का नाम लिखे)
विषय – सड़क निर्माण हेतु आवेदन-पत्र
मान्यवर,
सविनय निवेदन है की मैं आपकी ग्राम पंचायत का वार्ड नंबर 10 का निवासी हूँ। हमारे वार्ड मे अभी पक्की सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। वार्ड मे कच्ची सड़क होने से सड़क पर पानी जमा हो जाता है जिससे लोगों को और स्कूल जाने वाले बच्चों को आने-जाने मे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
अत: आपसे निवेदन है की आप हमारे वार्ड मे जल्द से जल्द पक्की सड़क बनवाने की कृपा करें। जिसके लिए हम सभी वार्ड के वासी आपके आभारी रहेंगे।
सधन्यवाद !
नाम –
हस्ताक्षर – समस्त वार्डवासी
दिनाँक –
Sarpanch Ko Application Kaise Likhe से सम्बन्धित सवाल (FAQ)
ग्राम पंचायत को आवेदन पत्र कैसे लिखें ?
ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान/सरपंच को एप्लिकेशन कैसे लिखें के फॉर्मेट हमने आपको इस आर्टिकल मे बताया है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आसानी से अपनी ग्राम पंचायत को एक आवेदन-पत्र लिख सकते है।
मोहल्ले मे साफ-सफाई के लिए सरपंच को एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
अपने मोहल्ले मे सड़क व नाली की सफाई हेतु आप ऊपर बताए फॉर्मेट को देखकर अपने ग्राम के सरपंच को आवेदन-पत्र लिख सकते है।
अगर दोस्तों आपके अभी भी Sarpanch Ko Application Kaise Likhe को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते है। हमारी टीम आपके सभी सवालों का जल्द से जल्द जवाब देने के प्रयास करेंगी।