एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कैसे करे | HDFC Bank Statement Download

एचडीएफसी बैंक अपने कस्टमर को मोबाईल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने की सुविधा देता है। ताकि जब भी किसी को अपने एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट की जरूरत पड़े तो वे बिना बैंक ब्रांच मे गए बगैर ही घर बैठे HDFC Bank Statement Download कर सके। आज हम ऑनलाइन मोबाईल से घर बैठे एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करना सीखेंगे।

HDFC Bank Statement Download

आगे हम आपको मोबाईल बैंकिंग और नेट बैंकिंग की मदद से एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करने की प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे है।

मोबाईल बैंकिंग से एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले ?

मोबाईल बैंकिंग के द्वारा एचडीएफसी बैंक अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से अपने फोन मे HDFC Bank Mobile Banking App को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर लेना है। अगर आपने पहले से एचडीएफसी बैंक मोबाईल बैंकिंग मे रजिस्टर नहीं कर रखा है तो सबसे आपको रजिस्ट्रेशन कर लेना है। इसके बाद आपको नीचे बताए स्टेप को फॉलो करना होगा –

  • आप जैसे ही एचडीएफसी बैंक मोबाईल बैंकिंग ऐप्प को ओपन करेंगे। आपके सामने 4 डिजिट लॉगिन पिन टाइप करने का ऑप्शन आ जाएगा। आपको लॉगिन पिन टाइप करने के बाद लॉगिन कर लेना है।
hdfc bank statement
  • मोबाईल बैंकिंग मे लॉगिन होने के बाद अब आपके सामने Accounts के नीचे ही अकाउंट का टाइप आ जाएगा। इसके साथ ही आपका बैंक अकाउंट बैलेंस दिख जाएगा। आपको यहाँ पर Savings Accounts के आगे क्लिक करना है।
online hdfc bank account statement kaise nikale
  • अगला पेज ओपन होने के बाद आपके सामने एक बार फिर से Savings Account Number और Available Balance की जानकारी आ जाएगी। आपको Statement के आगे Arrow पर क्लिक करना है।
hdfc bank account ka statement kaise nikale
  • इसके बाद आपको अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए Recent Transactions के आगे दिख रहे Arrow पर क्लिक करना है।
hdfc statement kaise nikale
  • आपके सामने अब कुछ ऑप्शन जैसे Recent Transactions, Current Month, Last Month, Last 3 Month, Last 6 Month, Current Financial Year और Last Financial Year आदि आ जाएंगे। आप कितने महीनों का अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते है। उस हिसाब से आपको किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
hdfc bank statement download kaise kare
  • अगर आप Last 6 Month का पीडीएफ़ फाइल मे Account Statement Download करना चाहते है तो आपको Last 6 Month को सिलेक्ट करना है और Format मे PDF को सिलेक्ट करे और CONFIRM पर क्लिक करे।
hdfc bank account statement online
  • अब आपके फोन मे पीडीएफ़ फाइल मे डाउनलोड हो जाएगा। आप इसे ओपन करके देख सकते है।

नेटबैंकिंग से एचडीएफसी बैंक खाता का स्टेटमेंट डाउनलोड कैसे करें ?

एचडीएफसी नेट बैंकिंग से अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए आपको अपने फोन मे HDFC Net Banking की वेबसाईट www.netbanking.hdfcbank.com को ओपन कर लेना है। और अपने यूजर आईडी और पासवर्ड को टाइप करने के बाद नेटबैंकिंग मे लॉगिन कर लेना है।

  • एचडीएफसी नेट बैंकिंग मे लॉगिन करने के बाद Accounts के नीचे ही Enquire पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने View Account Balance के नीचे ही A/c Statement – Current & Previous Month, A/c Statement – Up to 5 Year और A/c Statement – Up to 10 Years आ जाएगा। आपको किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है।
net banking se hdfc statement kaise nikale
  • Select Type of Account मे अकाउंट के टाइप को सिलेक्ट करे।
  • Select an Account मे अपने बैंक अकाउंट नंबर को सिलेक्ट कर लेना है।
  • Select Period मे आपको Date को सिलेक्ट करना है और Show Transactions मे All Transactions को सिलेक्ट करना है View के बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एचडीएफसी बैंक अकाउंट स्टेटमेंट ओपन हो जाएगा। आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।

इस तरह से आप एचडीएफसी बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट पीडीएफ़ फाइल मे घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं।

HDFC Bank Statement Download से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ डाउनलोड कैसे करे ?

HDFC Bank Statement PDF Download आप एचडीएफसी बैंक के मोबाईल बैंकिंग ऐप्प और नेट बैंकिंग की द्वारा ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।

एचडीएफसी बैंक लोन स्टेटमेंट कैसे निकाले ?

एचडीएफसी बैंक लोन स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए आपको एचडीएफसी नेटबैंकिंग मे लॉगिन कर लेना है। इसके बाद आपको Loans को सलेक्ट करना है। इसके बाद Request पर क्लिक करना है। अब Annual Loan Statement को सलेक्ट करे और अपने लोन अकाउंट नंबर को सिलेक्ट करे। Financial Year को सिलेक्ट कर लेना है और Download के बटन पर क्लिक कर देना है।

एचडीएफसी बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करे ?

HDFC Bank Mini Statement निकालने के लिए आपको अपने एचडीएफसी बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर से 5676712 नंबर पर ‘txn’ एसएमएस टाइप करने के बाद भेज दे। इसके बाद आपको तुरंत एसएमएस प्राप्त होगा जिसमे आप एचडीएफसी बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है।

Share Now

Leave a Comment