एचडीएफसी बैंक मे मोबाईल नंबर कैसे बदले | HDFC Bank Mobile Number Change

एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को डिजिटल Banking की सुविधाएं प्रदान करता है। डिजिटल बैंकिंग जैसे मोबाईल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग का लाभ लेने के लिए आपके एचडीएफसी बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर होना जरूरी है। अगर आपके HDFC Bank अकाउंट मे रजिस्टर / लिंक मोबाईल नंबर बंद हो गया है या आपने अपना मोबाईल नंबर चेंज कर लिया है। आपको अपने बैंक अकाउंट मे तुरंत नया मोबाईल नंबर अपडेट कर लेना चाहिए। आज हम आपको HDFC Bank Mobile Number Change करने की प्रोसेस बताने वाले है।

HDFC Bank Mobile Number Change

आप अपने एचडीएफसी बैंक के खाता (Account) मे 3 तरीकों से मोबाईल नंबर चेंज करा सकते है। पहला तरीका है ऑनलाइन घर बैठे मोबाईल नंबर चेंज करना। दूसरा तरीका अपने नजदीकी एचडीएफसी बैंक के एटीएम मशीन पर जाकर बैंक अकाउंट मे लिंक मोबाईल नंबर को चेंज करना। और तीसरा तरीका है अपनी एचडीएफसी बैंक की ब्रांच मे जाकर अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर को चेंज कराना।

आगे हम आपको दोनों तरीकों के बारे मे विस्तार से बता रहे है। आप किसी भी एक तरीके के द्वारा HDFC Bank Phone Number Change करवा सकते है।

ऑनलाइन एचडीएफसी बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर चेंज कैसे करें ?

ऑनलाइन घर बैठे HDFC बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर चेंज करने के लिए आपको नीचे बताए स्टेप को फॉलो करे –

  • आपको सबसे पहले एचडीएफसी बैंक की ऑफिसियल साइट www.hdfcbank.com को ओपन कर लेना है।
  • आपको अब Insta Service के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
hdfc bank phone number change
  • आपके सामने HDFC Bank Services Online मे आपको Update Mobile Number के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
hdfc phone number update
  • इसके बाद आपको Let’s Begin पर क्लिक करना है।
  • अगले पेज पर Do you currently have access to the mobile number registered with us लिखा हुआ आएगा। यानि आप अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल को Access कर पा रहे है तो Yes को सिलेक्ट करे अन्यथा No को सिलेक्ट करे।
  • अगर आप अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को Access कर पा रहे है तो Yes को सिलेक्ट करे और Your Registered Mobile Number को टाइप करे।
  • Identity Using मे Date of Birth, PAN और Customer ID मे से किसी एक को सिलेक्ट करे और Get OTP पर क्लिक करे।
  • वही आप अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को Access नहीं कर पा रहे है तो No को सिलेक्ट करे और Your Registered Mobile Number और Identity Using मे Customer ID को टाइप करे Get OTP पर क्लिक कर देना है।
hdfc phone number update online
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। आपको प्राप्त ओटीपी को भरने के बाद Submit OTP पर क्लिक करे।
hdfc bank me phone number kaise badale
  • अब आपको Enter Your New Mobile Number मे जो मोबाईल नंबर अपडेट कराना चाहते है उसे भरे और Verify Using OTP पर क्लिक करे।
hdfc bank me phone number update process
  • आपके मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा। आपको ओटीपी को टाइप करने के बाद Confirm करना है।
hdfc bank mobile number change kaise karte hai
  • अब अपने Debit Card / ATM Card की डिटेल्स को भरने के बाद Consent को Accept करे और Confirm के बटन पर क्लिक करे।
online hdfc bank me mobile number change
  • जैसे ही आप Continue के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने Mobile Number Update Request Submitted लिखा हुआ आ जाएगा।
hdfc bank mobile number update

इसके बाद एचडीएफसी बैंक के द्वारा आपके बैंक अकाउंट रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को चेंज कर दिया जाएगा।

एटीएम मशीन से एचडीएफसी बैंक मे फोन नंबर कैसे बदले ?

ATM Machine की मदद से एचडीएफसी बैंक अकाउंट मे लिंक मोबाईल नंबर चेंज करने के लिए आपको नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा –

  • सबसे पहले आपको अपना एचडीएफसी अकाउंट का एटीएम कार्ड लेकर अपने नजदीकी किसी एचडीएफसी बैंक एटीएम मशीन पर जाना है।
  • इसके बाद आपको एटीएम मशीन मे अपने एटीएम कार्ड को लगा देना है।
  • आपके सामने अब भाषा (Language) को सिलेक्ट करने का ऑप्शन आ जाएगा। आपको भाषा को सिलेक्ट कर लेना है।
  • अब आपको Main Menu को सिलेक्ट करना है।
  • जैसे ही आप Main Menu को सिलेक्ट करेंगे। आपके सामने नई स्क्रीन आ जाएगी आपको यहाँ पर More Options को सिलेक्ट करना होगा।
  • आपके सामने अब Update Registered Mobile Number का ऑप्शन आ जाएगा। बैंक अकाउंट मे लिंक मोबाईल नंबर चेंज करे के लिए आपको इसको सिलेक्ट कर लेना है।
ATM se hdfc bank me mobile number change kare
  • Please Enter Mobile Number आपके सामने एटीएम स्क्रीन पर लिखा हुआ आ जाएगा। आप जो मोबाईल नंबर अपने एचडीएफसी बैंक अकाउंट मे रजिस्टर कराना चाहते है। उस मोबाईल नंबर को टाइप करना है और Confirm कर देना है।
  • Re-enter your Mobile to confirm मे आपको उसी मोबाईल नंबर को दुबारा टाइप कर देना है। और Confirm के बटन को दबाना है।
  • अब आपको अपने 4 डिजिट के एटीएम कार्ड के पिन को टाइप करना है।
  • आपके सामने एटीएम स्क्रीन पर इस तरह का एक मैसेज आ जाएगा। आपकी मोबाईल नंबर अपडेट करने की Request Accept कर लिया गया है। और 2 Working Days मे आपके एचडीएफसी बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर को अपडेट कर दिया जाएगा।

एचडीएफसी बैंक शाखा मे जाकर मोबाईल नंबर कैसे चेंज कराएं ?

ऊपर बताए दोनों तरीकों से अगर आप अपने एचडीएफसी बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर चेंज / अपडेट नहीं कराना चाहते है तो आप अपनी एचडीएफसी बैंक ब्रांच मे जाकर ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरकर भी अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर को चेंज करवा सकते हैं।

HDFC Bank Mobile Number Change को लेकर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

एचडीएफसी बैंक मे ऑनलाइन मोबाईल कैसे बदले ?

आप एचडीएफसी बैंक की ऑफिसियल साइट पर जाने के बाद Insta Service के ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद Update Mobile Number पर क्लिक करने के बाद घर बैठे अपने बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर बदल सकते है।

क्या एटीएम मशीन के माध्यम से एचडीएफसी मोबाईल नंबर बदल सकते हैं ?

जी हाँ हम एटीएम मशीन के द्वारा आसानी से एचडीएफसी बैंक के खाता मे लिंक या रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर को चेंज कर सकते हैं।

SMS के द्वारा एचडीएफसी बैंक मे मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें ?

एसएमएस के द्वारा HDFC मोबाईल बैंकिंग के लिए रजिस्टर करने के लिए REGISTER<Customer ID>अकाउंट नंबर के लास्ट के 5 अंक टाइप करने के बाद 5676712 नंबर पर एसएमएस सेंद कर दे।

हमने आपको इस आर्टिकल मे एचडीएफसी बैंक मे मोबाईल नंबर कैसे चेंज करते है की प्रोसेस को विस्तार से बताया है। अगर आपके अभी तक HDFC Bank Mobile Number Change करने को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते हैं।

Share Now

Leave a Comment