छत्तीसगढ़ भू नक्शा ऑनलाइन कैसे निकाले | Bhu Naksha Chhattisgarh

Bhu Naksha Cg – राजस्व विभाग के द्वारा भू-नक्शा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने की सुविधा ऑनलाइन कर दी गई है। ताकि कोई भी छत्तीसगढ़ राज्य का निवासी अपनी जमीन का भू-नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड कर सके। बहुत सारे छत्तीसगढ़ वासियों को सीजी भू-नक्शा ऑनलाइन चेक करने की प्रोसेस मालूम नहीं होने का कारण वे खुद से छत्तीसगढ़ भू-नक्शा, भूलेख ऑनलाइन चेक नहीं कर पाते है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Bhu Naksha Chhattisgarh चेक करने की ऑनलाइन प्रोसेस स्टेप by स्टेप बताने जा रहे है। भुइयां भू-नक्शा छत्तीसगढ़ ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढे।

Bhu Naksha Cg

खेत व जमीन आदि का नक्शा जरूरी दस्तावेज होने के कारण राजस्व विभाग आदि के कार्यों इनकी आवश्यकता पड़ती है। भू-नक्शा व भूलेख आदि की जानकारी सम्बन्धित क्षेत्र के तहसील कार्यालय व पटवारी के पास मिलती है। लेकिन आज के इस डिजिटल युग मे राजस्व विभाग के द्वारा जमीन की जानकारी उपलब्ध कराने से आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन भुइयां भू-नक्शा आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

आर्टिकल Chhattisgarh Naksha Online Check
भाषा हिन्दी ( Hindi )
लाभार्थी छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिक
छत्तीसगढ़ भू-नक्शा चेक प्रोसेस ऑनलाइन
छत्तीसगढ़ भू-नक्शा चेक आधिकारिक वेबसाईट www.bhunaksha.cg.nic.in

भू नक्शा छत्तीसगढ़ ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कैसे करे ?

ऑनलाइन छत्तीसगढ़ भूइया भू-नक्शा, खसरा नंबर ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे bhunaksha.cg.nic.in पोर्टल को गूगल ब्राउजर मे ओपन कर लेना है। आप दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद भी डायरेक्ट पोर्टल को ओपन कर सकते है।

आगे हम आपको Bhu Naksha CG Online Check करने की प्रोसेस स्टेप by स्टेप बताने जा रहे है। आप भी आसानी से बिना परेशानी के सीजी भू-नक्शा ऑनलाइन निकालने के लिए सभी स्टेप को फॉलो जरूर करे।

Step-1. CG Bhu Naksha आधिकारिक पोर्टल को ओपन करे

सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ भू नक्शा ऑनलाइन चेक करने की ऑफिसियल वेबसाईट को ओपन कर लेना है।

Bhu Naksha CG Online Check
Step-2. District, Tehsil, RL, Village की जानकारी भरे

अब आपको आपके डिस्ट्रिक्ट को सिलेक्ट करने के बाद तहसील और Rl और Village आदि को जानकारी को भरना है।

bhunaksha cg
Step-3. खसरा नंबर को सिलेक्ट करे

जैसे ही आप डिस्ट्रिक्ट, तहसील Rl और विलेज की जानकारी को भर देंगे। आपके सामने MAP शो हो जाएगा। आपको इस मैप मे अपने खसरा नंबर के ऊपर क्लिक करना है।

cg bhunaksha bhulekh
Step-4. Plot Information Check करे

आप इस मैप मे अपने खेत या जमीन के खसरा नंबर पर क्लिक करेंगे। Plot Info मे आपके सामने धारणाधिकारी भूमिस्वामी, क्षेत्रफल, सिंचित क्षेत्र, असिंचित क्षेत्र, खसरा नंबर, भूमि स्वामी का नाम, पिता का नाम, पता आदि की जानकारी आ जाएगी।

Chhattisgarh Bhunaksha Bhulekh Online Check
Step-5. खसरा नक्शा पर क्लिक करे

अपनी जमीन का नक्शा देखने के लिए आपको Reports के नीचे ही दिख रहे खसरा नक्शा के ऊपर क्लिक करना है।

cg bhu naksha bhi vivran
Step-6. छत्तीसगढ़ भू नक्शा चेक करे

आप जैसे ही खसरा नक्शा के ऊपर क्लिक करेंगे। आपके सामने आपकी जमीन का नक्शा आ जाएगा। नीचे स्क्रीनशॉट मे देखे इस तरह से नक्शा देखने को मिलेगा।

bhu naksha chattisgarh online
Step-7. छत्तीसगढ़ भू नक्शा डाउनलोड व प्रिन्ट करे

भू नक्शा चेक करने के बाद आप इस भू-नक्शा को अगर प्रिंट करना चाहते है तो आप Ctrl+P शॉर्टकट Key को प्रेस करने के बाद इस भू नक्शा का प्रिन्ट भी निकाल सकते है, और डाउनलोड के बटन पर क्लिक करनेके बाद छत्तीसगढ़ भू-नक्शा डाउनलोड क सकते है।

cg bhu naksha download

इस तरह से आप ऑनलाइन छत्तीसगढ़ भू -नक्शा चेक करने के साथ ही अपनी जमीन की सभी जानकारी जैसे क्षेत्रफल, जमीन के मालिक का नाम आदि की जानकारी घर बैठे ही चेक कर सकते है।

छत्तीसगढ़ भूमि खसरा विवरण कैसे चेक करे ?

सीजी भू खसरा विवरण चेक करने के लिए आपको छत्तीसगढ़ भू नक्शा पोर्टल पर जाने के बाद अपने डिस्ट्रिक्ट को सिलेक्ट करने के बाद तहसील और Rl और Village की जानकारी भरने के बाद खसरा नंबर को भरने के बाद Plot Information के नीचे ही Reports लिखा हुआ दिखाई देगा। आपको खसरा नक्शा के नीचे खसरा विवरण के ऊपर क्लिक करना है।

bhunaksha bhulekh online check cg

अब आपको अपना जिला, तहसील, रा.नि. और ग्राम कोड को भरने के बाद खसरा वार या नाम वार मे से अगर आप खसरा विवरण को सिलेक्ट करते है तो आपको नीचे खसरा क्रमांक दर्ज करे मे खसरा नंबर भरने के बाद देखे पर क्लिक करना है।

chattisgarh bhu naksha kaise dekhe

मांगी गई सभी जानकारी को भरने के बाद जैसे ही आप देखे के बटन पर क्लिक करेंगे।

khsra information online check chattisgarh

आपके सामने खसरा विवरण आ जाएगा। यहाँ से आप अपना खसरा विवरण की सभी जानकारी को ऑनलाइन चेक कर सकते है।

Bhu Naksha Chhattisgarh से सम्बन्धित पूछे गए सवाल (FAQ)

छत्तीसगढ़ भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे ?

छत्तीसगढ़ भू नक्शा ऑनलाइन मोबाईल फोन से चेक और डाउनलोड करने की प्रोसेस हमने आपको इस आर्टिकल मे बताई है। आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद सीजी भू नक्शा ऑनलाइन निकाल सकते है।

भू नक्शा छत्तीसगढ़ ऑनलाइन चेक करने की वेबसाईट कौनसी है ?

ऑनलाइन छत्तीसगढ़ भू नक्शा व खसरा विवरण चेक करने की ऑफिसियल वेबसाईट bhunaksha.cg.nic.in है।

क्या हम छत्तीसगढ़ भूमि व जमीन का नक्शा ऑनलाइन निकाल सकते है ?

जी हाँ आप छतीसगढ़ की किसी भी जमीन का भू नक्शा की जानकारी छत्तीसगढ़ भू नक्शा पोर्टल के द्वारा ऑनलाइन चेक कर सकते है।

उम्मीद करते है आपको हमारी Bhu Naksha Chhattisgarh की जानकारी उपयोगी लगी होगी। आपके अभी भी छत्तीसगढ़ भू नक्शा ऑनलाइन कैसे निकाले के लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे को नीचे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे। आप हमारी इस जानकारी को सोशल-मीडिया के द्वारा अपने मित्रों के साथ शेयर करके इस जानकारी को और अधिक लोगों तक शेयर करने मे हमारी मदद कर सकते है।

Share Now

Leave a Comment