एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करें | How To Close SBI Credit Card

Closing a Credit Card – आपके पास भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का क्रेडिट कार्ड है और आपका क्रेडिट कार्ड कही पर खो गया है या क्रेडिट कार्ड के आने वाले अनचाहे बिल से आप परेशान होकर अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको How To Close SBI Credit Card की जानकारी प्रदान करने वाले है।

How To Close SBI Credit Card

एसबीआई क्रेडिट कार्ड को आप ऑनलाइन/ऑफलाइन तरीके से बंद करवा सकते है। आप SBI Card App के द्वारा या एसबीआई कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके, ईमेल करके या बैंक ब्रांच मे जाकर भी क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते है।

क्रेडिट कार्ड बंद कराने से पहले इन बातों का रखे ध्यान ?

  • आप अपने क्रेडिट कार्ड को बंद कराने की सोच रहे है तो क्रेडिट कार्ड बंद कराने की Request करने से पहले अपने क्रेडिट कार्ड के सभी बकाया बिल का भुगतान जरूर कर दे।
  • अपने रिवॉर्ड और पॉइंट्स को रिडीम करें।
  • आपको क्रेडिट कार्ड को बंद करने की रीक्वेस्ट करने के बाद क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करना है।
  • क्रेडिट कार्ड बंद करने की रीक्वेस्ट भेजने से पहले अपने क्रेडिट कार्ड का अंतिम स्टेटमेंट जरूर प्राप्त कर ले।

अब हम सबसे पहले फोन से SBI Card App की मदद से ऑनलाइन एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करने की प्रोसेस को देख लेते है।

Close SBI Credit Card Online 2024

ऑनलाइन एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन मे गूगल प्ले-स्टोर से SBI Card App को डाउनलोड करने के बाद Install कर लेना है। इसके बाद नीचे बताए सभी स्टेप को फॉलो करें।

  • एसबीआई कार्ड ऐप्प को ओपन करने के बाद अपने Password या MPIN को टाइप करने के बाद Login कर लेना है।
Close SBI Credit Card Online
  • इसके बाद आपको लेफ्ट साइड मे थ्री लाइन पर क्लिक करने के बाद SERVICES के बटन पर क्लिक करना है।
sbi credit card close online
  • अब आपको Card Closure Request के ऑप्शन पर क्लिक करके इसे सिलेक्ट कर लेना है।
state bank of india credit card close kaise kare
  • आपको Select the card to be closed के ऑप्शन मे Credit Card Number को Select करे।
  • Select reason for card closure मे Annual Fee, Low Credit Limit, Billing cycle issues, No Offers, Other fees & charges, या Others मे से किसी एक Reason को सिलेक्ट करें।
  • I hereby confirm that I wish to proceed with the card closure request के ऑप्शन पर टिक करें और CONTINUE के बटन पर क्लिक करें।
sbi card app se credit card close online
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर 6 डिजिट का OTP प्राप्त होगा। आपको प्राप्त ओटीपी को भरने के बाद SUBMIT के बटन पर क्लिक करना हैं।
online sbi credit card closing
  • जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने Request submitted successfully का मैसेज शो हो जाएगा। इसके साथ ही आपको एक Service Request Number मिल जाएगा।
  • Request submit करने के 7 दिनों मे आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद कर दिया जाएगा।
credit card close kaise kare

इस तरह से आप SBI Card App की मदद से आसानी से एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद कर सकते है।

कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद कैसे कराए ?

अगर आप कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपना एसबीआई बैंक का क्रेडिट बंद करना चाहते है तो आपको अपने फोन से एसबीआई कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव को आपके क्रेडिट कार्ड से सम्बन्धित जानकारी और क्रेडिट कार्ड बंद कराने का कारण बताना होगा। आपकी जानकारी वैलिडेशन होने के बाद एग्जीक्यूटिव आपकी रिक्वेस्ट को प्रोसेस करेगा और आपके क्रेडिट कार्ड को बंद कर दिया जाएगा।

Email भेजकर अपना SBI Credit Card Close कैसे कराएं ?

ऊपर बताए दोनों तरीकों से एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद नहीं कराना चाहते है तो आप ईमेल भेजकर भी SBI Credit Card को Close करवा सकते है। इसके लिए आपको एसबीआई कार्ड की ऑफिसियल ईमेल आईडी पर ईमेल Send करना होगा। ईमेल मे क्रेडिट कार्ड का नंबर, नाम, मोबाईल नंबर आदि की जानकारी जरूर टाइप करें।

बैंक ब्रांच मे जाकर एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद कैसे कराते हैं ?

आप ऑफलाइन तरीके से अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर अपने क्रेडिट कार्ड को बंद कराना चाहते है तो आपको बैंक ब्रांच मे जाने के बाद बैंक अधिकारी को अपने क्रेडिट कार्ड को बंद कराने के बारे मे बताना है। और क्रेडिट कार्ड को बंद कराने का उचित कारण बताएं। अगर आपको क्रेडिट कार्ड को बंद कराने के लिए एप्लीकेशन लिखकर देने को कहा जाता है तो आप नीचे दिए गए फॉर्मेट के अनुसार एप्लिकेशन लिख सकते है।

Credit Card Close Application In Hindi

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,

भारतीय स्टेट बैंक

जयपुर ( राजस्थान )

विषय – क्रेडिट कार्ड बंद कराने हेतु आवेदन-पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं 12345xxxx (आपका नाम लिखें) आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ। मेरा बचत खाता संख्या 123456xxx (बैंक खाता नंबर लिखें) है। कुछ महीनों पहले मैंने अपने बचत खाता मे क्रेडिट कार्ड की सुविधा ली थी। मेरे क्रेडिट कार्ड का नंबर xxxxxx (अपने क्रेडिट के नंबर लिखें) है।

परंतु वर्तमान समय के वार्षिक शुल्क (Annual Fee) का (आप अपना कारण लिखें) भुगतान नहीं कर पाने के कारण मे अपने क्रेडिट कार्ड की सुविधा को बंद कराना चाहता हूँ मैंने अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सभी बकाया राशि का भुगतान कर दिया हैं।

अत: आपसे निवेदन है की आप मेरे बैंक खाते मे क्रेडिट कार्ड की सुविधा को बंद करने की कृपा करें।

सधन्यवाद ! दिनाँक –

नाम –

खाता संख्या –

क्रेडिट कार्ड संख्या –

हस्ताक्षर –

इस तरह से आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों के द्वारा आसानी से बंद करवा सकते है।

How To Close SBI Credit Card से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिए क्या करना पड़ता है ?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करने के लिए आपको ऑनलाइन / ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए रीक्वेस्ट करनी होती है। यह काम आप ऑनलाइन SBI Card ऐप से या अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर भी कर सकते है।

क्या हम ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते है ?

जी हाँ आप ऑनलाइन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते है।

SBI Credit Card बंद कराने का टोल फ्री नंबर क्या है ?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने का नंबर 18601801290 / 18605001290 / 18001801290 / 39020202 हैं।

आपके दोस्तों अभी भी How To Close SBI Credit Card से सम्बन्धित कोई सवाल है तो आप हमारी टीम से पुछ सकते है। हमारी टीम आपके द्वारा क्रेडिट कार्ड बंद कैसे करें के बारे मे पूछे जाने वाले सभी सवालों का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी।

Share Now

Leave a Comment