ऐक्सिस बैंक मे मोबाईल नंबर ऑनलाइन कैसे बदले | How To Change Mobile Number In Axis Bank

आपके भी ऐक्सिस बैंक के अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर बंद हो गया है। या किसी अन्य वजह से आप अपने Axis Bank खाता मे लिंक मोबाईल नंबर को अपडेट करना चाहते है तो ऐक्सिस बैंक ने घर बैठे ऑनलाइन फोन से बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर चेंज करने की सुविधा दे रखी है। आप 3 आसान तरीकों से अपने ऐक्सिस बैंक मे मोबाईल नंबर चेंज कर पाएंगे। आगे हम आपको How To Change Mobile Number In Axis Bank की पूरी जानकारी देने वाले है।

How To Change Mobile Number In Axis Bank

ऐक्सिस बैंक मे रजिस्टर मोबाईल नंबर चेंज कैसे करें ?

ऑनलाइन ऐक्सिस बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर Mobile Number Change / Update करना बहुत आसान है। आप कुछ ही मिनटों मे खुद से अपने ऐक्सिस बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर बदल सकते है। आप नीचे बताए तीनों तरीकों मे से किसी भी एक तरीके से अपने बैंक खाता मे मोबाईल नंबर अपडेट कर सकते है।

  • Mobile Banking से मोबाईल नंबर चेंज करें।
  • ATM मशीन की मदद से ऐक्सिस बैंक मे मोबाईल नंबर चेंज करे।
  • बैंक ब्रांच मे जाकर बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर चेंज / अपडेट करवाना।

मोबाईल बैंकिंग से ऑनलाइन ऐक्सिस बैंक मे मोबाईल नंबर कैसे चेंज करे

सबसे पहले आपको अपने मोबाईल मे गूगल प्ले-स्टोर से AXIS Mobile ऐप को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर लेना है। और ऐक्सिस मोबाईल ऐप मे अपने लॉगिन MPIN को टाइप करने के बाद लॉगिन कर लेना है –

  • इसके बाद आपको आपके Name का आइकान दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने अब Services & Support का ऑप्शन आएगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा।
axis bank mobile number update
  • अब आपके सामने Services लिखा हुआ आएगा। आपको सर्विसेज़ पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप सर्विसेज़ के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने QUICK SERVICE REQUESTS मे Update Mobile Number आएगा। आपको मोबाईल नंबर चेंज करने के लिए इस पर क्लिक करना होगा।
axis bank me mobile number kaise badale
  • अब Select mobile number you want to change मे आपको बैंक अकाउंट को सिलेक्ट करना है। जिसमे आप मोबाईल नंबर चेंज करना चाहते है। अकाउंट को सिलेक्ट करने के बाद Update Mobile Number पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको Please enter your mobile number मे नया वाला मोबाईल नंबर टाइप करना है। जो आप अपने बैंक अकाउंट मे लिंक करवाना चाहते है। नीचे टिक करे और Proceed के बटन पर क्लिक करें।
  • Select a Verification Method मे आपके सामने 4 ऑप्शन आ जाएगा। आप किसी भी एक ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते है। मैं यहाँ पर पहला वाला ऑप्शन Old Mobile Number के ऑप्शन को सिलेक्ट करता हूँ।
axis bank account me mobile number kaise badale
  • आपको अपने Old Mobile Number यानि जो मोबाईल नंबर अभी आपके बैंक अकाउंट मे रजिस्टर है। उस मोबाईल नंबर को टाइप करना है और Generate OTP पर क्लिक करना है।
  • आपके मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करे और Submit के बटन पर क्लिक कर दे। इसके बाद आपके सामने Success के नीचे ही Your mobile number has been updated लिखा हुआ आ जाएगा। और एक आपको Reference id मिल जाएगी।
axis bank mobile number change process

आप इस तरह से मोबाईल बैंकिंग से ऐक्सिस बैंक अकाउंट मे लिंक मोबाईल नंबर को अपडेट कर सकते हैं।

एटीएम मशीन से ऐक्सिस बैंक अकाउंट रजिस्टर मोबाईल नंबर कैसे बदले ?

एटीएम मशीन से ऐक्सिस बैंक अकाउंट मे रजिस्टर मोबाईल नंबर बदलने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी ऐक्सिस बैंक एटीएम मशीन पर जाना है। इसके बाद नीचे बताई गई प्रोसेस को फॉलो करे –

  • आपको सबसे पहले एटीएम मशीन पर जाने के बाद एटीएम मशीन मे अपने ऐक्सिस बैंक के एटीएम कार्ड को लगा देना है।
  • आपके सामने अब भाषा (Language) को सिलेक्ट करने का ऑप्शन आ जाएगा। आपको भाषा का चयन कर लेना है।
  • अब आपके सामने एटीएम स्क्रीन पर पाँच अलग-अलग ऑप्शन आ जाएंगे। आपको यहाँ पर REGISTRATION को सिलेक्ट करना है।
  • और आपको अपने एटीएम कार्ड के पिन को टाइप करना है।
  • आपको एक नंबर पर Mobile Number Update का दिखाई देगा। अपने बैंक खाता मे मोबाईल नंबर अपडेट करने के लिए आपको इसे सिलेक्ट कर लेना है।
atm se axis bank me mobile number update kaise kare
  • अपने अकाउंट के Type को सिलेक्ट करे। अगर आपका बचत खाता है तो Saving को सिलेक्ट करे चालू खाता है तो Current को सिलेक्ट करे।
  • एटीएम स्क्रीन पर अब आपके सामने आपके ऐक्सिस बैंक अकाउंट नंबर आ जाएगा। आपको अपने अकाउंट नंबर को कन्फर्म करना है और UPDATE पर क्लिक कर देना है।
  • अपने बैंक अकाउंट मे जो मोबाईल नंबर आप रजिस्टर करवाना चाहते है। उसे टाइप करे और Continue पर क्लिक करे। और दुबारा उसी मोबाईल नंबर को Re-enter करे और Continue करे।

इसके बाद आपके ऐक्सिस बैंक अकाउंट मे लगभग 24 घंटे मे नए मोबाईल नंबर को रजिस्टर कर दिया जाएगा।

बैंक ब्रांच के माध्यम से ऐक्सिस बैंक खाता मे लिंक मोबाईल नंबर कैसे बदले ?

ऑफलाइन खुद से अपनी ऐक्सिस बैंक की ब्रांच मे जाकर बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर अपडेट कराने के लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच मे जाना होगा।

इसके बाद आपको अपनी बैंक ब्रांच से एक केवाईसी फॉर्म प्राप्त करना है। इसमे आपको अपनी बैंक ब्रांच का नाम, दिनाँक, अकाउंट नंबर, खाताधारक का नाम, जो मोबाईल नंबर रजिस्टर करवाना चाहते है। उसे लिखे और अपने हस्ताक्षर करने के बाद केवाईसी डॉक्युमेंट्स के साथ फॉर्म को अपनी बैंक ब्रांच मे जमा करवा दे। इसके बाद आपके बैंक अकाउंट मे नए मोबाईल नंबर को रजिस्टर / अपडेट कर दिया जाएगा।

ऊपर बताए गए 3 आसान तरीके है। जिनके द्वारा आप आसानी से अपने ऐक्सिस बैंक अकाउंट मे लिंक या रजिस्टर मोबाईल नंबर को चेंज करवा सकते है।

How To Change Mobile Number In Axis Bank को लेकर पूछे गए सवाल (FAQ)

मैं अपने ऐक्सिस बैंक खाता मे मोबाईल नंबर कैसे बदल सकता हूँ ?

आप अपने ऐक्सिस बैंक खाता मे मोबाईल नंबर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से मोबाईल नंबर बदल सकते है। ऑनलाइन आप मोबाईल बैंकिंग की मदद से और ऑफलाइन आप अपने नजदीकी ऐक्सिस बैंक के एटीएम मशीन पर या अपनी ऐक्सिस बैंक ब्रांच मे जाकर मोबाईल नंबर चेंज करा सकते है।

ऑनलाइन ऐक्सिस बैंक मे फोन नंबर कैसे बदले ?

ऑनलाइन मोबाईल बैंकिंग की मदद से आप अपने ऐक्सिस बैंक अकाउंट मे लिंक मोबाईल नंबर को आसानी से चेंज कर सकते हैं।

ऐक्सिस बैंक में मोबाईल नंबर चेंज होने में कितना समय लगता है ?

ऐक्सिस बैंक मे मोबाईल नंबर चेंज / अपडेट होने मे लगभग 24 घंटे तक का समय लग जाता है।

आपके दोस्तों अभी तक How To Change Mobile Number In Axis Bank करने को लेकर कोई सवाल है तो आप हमारे से कमेन्ट करके पुछ सकते है। हम आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवाल का जल्द ही जवाब देंगे।

Share Now

Leave a Comment