ऑनलाइन कोटक बैंक एटीएम पिन कैसे बनाए | Kotak ATM Pin Generate

कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम कार्ड के द्वारा आप ऑनलाइन एटीएम मशीन से पैसा निकालने के साथ ही आप ऑनलाइन शॉपिंग व ऑनलाइन ट्रांजेक्शन आदि मे आसानी से कर सकते है। अगर आपको भी कोटक महिंद्रा बैंक मे नया अकाउंट ओपन करवाने के बाद ATM Card मिल गया है और आप अपने कोटक एटीएम कार्ड के पिन बनाना चाहते है तो आप के इस आर्टिकल मे हम आपको Kotak ATM Pin Generate करने का आसान सा तरीका बताने वाले है। आप कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम कार्ड पिन जनरेट करने की पूरी जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पूरा जरूर पढे।

Kotak ATM Pin Generate

कोटक महिंद्रा एटीएम पिन बनाने के तरीके ?

कोटक महिंद्रा बैंक के एटीएम कार्ड पिन आप तीन तरीकों के द्वारा बना सकते है –

  • Kotak बैंक की ऑफिसियल वेबसाईट के द्वारा एटीएम पिन बनाना
  • Kotak 811 App के द्वारा
  • Net Banking की मदद से Kotak ATM Pin बनाना।

आगे हम आपको इन तीनों तरीकों के बारे मे आपको विस्तार से स्क्रीनशॉट के द्वारा बताने जा रहे है। आप नीचे बताए किसी भी एक तरीके के द्वारा आसानी से कोटक बैंक एटीएम पिन बना सकते है।

Kotak ATM Pin Generation Online Process

सबसे पहला तरीके के द्वारा हम कोटक बैंक की ऑफिसियल साइट की मदद से कोटक एटीएम पिन बनाना सिख लेते है। आप भी कोटक बैंक नया एटीएम / डेबिट कार्ड पिन बनाने के लिए नीचे बता सभी स्टेप को फॉलो जरूर करे –

  • आपको सबसे पहले अपने फोन मे कोटक महिंद्रा बैंक की ऑफिसियल वेबसाईट www.kotak.com को ओपन कर लेना है। इसके बाद आपको Explore Products के बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप Explore Products को सिलेक्ट करेंगे आपक सामने Cards का ऑप्शन आ जाएगा। आपको Cards को सिलेक्ट करने के बाद Generate PIN For All Cards को सिलेक्ट करना है।
kotak mahindra bank ke atm pin kaise banaye
  • अब आपको Select a Card Type मे Debit Card / Best Compliments Card, Credit Card और Forex Card मे से अपने Debit Card के Type को सिलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद आपको Visa/Rupay, Master Card या Maestro मे से अपने एटीएम कार्ड के प्रकार देखकर Select कर लेना है।
kotak mahindra bank atm pin kaise banaye
  • Please Enter The Following Details मे सबसे पहले आपको Enter Card Number मे आपको अपने एटीएम कार्ड के नंबर को डाल देना है।
  • Select Expiry Date मे अपने एटीएम कार्ड की Month और Date को टाइप करने के बाद Enter CVV/CVC नंबर को टाइप करना है।
  • Enter New PIN मे आप अपने एटीएम कार्ड के पिन बनाना चाहते है 6 अंकों के पिन को को टाइप करना है।
  • इसके बाद Re-Enter New PIN मे आपको फिर से एक बार 6 अंकों के पिन को टाइप करने के बाद Confirm के बटन पर क्लिक करे।
kotak debit card pin generation online
  • जैसे ही आप Confirm के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक 6 अंकों का OTP भेजा जाएगा।
kotak mahindra bank atm pin kaise banate hai
  • आपको रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर प्राप्त 6 अंकों के ओटीपी को भरने के बाद Submit के बटन पर करना है।
kotak atm card pin phone se kaise banaye
  • स्क्रीन पर अब आपके सामने ATM PIN Successfully Generate होने का मैसेज शो हो जाएगा। नीचे स्क्रीनशॉट देखे।
kotak 811 bank atm pin kaise banaye

आप इस तरह से कोटक बैंक की ऑफिसियल वेबसाईट के द्वारा एटीएम नए एटीएम कार्ड के पिन बना सकते है। आगे हम आपको कोटक बैंक एटीएम कार्ड के पिन बनाने के 2 तरीके और बता रहे है। आप नीचे बताए दोनों तरीकों मे से किसी भी एक तरीके के द्वारा भी कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन बना पाएंगे।

Kotak 811 App Se Debit Card Pin Generation Kaise Kare

अगर आप Kotak 811 App की मदद से कोटक बैंक एटीएम पिन Generate करना चाहते है तो आप आसानी कोटक 811 ऐप्प के द्वारा भी नया पिन बना सकते है।

  • आपको सबसे पहले आपको गूगल प्ले-स्टोर से अपने मोबाईल मे Kotak 811 को डाउनलोड करने के बाद Install कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपने 6 Digit के MPIN को भरने के बाद Login कर लेना है।
  • लॉगिन करने के बाद आपको Service Request के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
kotak 811 bank debit card pin kaise banaye
  • जैसे ही आप Service Request के बटन पर क्लिक करेंगे। इसके बाद आपके सामने कोटक बैंक की बहुत सारी सर्विसेज़ आ जाएगी। आपको Debit Card / Spendz Card के ऊपर क्लिक करना है।
kotak app se atm pin kaise banaye
  • अब आपके सामने Apply / Upgrade Debit Card, Image Debit Card के साथ ही Regenerate PIN आदि के ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको यहाँ पर Regenerate PIN के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
kotak 811 app se atm card pin kaise banate hai
  • अगले स्टेप मे आपके सामने आपका Name और Account Number आ जाएगा। नीचे आपको New PIN और Confirm New PIN का ऑप्शन दिखाई देगा। आप जो अपने एटीएम कार्ड के 6 अंकों के पिन बनाना चाहते है। उसे टाइप करना है और OK कर देना है।
kotak mahindra bank debit card pin
  • आपके सामने अब Debit Card Number, Customer Name और Request Type आ जाएगा। आपको नीचे Confirm पर क्लिक करना है।
  • आपके बैंक अकाउंट मे लिंक मोबाईल नंबर पर One Time Password Verification आयेगा। आपको OTP को भर देना है।
kotak bank ke atm pin kaise banaye
  • मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को भरने के बाद आपके सामने फोन की स्क्रीन पर Successfully का Message आ जाएगा।

Kotak Debit Card Pin Generation By Net Banking

नेट बैंकिंग के द्वारा कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन जनरेट करने के लिए सबसे पहले आपको Kotak Mahindra Net Banking Registration करना होगा। इसके बाद कोटक बैंक की वेबसाईट पर जाने के बाद अपने CRN / Customer id और Password को डालने के बाद Login कर लेना है।

आपको अब Products के सेक्शन मे Cards को सिलेक्ट करने के बाद Debit Cards के नीचे ही Instant Re-generation Of Pin के ऊपर क्लिक करना है।

Kotak ATM Pin Generation By Net Banking

स्क्रीन पर आपके सामने Debit Card Number आ जाएगा। Enter New PIN मे जो पिन आप बनाना चाहते है उसे भरे और एक बार Confirm New Pin मे पिन को वापिस भरे और Submit करे।

आपके सामने अब आपके ATM Card Number आयेगा। अपने एटीएम कार्ड के नंबर चेक करने के बाद Confirm पर क्लिक करे।

कोटक बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक 6 Digit का OTP सेंड किया जाएगा। आपको ओटीपी को भरने के बाद Next पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके एटीएम कार्ड के पिन जनरेट हो जाएंगे।

इस तरह से आप घर बैठे ही अपने फोन से कोटक बैंक एटीएम पिन बना सकते है और एटीएम कार्ड के द्वारा एटीएम मशीन से पैसा निकालने व ऑनलाइन शॉपिंग आदि आसानी से कर सकते है।

Kotak ATM Pin Generate कैसे करे को लकेर पूछे गए सवाल ( FAQ )

Kotak Mahindra Bank ATM Pin Generate कैसे करे ?

कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन जनरेट करने के 3 ऑनलाइन तरीके हमने आपको इस आर्टिकल मे बताया है। आप किसी भी एक ऑनलाइन तरीके से अपने फोन से कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन बना सकते है।

कोटक महिंद्रा बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

Kotak Mahindra Bank Customer Care Number 1860 266 2666 है।

Kotak Debit Card Activation कैसे करे ?

कोटक बैंक डेबिट कार्ड एक्टिवेट करने की प्रोसेस हमने आपको इस पोस्ट मे बताई है। आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कोटक एटीएम कार्ड एक्टिवेशन कर सकते है।

दोस्तों अगर आपके अभी भी Kotak ATM Pin Generate करने को लेकर किसी भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है। हमारी टीम आपके सभी सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी। आप हमारी कोटक महिंद्रा बैंक एटीएम पिन कैसे बनाते है की जानकारी को और अधिक लोगों तक शेयर करके हमारी मदद करना चाहते है तो आप अपने फ़ेसबुक और व्हाट्सप्प ग्रुप मे शेयर कर सकते है।

Share Now

1 thought on “ऑनलाइन कोटक बैंक एटीएम पिन कैसे बनाए | Kotak ATM Pin Generate”

Leave a Comment