SDM को शिकायत पत्र कैसे लिखें | SDM Ko Application Kaise Likhen

अगर आप भी दोस्तों जमीनी विवाद होने पर या आपकी जमीन पर किसी के द्वारा अतिक्रमण कर लेने पर या अन्य किसी कारणवश SDM को शिकायत पत्र लिखना चाहते है। लेकिन आपको एसडीएम को शिकायत पत्र कैसे लिखें की जानकारी नहीं है तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको SDM Ko Application Kaise Likhen की जानकारी देने वाले है। आप इस पूरा आर्टिकल को पढ़ने के बाद आसानी से एसडीएम को शिकायत-पत्र लिख सकते हैं।

SDM Ko Application Kaise Likhen

SDM को उप जिला अधिकारी (Sub Divisional Magistrate) भी कहते हैं। एसडीएम को अपने क्षेत्र के प्रशासन के मामलों की देखभाल करनी पड़ती है। जैसे प्रशासनिक एवं न्यायिक कार्य, क्षेत्रीय विवादो का निपटारा, राजस्व कार्यों मे भूमि का रिकार्ड का रखरखाव, सीमांकन व अतिक्रमण से निपटना, विवाह रजिस्ट्रेशन, जन्म और निवास प्रमाण पत्र पंजीकरण, लाइसेंस नवीकरण आदि एसडीएम के कार्य होते हैं।

अब हम बात कर लेते हैं एसडीएम को प्रार्थना-पत्र यानि SDM को किसी कार्य के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखते हैं। आगे हम आपको उप प्रभागीय न्यायाधीश (SDM) को शिकायत पत्र लिखना विस्तर से बता रहे है।

एसडीएम को प्रार्थना पत्र कैसे लिखते हैं ?

एसडीएम महोदय को शिकायत पत्र लिखते समय आपको निम्न बातों का जरूर ध्यान रखना हैं –

  1. आप जिस कार्य या समस्या के समाधान के लिए एसडीएम को शिकायत पत्र लिख रहे है। उसे आपको विषय मे जरूर लिखना हैं।
  2. आपको अपनी समस्या के बारे मे विस्तार से लिखना है ताकि शिकायत पत्र लिखने के बाद आपकी शिकायत का निवारण किया जा सके।

How To Write SDM Application [Format] In Hindi

नीचे हम आपको एसडीएम महोदय को शिकायत-पत्र लिखने का फॉर्मैट बता रहे है। आप इस फॉर्मेट की मदद से आसानी से एसडीएम को आवेदन-पत्र लिखकर दे सकते हैं –

सेवा में,

श्रीमान एसडीएम महोदय,

(एसडीएम कार्यालय का पता लिखें)

विषय :- (आपको यहाँ पर शिकायत का विषय मे लिखना हैं)

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम (अपना पूरा नाम लिखे) हैं। मैं (अपना पता लिखे) का निवासी हूँ। (अपनी शिकायत को यहाँ विस्तार से लिखे)

अत: महोदय से अनुरोध है की उपरोक्त मामले की जांच करके त्वरित कारवाई की जाए। आपकी अति कृपा होगी।

(सभी आवश्यक दस्तावेज आवेदन-पत्र के साथ संलग्न है)

सधन्यवाद !

दिनाँक – भवदीय

हस्ताक्षर – नाम –

पता –

मोबाईल नंबर –

एसडीएम को एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ?

सेवा में,

श्रीमान एसडीएम महोदय,

(एसडीएम कार्यालय का पूरा पता लिखे)

विषय – जमीनी विवाद होने के संबंध मे

महोदय

सविनय निवेदन है की मैं (अपना नाम, निवास स्थान का नाम लिखे) का निवासी हूँ। श्रीमान मेरे नाम से ( जमीन किस जगह पर है और जमीन का खाता संख्या आदि की जानकारी लिखे) जमीन है। इस जमीन पर कोर्ट मे बटवारे को लेकर केस लंबित है। लंबित केस के कारण ही खेत मे फसल नहीं लगा रहे है, जबकि (व्यक्ति का नाम लिखे जिसके साथ जमीन का विवाद चल रहा है) जबरन खेती कर रहा है।

अत: श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है की उपरोक्त मामले की जांच कर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाये। आपकी महतीय कृपा होगी।

सधन्यवाद !

(आवश्यक दस्तावेज संलग्न है) भवदीय

दिनाँक – नाम _________

हस्ताक्षर – पता _________

इस तरह से आप आसानी से एसडीएम महोदय को किसी भी शिकायत के लिए आवेदन-पत्र लिख सकते हैं।

SDM Ko Application Kaise Likhen से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

एसडीएम साहब को पत्र कैसे लिखा जाता हैं ?

एसडीएम साहब को किसी शिकायत के लिए प्रार्थना-पत्र लिखने का फॉर्मेट हमने आपको इस आर्टिकल मे बताया है। आप इस फॉर्मैट के अनुसार एसडीएम साहब को शिकायत पत्र लिख सकते हैं।

जमीनी विवाद के संबंध मे एसडीएम (उप जिलाधिकारी) को शिकायत पत्र कैसे लिखे ?

आपसी मे जमीनी विवाद होने पर एसडीएम को शिकायत पत्र कैसे लिखा जाता है। इसकी पूरी जानकारी और शिकायत पत्र का फॉर्मैट आपको इस आर्टिकल मे मिल जाएगा। आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आसानी से SDM को प्रार्थना-पत्र लिख पाएंगे।

अगर आपको दोस्तों अभी भी SDM Ko Application Kaise Likhen को लेकर किसी भी को कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट करके पुछ सकते हैं। हमारी टीम आपके सभी सवालों का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेगी।

Share Now

Leave a Comment