UPI Pay Later क्या हैं | UPI Pay Later Activate Kaise Kare

अगर आपके बैंक अकाउंट मे पैसा भी है तो भी आप UPI की मदद से पेमेंट कर पाएंगे। आरबीआई ने बैंक को परमिशन दे दिया है की अब वो UPI Pay Later का ऑप्शन कस्टमर को दे सकते हैं। मतलब अगर आपके बैंक खाता मे जीरो बैलेंस होगा तब भी आप यूपीआई से ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे। आप भी अगर इस सुविधा का फायदा लेना चाहते है तो सबसे पहले यूपीआई पे लेटर को एक्टीवेट करना होगा। इसके बाद आप इस सुविधा का फायदा ले पाएंगे। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको UPI Pay Later Activate Kaise Kare की जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

UPI Pay Later Activate Kaise Kare

आपको बता दे की अभी तक UPI Pay Later का फिचर HDFC बैंक और ICICI बैंक के द्वारा लाइव कर दिया गया है। अगर आपका बैंक अकाउंट ICICI और HDFC बैंक मे है तो आप आसानी से UPI Pay Later Activate आसानी से कर सकते हैं।

UPI Now Pay Later Activate Kaise Kare

हम आपको Pay Later By ICICI Bank एक्टीवेट करने की पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बता रहे है। अगर आपका भी बैंक अकाउंट आईसीआईसीआई बैंक मे है तो आप इस तरह से यूपीआई पे लेटर को एक्टीवेट कर सकते है –

  • सबसे पहले आपको अपने फोन मे गूगल प्ले स्टोर से ICICI बैंक की ऐप्प को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल कर लेना है।
  • अगर आपने अभी तक UPI ID Register नहीं कर रखी है तो सबसे पहले आपको अपनी एक UPI ID बना लेनी हैं।
  • आपको ऊपर सर्च बार मे Pay Later टाइप करके Search करना है।
  • आपके सामने Pay Paylater dues लिखा आ जाएगा। आपको इस पर क्लिक करना हैं।
Pay Later By ICICI Bank
  • अब Accounts & Deposits के सेक्शन मे आपको PayLater Account देखने को मिल जाएगा। आपको आईसीआईसीआई यूपीआई पे लेटर को एक्टीवेट करने के लिए इस पर क्लिक करना होगा।
icici bank pay later activate kaise kare
  • जैसे ही आप PayLater Account के उपे क्लिक करेंगे। आपके सामने पे लेटर अकाउंट की Pre-Approved Credit Limit आ जाएगी। और आप 45 दिन तक बिना ब्याज के इस राशि का पेमेंट कर पाएंगे।
  • ICICI PayLater को एक्टीवेट करने के लिए आपको Activate Now के बटन पर क्लिक करना है।
upi pay later activate process
  • आपके सामने अब PayLater के Features & Benefits आ जाएंगे। इसके साथ ही PayLater सर्विसेज़ के Charges आ जाएंगे।
  • अगर आप PayLater Account Activate करते है तो आप से 500 रुपये + GST चार्ज लिया जाएगा।
  • आप 3000 रुपये से ज्यादा की राशि खर्च करते है तो आपसे 75 रुपये + GST देनी होगी। इसके साथ ही आपको यहाँ पर Service Charge की लिस्ट Late Payment Charge की जानकारी देखने को मिल जाएगी।
  • सभी Charge आदि की जानकारी प्राप्त कर लेने के बाद आपको Terms & Conditions को Accept करना है और Activate Now पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपका ICICI बैंक Paylater Activate हो जाएगा। आपके सामने अब Paylater Account Number और Credit Limit आदि की जानकारी आ जाएगी।
Pay Now Later Activate

इस तरह से दोस्तों आप आसानी से खुद से UPI Pay Later Activate कर सकते है और बैंक अकाउंट मे पैसा नहीं होने पर भी किसी को भी ऑनलाइन UPI पेमेंट कर पाएंगे।

UPI Pay Later के फायदे ?

  1. यूपीआई नाऊ लेटर एक्टिवेट करने के बाद आप यूपीआई के द्वारा मर्चेट्स को ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
  2. आप आईसीआईसीआई यूपीआई नाऊ लेटर एक्टिवेट करने के बाद 45 दिन तक बिना Interest के पैसे काम मे ले सकते हैं।
  3. UPI Pay Now Later के द्वारा आप अपने बैंक अकाउंट मे रुपये नहीं होने पर भी खरीददारी करने के बाद Merchant को ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे।

UPI Pay Later Activate Kaise Kare से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

UPI Pay Later Activation Charges कितना लगता हैं ?

आप ICICI UPI Pay Later Activate करना चाहते है तो आपको 500 रुपये + जीएसटी वन टाइम चार्ज लगता हैं।

ICICI UPI Now Later मे Pre-Approved Limit कितनी मिलती है ?

आईसीआईसीआई यूपीआई नाऊ लेटर मे आपको 20,000 से 50,000 रुपये तक क्रेडिट लिमिट मिल जाती है। यह लिमिट आपके Cibil Score के अनुसार कम ज्यादा हो सकती है।

आईसीआईसीआई UPI Pay Later से हम कितना पैसा खर्च कर सकते है ?

ICICI UPI Pay Later मे 3000 रुपये तक खर्च करते है तो आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा। अगर आप 3000 रुपये से अधिक खर्च करते है तो आप 75 रुपये + जीएसटी चार्ज देना होगा।

आपके दोस्तों अभी भी यूपीआई पे लेटर एक्टिवेट करने को लेकर किसी भी तरह भी तरह के कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट करके पुछ सकते है। हम आपके सभी सवाल का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Share Now

Leave a Comment