एटीएम कार्ड बना है या नहीं कैसे पता करें | ATM Card Bana Ya Nahi Kaise Check Kare

आज के समय मे लगभग सभी बैंक अपने ग्राहकों को बैंक अकाउंट के साथ ही एटीएम कार्ड की सुविधा प्रदान करते है। ताकि एटीएम कार्ड के द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाएं जैसे – एटीएम से पैसा निकालना व जमा करवाना, ऑनलाइन शॉपिंग आदि सुविधाओ का फायदा ग्राहकों को मिल सके। अगर आपका किसी भी बैंक मे अकाउंट है और आपने अपने बैंक खाता मे एटीएम कार्ड अप्लाई किया है और आप पता करना चाहते है की आपका डेबिट कार्ड बना है या नहीं तो आज के इस आर्टिकल मे हम आपको ATM Card Bana Ya Nahi Kaise Check Kare के बारे मे विस्तार से बताने वाले है। ताकि आप भी एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद पता कर सके। आपका एटीएम कार्ड अभी तक बना है या नहीं।

ATM Card Bana Hai Ya Nahi Kaise Check Kare

ऑनलाइन कैसे पता करें कि एटीएम बना है कि नहीं ?

Online या फिर Offline अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर एटीएम कार्ड अप्लाई करने के बाद आपके भी दिमाग मे यह सवाल चल रहा है की अभी तक हमारा एटीएम कार्ड बना है या नही।

आप ATM Card Apply करने के बाद आप चेक या फिर पता करना चाहते है की एटीएम कार्ड बना है या नहीं तो आप 3 तरीकों से मालूम कर सकते है। आगे हम आपको तीनों तरीकों के द्वारा विस्तार से बताने वाले है। ताकि आप भी पता कर सके की आपका एटीएम कार्ड बना या नही एटीएम कार्ड बन गया है तो एटीएम कार्ड कहाँ है कब तक एटीएम एटीएम कार्ड मिल जाएगा।

तरीका -1. फोन का Message बॉक्स चेक करें ?

ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भरकर ATM कार्ड Apply करने के बाद जैसे ही हमारा एटीएम कार्ड बनकर रवाना यानि Dispatched हो जाता है तो हमारे बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड / लिंक मोबाईल नंबर पर हमारे को एक मैसेज प्राप्त होता है। जिसमे हमारे को एक Speed Post Tracking Number मिल जाता है। जिसके द्वारा आप India Post की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाने के बाद स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग नंबर के द्वारा आप एटीएम कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं।

atm card bna ya nahi kaise pata kare
  • ऊपर दिखाए अनुसार मैसेज प्राप्त होने के बाद एटीएम कार्ड ट्रैकिंग स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको India Post की ऑफिसियल साइट पर जाने के बाद आपको Track N Trace के नीचे ही आपको Consignment को सिलेक्ट करना है।
  • Enter Consignment Number मे अपने स्पीड पोस्ट नंबर को टाइप करे और केप्चा को सॉल्व करे और Track Now पर क्लिक करे।
atm card kha per hai atm card tracking kaise kare
  • जैसे ही आप स्पीड पोस्ट नंबर को टाइप करने के बाद Track Now के बटन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एटीएम कार्ड ट्रैकिंग स्टेटस आ जाएगा।
debit card bna ya nhi kaise check kare
  • यहाँ से आप पता कर पाएंगे, आपका एटीएम कार्ड कब रवाना (Booked) हुआ है। और कब तक आपका एटीएम कार्ड आपको Delivered हो जाएगा।

तरीका-2. अपने बैंक ब्रांच मे जाकर संपर्क करें

आपने ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भरकर एटीएम कार्ड अप्लाई किया है। एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद 5 से 10 दिन बाद भी आपको एटीएम कार्ड नहीं मिला है तो आप अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर भी पता कर सकते है।

आपके बैंक अकाउंट नंबर पर एटीएम कार्ड Issue हुआ है या नहीं। बैंक कर्मी आपको एटीएम कार्ड जारी होने की जानकारी आपको दे देंगे।

तरीका -3. बैंक हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें

एटीएम कार्ड अप्लाई करने के बाद अगर आपको एटीएम कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है और न ही आपको न ही ATM Card Dispatched मैसेज प्राप्त हुआ है तो आप अपने सम्बन्धित बैंक के कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी आप मालूम कर सकते है। आपने जो अपने अकाउंट मे एटीएम कार्ड अप्लाई किया है वो हुआ है या नहीं। इसके साथ ही आप एटीएम कार्ड से सम्बन्धित अधिक जानकारी भी ले सकते हैं।

इस तरह से आप एटीएम कार्ड अप्लाई करने के बाद मालूम कर सकते है। आपका एटीएम कार्ड बना या नहीं चेक कर सकते हैं।

ATM Card Bana Ya Nahi Kaise Check Kare को लेकर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

मोबाईल से एटीएम कार्ड बना या नहीं कैसे चेक करें ?

एटीएम कार्ड बना या नहीं चेक जैसे ही आपको बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड नंबर पर ATM Card Dispatched Message प्राप्त हो जाता है। उसके बाद आप इंडिया पोस्ट की साइट पर जान के बाद स्पीड पोस्ट नंबर के द्वारा एटीएम कार्ड को ट्रैकिंग कर सकते है।

अपना एटीएम कार्ड ऑनलाइन कैसे देखें ?

आप अपना एटीएम कार्ड ऑनलाइन अपने बैंक की ऑफिसियल साइट पर जाने के बाद Net Banking मे लॉगिन करके Cards के सेक्शन मे एटीएम कार्ड को सिलेक्ट करके एटीएम कार्ड को देख सकते हैं।

एटीएम कार्ड कितने दिन मे आता हैं ?

एटीएम कार्ड अप्लाई करने के 5 से 7 कार्यदिवस मे आपको आपके एड्रैस पर एटीएम कार्ड मिल जाता है।

हमने आपको इस आर्टिकल मे बहुत ही आसान तरीके से बताया है की आप एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद किस तरह से मालूम कर सकते है आपका डेबिट कार्ड / एटीएम कार्ड बना या नहीं कैसे देखे के बारे मे। अगर आपके अभी भी कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते है। हम आपके ATM Card Bana Ya Nahi Kaise Check Kare को लेकर पूछे जाने वाले सभी सवालों का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे। इस जानकारी को अंत तक पढ़ने के लिए आपका हार्दिक आभार ईश्वर आपका दिन शुभ करें।

Share Now

Leave a Comment