एटीएम कार्ड का फॉर्म कैसे भरे | ATM Form Kaise Bhare

अगर आपका किसी भी बैंक मे बैंक खाता है और आप एक नया एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप ऑनलाइन घर बैठे फोन से या ऑफलाइन अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर एटीएम कार्ड फॉर्म भरकर New ATM Card Apply कर सकते है। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको नया एटीएम कार्ड बनवाने के लिए अपनी बैंक ब्रांच के जाकर ATM Form Kaise Bhare की जानकारी देने वाले है।

ATM Card Application Form Fill Up 2024

सभी बैंक के एटीएम कार्ड (Debit Card) आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म अलग-अलग होते है। लेकिन सभी बैंक के एटीएम कार्ड फॉर्म मे आपको अपनी Personal Details, Account Details, Address आदि की जानकारी भरनी होती है। आगे हम आपको लगभग सभी बैंक के एटीएम कार्ड फॉर्म भरने का तरीका बताने जा रहे है। आपका बैंक अकाउंट जिस भी बैंक मे है आप आसानी से उस बैंक के एटीएम कार्ड फॉर्म को भर पाएंगे।

SBI ATM Card Form kaise Bhare

आपने अपना बैंक खाता SBI बैंक मे ओपन करा रखा है और एसबीआई बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करना चाहते है तो आप Online और ऑफलाइन दो तरीकों से एसबीआई डेबिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। आप अपनी बैंक ब्रांच मे जाकर ऑफलाइन एटीएम कार्ड फॉर्म भरकर एटीएम कार्ड अप्लाई करना चाहते है तो आप इस तरह से एसबीआई एटीएम कार्ड फॉर्म भर सकते है।

SBI ATM Form Kaise Bhare
  • एसबीआई एटीएम कार्ड फॉर्म मे सबसे पहले आपको बड़े अक्षरों मे (Capital Letters) मे अपना Name लिखना हैं।
  • अपना जेंडर Male या Female मे से सिलेक्ट करें।
  • Address for Correspondence मे अपना पूरा एड्रैस जैसे सिटी, स्टेट, मोबाईल नंबर, पिन कोड, ईमेल आईडी को लिखें।
  • अपने Account Type को सिलेक्ट करे और अपनी Bank Branch का नाम लिखें। जिस एसबीआई बैंक की ब्रांच मे आपका अकाउंट ओपन हो रखा हैं।
  • अपनी बैंक खाता संख्या (Account Number) को लिखें।
  • सबसे लास्ट मे अपने हस्ताक्षर कर दे। इसके बाद आपका एसबीआई एटीएम कार्ड फॉर्म भरकर तैयार हो जाएगा।
  • आप इस एटीएम कार्ड फॉर्म अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड की फोटो कॉपी के साथ अपनी बैंक ब्रांच मे जमा करवा दे।

बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड फॉर्म कैसे भरें ?

bob यानि बैंक ऑफ बड़ौदा मे अगर आपका सेविंग या करंट अकाउंट है और Bank Of Baroda ATM Card Form भरना चाहते है तो आप नीचे बताए अनुसार bob एटीएम कार्ड फॉर्म भरें –

Bank Of Baroda ATM Card Form
  • बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम (डेबिट कार्ड) फॉर्म भरने के लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच से एटीएम फॉर्म प्राप्त करने के बाद Account Type मे आपको अगर आपका बचत खाता है तो Saving Account भरे चालू खाता है तो Current Account को भरे।
  • अपनी Bank Branch का नाम लिखें।
  • अपना पूरा Name लिखें। जो बैंक अकाउंट मे हैं।
  • अपनी Date Of Birth (जन्म दिनाँक) भरे और Gender को सिलेक्ट करें।
  • Name on required on card मे जो आप अपना नाम एटीएम कार्ड पर छपवाना चाहते हैं। उसे लिखना हैं।
  • Residential या Office Address भरे जैसे अपना एड्रैस, सिटी का नाम, पिन कोड आदि।
  • बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड अपने मोबाईल नंबर और ईमेल आदि को भरे।
  • अपने हस्ताक्षर (Signature) करने के बाद दिनाँक और ब्रांच कोड को भरे।

अब आपका बैंक ऑफ इंडिया का नया एटीएम कार्ड का फॉर्म भरकर तैयार है। अब इस फॉर्म के साथ अपने KYC डॉक्युमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड की फोटोकॉपी अटैच करने के बाद बैंक ब्रांच मे जमा करवा दे। इसके बाद आपका एटीएम कार्ड 8 से 10 कार्यदिवस मे आपके एड्रैस पर बैंक के द्वारा भेज दिया जाएगा।

पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड का फॉर्म कैसे भरते हैं ?

पीएनबी यानि पंजाब नेशनल बैंक मे आपका अकाउंट है और आप अपने बैंक अकाउंट पर एटीएम कार्ड जारी कराना चाहते है तो PNB ATM Form Kaise Bhare की जानकारी आपको नीचे दी गई। आप नीचे बताएं अनुसार पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड / डेबिट कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म भर पाएंगे।

  • पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड फॉर्म मे सबसे पहले आपको अपनी एक नवीनतम रंगीन पासपोर्ट फोटो चिपकानी हैं।
  • अपनी PNB बैंक ब्रांच का नाम और फॉर्म भरने की दिनाँक को लिखें।
  • ATM/Debit Card टाइप को सिलेक्ट करना है। आपको Classic, Platinum आदि मे से कौनसा एटीएम कार्ड चाहिए।
  • Name of Account Holder मे (Block Letter) मे खाताधारक का नाम लिखना हैं।
  • Type Of Card मे आपको Personalized पर टिक करे।
  • अपने बैंक अकाउंट मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी को टाइप करें।
  • अपने अकाउंट के टाइप को सिलेक्ट करे और अपनी बैंक खाता संख्या को लिखे दे।
  • Signature of Account Holder मे आपको अपने हस्ताक्षर कर देना है।

पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड फॉर्म भरकर आपका तैयार है। इस फॉर्म के साथ आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि की फोटो कॉपी के साथ अपनी पीएनबी बैंक ब्रांच मे जमा करवा दें।

बैंक ऑफ इंडिया एटीएम कार्ड फॉर्म कैसे भरें ?

आपका बैंक खाता बैंक ऑफ इंडिया मे है और आप Bank Of India ATM Form भरना चाहते है तो आपको नीचे दिखाए अनुसार अपनी बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच से एटीएम फॉर्म प्राप्त कर लेना हैं। इसके बाद आपको इस तरह से इस एटीएम कार्ड फॉर्म को भरना है।

Bank Of India ATM Form Kaise Bhare
  • आपको बैंक ऑफ इंडिया एटीएम कार्ड फॉर्म मे सबसे पहले कार्ड पर उत्कीर्ण की जाने के लिए नाम मे आप अपने एटीएम कार्ड पर जो नाम छपवाना चाहते है वो नाम बड़े अक्षरों मे लिखें।
  • अपनी बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच का नाम लिखें।
  • व्यक्तिगत विवरण (Personal Particulars) मे आपको अपना Name, Date of Birth, डाक पता (Address) मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी लिखना हैं।
  • अपने खाता का विवरण मे शाखा, खाते का प्रकार, खाता संख्या, खाते खोलने की दिनाँक लिखें।
  • अंत मे फॉर्म भरने के दिन की दिनाँक और अपने हस्ताक्षर कर देना हैं।

इस तरह से आप दोस्तों आप आसानी से खुद से बिना किसी की मदद लिए बगैर ही एटीएम कार्ड का फॉर्म भर सकते है। और नया एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ATM Form Kaise Bhare से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

एटीएम कार्ड का फॉर्म कैसे भरा जाता हैं ?

एटीएम कार्ड का फॉर्म भरना बहुत आसान है। आपको एटीएम कार्ड फॉर्म मे अपनी बैंक ब्रांच का नाम, खाताधारक की जानकारी जैसे पूरा नाम, जन्म दिनाँक, मोबाईल नंबर, एड्रैस और अकाउंट टाइप, अकाउंट नंबर और फॉर्म के लास्ट मे हस्ताक्षर करना होता है। इसके बाद आपका एटीएम कार्ड फॉर्म भर जाता हैं।

एटीएम कार्ड बनवाने के लिए कौन-कौनसे डॉक्युमेंट्स लगते हैं ?

ATM बनवाने के लिए ऑफलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए एटीएम कार्ड फॉर्म, अकाउंट की डिटेल्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि की स्वप्रमाणित फोटो कॉपी की जरूरत पड़ती है।

नया एटीएम कार्ड आने मे कितने दिन लगते हैं ?

नया एटीएम कार्ड ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई करने के बाद 7 से 10 दिन मे बाय पोस्ट आपके एड्रैस पर भेज दिया जाता हैं।

आपके दोस्तों न्यू एटीएम कार्ड फॉर्म कैसे भर जाता है को लेकर कोई सवाल है तो आप हमारे को कमेन्ट करके पूछ सकते हैं। आपके ATM Form Kaise Bhare को लेकर पूछे जाने वाले सभी कमेन्ट का हम जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Share Now

Leave a Comment