बिजली का नया खंभा लगवाने के लिए आवेदन-पत्र कैसे लिखें | Bijli Pole Lagwane Ke Liye Application

आप भी एक नया बिजली का कनेक्शन लेना चाहते है या फिर पहले से ही आपके पास बिजली का कनेक्शन है। और आपके घर से बिजली के पोल (खंभा) की दूरी ज्यादा है तो आप नया बिजली का पोल लगवाने के लिए बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखकर नया बिजली का पोल लगवा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल मे हम आपको Bijli Pole Lagwane Ke Liye Application एप्लीकेशन लिखना सिखाने वाले है। आप भी बिजली का पोल लगवाने के लिए इस तरह से बिजली विभाग को आवेदन-पत्र लिख सकते हैं।

Application For New Electric Pole

बिजली का खंभा (पोल) लगवाने की जरूरत कब पड़ती है ?

बिजली का नया खंभा (पोल) लगवाने की जरूरत हमारे को निम्न स्थिति मे पड़ती है –

  1. अगर आप नया बिजली कनेक्शन ले रहे है और आपके घर या दुकान से बिजली का खंभा (पोल) दूर है तो ऐसी स्थिति आपको नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए अपने घर तक बिजली की लाइन लाने के लिए नए पोल लगवाने पड़ते है।
  2. वाहन की टक्कर से बिजली का पोल टूट जाने पर नया बिजली पोल लगवाने के लिए बिजली विभाग से आवेदन करना।
  3. बारिश व तेज आंधी की वजह से कही बार हमारे घर के आस-पास या खेत मे बिजली के पोल टूट जाते है। ऐसी स्थिति मे बिजली करंट जैसे हादसों से बचने के लिए बिजली विभाग से आवेदन करके नया बिजली का पोल लगवाना पड़ता हैं।

नया बिजली का पोल लगाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

आप भी नीचे बताए फॉर्मेट के अनुसार से आसानी से बिजली का खंभा/पोल लगाने के लिए अपने बिजली विभाग कार्यालय मे आसानी से आवेदन-पत्र लिखकर दे सकते है –

सेवा में,

मुख्य अभियंता

(आपके बिजली विभाग का नाम लिखें)

(आपके क्षेत्र का नाम लिखें)

विषय :- बिजली का खंभा टूट जाने पर नया खंभा (पोल) लगवाने के लिए आवेदन-पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम…(अपना नाम लिखें) है और…(गाँव, वार्ड, मोहल्ले का नाम लिखें) निवासी हूँ। मैं आपको यह सूचना देना चाहता हूँ की हमारे वार्ड मे एक बिजली का खंभा टूटा हुआ है और उस पर अभी भी बिजली करंट के तार लगे हुए है। यह खंभा काभी भी टूट कर नीचे गिर सकता हैं। इससे बड़ी अनहोनी हो सकती है।

अत: आपसे निवेदन है कि आप जल्द से जल्द इस टूटे हुए खंभे की जगह नया खंभा लगवाने की कृपा करें। जिसके लिए हम सभी वार्डवासी आपके आभारी रहेंगे।

सधन्यवाद !

हस्ताक्षर

आवेदक अपना नाम लिखें –

पता –

दिनाँक – मोबाईल नंबर लिखें –

आप इस तरह से अपने आस-पास बिजली का खंभा/पोल बारिश, तेज आंधी, या वाहन की टक्कर आदि से टूट जाने पर आप अपने बिजली-विभाग से एक आवेदन-पत्र लिखकर टूटे हुए पोल की जगह नया पोल लगवा सकते हैं।

Naya Bijli Pole Lagane Ka Application Kaise Likhe

सेवा में,

प्रबंधक महोदय,

(विधुत विभाग का नाम लिखें)

(शहर का नाम लिखें)

विषय :- बिजली का नया पोल लगाने के लिए आवेदन-पत्र

महोदय,

मेरा नाम____(अपना नाम लिखें) हैं मे___(वार्ड नंबर, गली का नाम लिखें) का निवासी हूँ। मैंने गली नंबर 2 मे अपना नया मकान बनाया हैं जिसमे मुझे नया बिजली कनेक्शन की जरूरत हैं। लेकिन मेरे मकान से बिजली का खंभा(पोल) दूर है। इस कारण नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए मेरे मकान तक बिजली लाइन लाने के लिए 2 खंभों की जरूरत हैं।

अत: आपसे निवेदन है की आप 2 नये बिजली के खंभे(पोल) लगवाने की कृपा करें। ताकि मे जल्द से जल्द नया बिजली का कनेक्शन ले सकूँ।

सधन्यवाद !

अपना नाम लिखें

दिनाँक – हस्ताक्षर करें –

अपना पूरा पता लिखें –

मोबाईल नंबर लिखें –

इस तरह से आप इस फॉर्मेट को देखकर बिजली का नया पोल लगवाने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं।

Bijli Pole Lagwane Ke Liye Application से सम्बन्धित सवाल (FAQ)

बिजली विभाग को शिकायत पत्र कैसे लिखें ?

बिजली विभाग को शिकायत पत्र लिखना बहुत आसान काम है। आप जिस कार्य के लिए बिजली विभाग को शिकायत पत्र लिखना चाहते है। उसे विस्तार पूर्वक लिखें और अपने बिजली विभाग मे आवेदन-पत्र लिखकर दे देना हैं।

बिजली का पोल हटाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

अपनी निजी भूमि से बिजली का पोल हटवाने के लिए आप अपने बिजली विभाग को आवेदन-पत्र लिख सकते हैं। आपको शिकायत-पत्र मे बिजली पोल से होने वाली परेशानी का वर्णन जरूर करें।

आपको अगर हमारी Bijli Pole Lagwane Ke Liye Application कैसे लिखें की जानकारी पसंद आई हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपके अभी भी कोई सवाल है तो आप हमारी टीम को कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करके पुछ सकते है। हमारी टीम आपके सभी सवालों का जल्द ही जवाब देने का प्रयास करेंगी।

Share Now

Leave a Comment